Advertisement

साइंस न्यूज़

तूफान यागी का कहर, वियतनाम में वायनाड जैसा हादसा... पहाड़ से लुढ़कती आई मौत

आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/8

वियतनाम में सुपर ताइफून यागी ने लाओ कई प्रांत के लांग नुक इलाके में भारी तबाही मचाई. यहां पर भारी बारिश के बाद केरल के वायनाड जैसा हादसा हुआ. पहाड़ों से भूस्खलन हुआ. जिसमें 22 लोग मारे गए. 73 लापता है. माना जा रहा है कि कुल 95 लोग खत्म हो चुके हैं. वियतनाम में यह इस साल का सबसे गंभीर हादसा और भूस्खलन था. (फोटोः AFP)

  • 2/8

यहां पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नमी बढ़ी. मिट्टी गीली हुई. जिससे पहाड़ों के ऊपर से छोटा भूस्खलन हुआ. जो नीचे आते-आते बहुत बड़े रूप में बदल गया. इसके साथ कीचड़, मिट्टी और पेड़-पत्थर भी आए. (फोटोः AFP)

  • 3/8

लांग नुक गांव बेहद सुदूर इलाके में हैं. यहां पर रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दो दिन लग गए. इसकी वजह से ज्यादा लोगों को बचाया नहीं जा सका. (फोटोः AFP)

Advertisement
  • 4/8

इस घटना के दो वीडियो तो बेहद ही खतरनाक हैं. पहले वीडियो में आप देख सकते हैं... कि ऊपर से पहाड़ गिर रहा है और मलबा नीचे तक आ रहा है...

  • 5/8

दूसरा वीडियो भी है... जिसमें ऊपर से पहाड़ गिर रहा है और नीचे लोग भाग रहे हैं... उसे यहां लगे ट्वीट में देखिए... 

  • 6/8

वियतनाम में हर साल छोटे-छोटे कई भूस्खलन होते हैं. लेकिन इनकी कोई सही रिपोर्ट नहीं बन पाती. क्योंकि ज्यादातर इलाके सुदूर हैं. हालांकि ताइपून यागी ने यहां पर कहर बरपाया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सामने आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/8

यागी की वजह से आई अलग-अलग तरह की प्राकृतिक आपदाओं में वियतनाम के 125 लोग अब तक लापता है. हनोई में तो रेड रिवर में पानी कम हुआ है लेकिन बाकी जगहों पर कहर बरपा हुआ है. 
 

  • 8/8

दक्षिण-पूर्व एशिया में इस साल आया यह अब तक का सबसे खतरनाक तूफान था. इसके आने से बारिश के साथ हवाएं 150 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं. 

Advertisement
Advertisement