Advertisement

साइंस न्यूज़

अगर पृथ्वी को खींच ले ब्लैक होल तो... क्या सबकुछ नूडल बन जाएगा?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 1/8

ब्लैक होल्स हमेशा से हैरान करने वाला विषय रहा है. इसके बारे में सबसे भयानक बात ये है कि इसमें जो भी चीज जाती है, उसका पता नहीं चलता. वो कहां गई. वापस आएगी या नहीं. अगर पृथ्वी ब्लैक होल में चली जाए तो क्या होगा? या ब्लैक होल ही इसे खींच लें. तो इसका इंसानों पर क्या असर होगा. 

  • 2/8

ब्लैक होल की तीन खासियत होती है. पहला उसका वजन, दूसरा घुमाव और तीसरा इलेक्ट्रॉनिक चार्ज. अभी तक वैज्ञानिकों ने सिर्फ इसी के सहारे ही ब्लैक होल्स का पता लगाया है. जो भी चीज ब्लैक होल के अंदर फेंकी जाती है, वो उसके वजन, घुमाव और इलेक्ट्रॉनिक चार्ज की वजह से खत्म हो जाती है. उसका अंश तक नहीं मिलता. 

  • 3/8

यानी साफ बात है कि ब्लैक होल अगर धरती को खींचता है. या पृथ्वी उसमें गिर जाती है तो भयानक गुरुत्वाकर्षण शक्ति का सामाना करेगी. ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक चार्ज का सामना करेगी. इनसे आसपास की चीजों को नुकसान पहुंचता है. अगर धरती ब्लैक होल के बेहद नजदीक पहुंच जाए तो वह सेब के आकार से मैगी या नूडल्स के आकार में बदल जाएगी.

Advertisement
  • 4/8

इंसान ब्लैक होल की तरफ होगा. तो उसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण महसूस होगा. लेकिन पृथ्वी का नहीं. ब्लैक होल का. आपका पैर आपके सिर की तरफ खिचेंगा. शरीर के अंगों की दिशा बदलने लगेगी. आकार बदलने लगेगा. आमतौर पर पूरा शरीर खिंचने लगेगा. जैसे पृथ्वी खिंचकर नूडल्स बन जाती. ये ब्लैक होल के सेंटर में टकराने से पहले का सीन है. 

  • 5/8

ये ताकतें कितनी देर तक आपको परेशान करेंगी, ये ब्लैक होल के वजन पर डिपेंड करता है. छोटा ब्लैक होल है तो नुकसान होने में समय लगेगा. सुपरमैसिव यानी महाविशालकाय ब्लैक होल है तो सेकेंड्स में सब खत्म. तेजी से इंसान और धरती नूडल्स बनेगी. इसके बाद वह ब्लैक होल के केंद्र में जाकर समा जाएगी. कहां जाएगी. ये किसी को नहीं पता.

  • 6/8

अभी हम अपनी आकाशगंगा के एक किनारे पर रह रहे हैं. आकाशगंगा के बीच में एक बड़ा ब्लैक होल मिला है. अगर हम उसमें जाते हैं तो हम अपनी आकाशगंगा के सेंटर में जाकर रहेंगे. लेकिन जिंदा रहे तो. क्योंकि जब तक धरती ब्लैक होल में समा नहीं जाएगी, तब इसके ऊपर बहुत ज्यादा गुरुत्वाकर्षण शक्ति महसूस होगी. 

Advertisement
  • 7/8

इसे ऐसे समझिए... मान लीजिए ब्लैक होल का मुंह अमेरिका की तरफ है. तो हम हुए अमेरिका के ठीक पीछे. लेकिन ब्लैक होल की गुरुत्वाकर्षण शक्ति इतनी ज्यादा होती है कि हम सब धरती पर लेटे मिलेंगे. हिल भी नहीं पाएंगे. न चल पाएंगे. हो सकता है कि ऐसा कुछ ही सेकेंड्स के लिए हो या कुछ मिनटों के लिए पर होगा जरूरत. उसके बाद पृथ्वी बनने लगेगी नूडल. नूडल की तरह पतली और लंबी होते हुए ब्लैक होल के केंद्र में समाती चली जाएगी. 

  • 8/8

धरती और उसके ऊपर मौजूद जीव-जंतुओं के साथ भी यही होगा. इसके बाद सब लापता. कौन कहां जाएगा? किसी को पता ही नहीं चलेगा. पता चलेगा भी कहां से... जब कोई रहेगा ही नहीं. एक तो रेडिएशन मार डालेगा. फिर गुरुत्वाकर्षण शक्ति. ब्लैक होल का तेज घुमाव चक्कर दिलाएगा. तेज रोशनी. क्योंकि ब्लैक होल हमेशा ब्लैक नहीं होते. उनमें तेज रोशनी भी हो सकती है. इतनी रोशनी और रेडिएशन में आप फ्राई हो जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement