Advertisement

साइंस न्यूज़

इंग्लैंड में फूटा Snow Bomb... एक रात में बदला मौसम, Photos में देखिए ठंडी का कहर

आजतक साइंस डेस्क
  • लंदन,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 1/7

इंग्लैंड में एक ही रात में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोग कांपने लगे. सड़कों, घरों, बिजली के खंभों हर कहीं बर्फ ही बर्फ गिरी दिख रही है. तापमान गिर कर माइनस 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. (फोटोः एएफपी)

  • 2/7

सर्दी में अचानक आए मौसमी बदलाव को तकनीकी भाषा में Snow Bomb कहते हैं. यानी बर्फ का बम फूटना. एकदम से तापमान गिर जाता है. ठंडी हवाएं चलती हैं. लगातार बर्फबारी होती रहती है. (फोटोः एपी)

  • 3/7

लाखों ब्रिटिश लोग अचानक हुए इस मौसमी बदलाव से परेशान हो गए. दक्षिणी इंग्लैंड और साउथ वेल्स में स्थिति ज्यादा खराब है. लंदन और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में भी भयानक बर्फबारी देखनें को मिली है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/7

मौसम विभाग ने यलो वेदर अलर्ट जारी किया है. साथ ही ये भी कहा है कि 12 जनवरी तक उत्तर-पूर्वी इलाके, यॉर्कशायर, लंदन और इंग्लैंड के पूर्वी इलाकों में भयानक बर्फबारी होने की आशंका है. इंग्लैंड के बाकी हिस्सों में भी अलर्ट जारी किया गया है. (फोटोः एपी)

  • 5/7

अगले 24 घंटों में साउथ वेल्स, मिडलैंड्स, लंदन और ईस्ट एंजलिया में बहुत से बहुत अधिक बर्फबारी होने की आशंका है. तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. ऐसे मौसम में सड़कों पर फिसलन बढ़ने की आशंका है. लोगों को सुरक्षित और घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. (फोटोः एएफपी)

  • 6/7

लोगों को कहा गया है कि खासतौर से रात में गाड़ियां लेकर बाहर न निकले, बर्फ की वजह से पैदा हुई फिसलन और कम विजिबिलिटी से हादसों की आशंका है. कंब्रिया के शैप में तापमान गिरकर माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 7/7

अधिकतम तापमान ही 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. रविवार और सोमवार को तापमान ज्यादातर इलाकों में जीरो डिग्री या उसके आसपास ही रहा है. अगले कुछ घंटों में इंग्लैंड में एक से तीन सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की आशंका है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement