एथेंस (Athens) के बाहरी इलाके में जंगल में लगी आग (Wildfire) शनिवार को काबू से बाहर हो गई. बढ़ती आग ने घरों और कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. (Photo: AP)
जंगल की आग, तेज हवाओं की वजह से तेजी से माउंट हाइमेटस (Mount Hymettus) की ढलानों में फैल गई. इससे ग्रीस की राजधानी भी प्रभावित हुई. दक्षिणी इलाकों को धुएं के घने बादलों ने ढक लिया. (Photo: AP)
एहतियात के तौर पर, नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने एथेंस से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर वौला (Voula) और ग्लाइफाडा (Glyfada) इलाकों के कुछ हिस्सों को खाली करा लिया है. हालांकि आग से, दो घर तो बुरी तरह से जल गए हैं. वाहनों को भी आग से काफी नुक्सान हुआ है. (Photo: AP)
दमकल विभाग के प्रवक्ता यियानिस अर्टोपियोस (Yiannis Artopios) का कहना है कि तेज उत्तरी हवाओं की वजह से आग तेजी से फैली और शहर तक पहुंच गई. नागरिकों से सावधानी से रहने की सलाह दी जा रही है. (Photo: AP)
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विमानों और 4 हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ, 130 से ज्यादा फायरफाइटर्स (Fire Fighters) ने अपनी सेवाएं दीं. आग से निपटने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. (Photo: Reuters)
पिछले 30 सालों में देश की सबसे भीषण गर्मी के बीच, ग्रीस के अलग-अलग हिस्सों में जंगल की आग ने करीब 3 लाख एकड़ जंगल और झाड़ियों को झुलसा दिया है. (Photo: AP)
देश में 2018 में भी भीषण आग लगी थी, जो एथेंस के पास समुद्र के पास माटी शहर में फैल गई थी. इस आग से कुछ ही घंटों में 102 लोग मारे गए थे. (Photo:Reuters)