Advertisement

साइंस न्यूज़

एम्स्टर्डम में लगा दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज, इंसान नहीं रोबोट ने बनाया!

aajtak.in
  • एम्स्टर्डम,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/8

दुनिया का पहला थ्रीडी प्रिंटेड ब्रिज नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में लगाया गया है. इसे बनाने में 4500 किलोग्राम स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है. लेकिन इसमें किसी इंसान ने मेहनत नहीं की है. इस थ्रीडी-प्रिंटेड स्टील ब्रिज को बनाया है एक रोबोट ने. उसी ने इसकी डिजाइन बनाई, जोड़ा, काटा और फिर परत-दर-परत इसे लगाकर पूरा किया. (फोटोः एपी)

  • 2/8

इस 12 मीटर लंबे ब्रिज का नाम है MX3D ब्रिज. इसकी डिजाइनिंग से लेकर प्रिंटिंग तक में करीब 6 महीने का समय लगा है. इसे बनाने में चार व्यावसायिक रोबोट्स की मदद ली गई थी. इसे नहर में नाव के जरिए लाया गया. उसके बाद क्रेन से उठाकर नहर के दोनों तरफ रखा गया. इसके बाद राजमिस्त्री ने इसे जोड़कर फिट कर दिया. (फोटोः एपी)

  • 3/8

MX3D ब्रिज मध्य एम्स्टर्डम के ऑडेजिड्स अश्चेरबर्गवाल नहर के ऊपर पिछले हफ्ते ही लगाया गया था. लेकिन 18 जुलाई को इसे पैदल यात्रियों और साइकिलिंग करने वालों के लिए खोल दिया गया. जब यह ब्रिज बनकर पूरा हुआ तो इसमें दर्जनों सेंसर्स लगाए गए थे. ताकि इसके सेहत की जांच की जा सके. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 4/8

अब आप सोच रहे होंगे की ब्रिज की सेहत कैसी होती है. यानी यह ब्रिज कितना दाग बर्दाश्त कर सकता है. कितना मूवमेंट झेल सकता है. कितना कंपन संभाल सकता है या फिर कितना तापमान. साथ ही अगर ज्यादा लोग निकलते हैं तो क्या ये मजबूती से टिका रह पाएगा. क्या मौसम बदलने पर इस पर कोई असर होगा. ये सब जांचने के बाद ही इसे नहर के ऊपर लगाया गया है. अगले ब्रिज के लिए ये सारे डेटा कंप्यूटर में फीड कर दिए गए हैं. (फोटोः एपी)

  • 5/8

इंजीनियर्स MX3D ब्रिज के जरिए भविष्य के अन्य थ्रीडी प्रिंटेड ब्रिजों के लिए अध्ययन करेंगे. नए धातुओं से ब्रिज का निर्माण करेंगे. लगातार सेंसर्स के जरिए इसमें होने वाले बदलावों की जांच करते रहेंगे, ताकि भविष्य में थ्रीडी प्रिंटेड ब्रिजों में जरूर बदलाव करके उन्हें सही जगह पर लगाया जा सके. भविष्य में थ्रीडी-प्रिंटेड स्टील ब्रिजों का उपयोग बड़े आकार के लिए भी किया जा सकता है. (फोटोः एपी)

  • 6/8

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के मार्क गिरोलामी ने लंदन स्थित एलन ट्यूरिंग इंस्टीट्यूट में इस ब्रिज का डिजिटल मॉडल बनाया था. मार्क ने कहा कि अक्सर इंजीनियर्स ब्रिज बनाते समय उसके नष्ट होने की आशंकाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं या कम देते हैं. हमने इसी बात पर जोर दिया कि कोई ब्रिज कितने समय में कितना नष्ट हो सकता है. या टूट सकता है. या उसमें कोई खराबी आ सकती है. इसलिए हमने फिलहाल इसमें सेंसर्स लगाए हैं, ताकि ब्रिज की सही दशा और दिशा समझ सकें. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 7/8

मार्क गिरोलामी कहते हैं कि थ्रीडी-प्रिंटेड स्टील की ताकत बहुत ज्यादा है. यह निर्भर करता है कि उसकी प्रिंटिंग कैसे करते हैं. यह किसी भी सामान्य उत्पादन वाले स्टील से ज्यादा मजबूत है. इस ब्रिज पर कहां ज्यादा मजबूती की जरूरत है, उसे कंप्यूटर में सिमुलेट करके बनाया गया है. (फोटोः गेटी)

  • 8/8

एम्स्टर्डम नीदरलैंड्स की राजधानी है. यहां पर 8.72 लाख लोग रहते हैं. इस शहर को अपनी नहरों और जलीय यातायात व्यवस्था के लिए वेनिस ऑफ नॉर्थ (Venice of North) भी कहा जाता है. यहां की नहरों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है. (फोटोः गेटी)
 

Advertisement
Advertisement