Advertisement

10 kg Kidney Tumor Removed: विदेशी मरीज को लौटाई जिंदगी, सबसे बड़े किडनी ट्यूमर को निकालने का दावा!

किसी की किडनी में अगर 10 किलोग्राम का ट्यूमर हो तो उसकी क्या हालत होगी. सोचा है कभी आपने. अगर वह मरीज HIV पॉजिटिव हो तो स्थितियां और भी गंभीर हो जाती है. लेकिन दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने यह किडनी ट्यूमर निकाल कर कमाल कर दिया है. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

दिल्ली के शालीमार बाग स्थित एक निजी अस्पताल में निकाला गया 10 किलोग्राम वजनी किडनी ट्यूमर. -16:9 दिल्ली के शालीमार बाग स्थित एक निजी अस्पताल में निकाला गया 10 किलोग्राम वजनी किडनी ट्यूमर. -16:9
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • HIV पॉजिटिव मरीज केन्या से भारत आया था
  • पूरे पेट में फैल चुका था लैपटॉप के आकार का ट्यूमर
  • 2017 में भी 7.4 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया था

एचआईवी (HIV) पॉजिटिव एक 59 वर्षीय इंसान अपने पेट के निचले हिस्से में दर्द से काफी परेशान था. वहां पर सूजन भी थी. यह मरीज केन्या (Kenya) से इलाज करने भारत आया था. जब एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो हैरान रह गए. उसकी किडनी में 10 किलोग्राम का ट्यूमर था. डॉक्टरों ने किडनी को निकाल कर मरीज को दुरुस्त कर दिया. दावा किया जा रहा है कि यह देश में अब तक निकाला गया सबसे बड़ा किडनी ट्यूमर है. 

Advertisement

डॉक्टरों ने इस सर्जरी में साढ़े आठ घंटे से ज्यादा समय लिया है. डॉक्टरों ने बताया कि यह ट्यूमर 40 सेंटीमीटर लंबा और 30 सेंटीमीटर चौड़ा था. डॉक्टरों ने कहा कि इस ट्यूमर का आकार एक सामान्य लैपटॉप के बराबर था. इसने मरीज के पेट का पूरा हिस्सा कवर कर लिया था. दिक्कत की बात ये थी कि मरीज HIV पॉजिटिव था. इसलिए सर्जरी के दौरान काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा था. 

यह सर्जरी दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में की गई. इस सर्जरी को परफॉर्म करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर हैं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चित पंडित और एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. विनीत गोयल हैं. इन्होंने ही विदेशी मेहमान मरीज की ओपन एबडॉमिनल सर्जरी की है. ऐसा माना जा रहा है कि यह दुनिया के गिने-चुने बड़े ट्यूमर मामलों में से एक है. 

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इससे पहले दिल्ली के ही सर गंगा राम अस्पताल में साल 2017 में 7.4 किलोग्राम का किडनी ट्यूमर निकाला गया था. जो उस समय सबसे बड़ा माना जा रहा था. लेकिन अब 10 किलोग्राम के ट्यूमर ने पिछले ट्यूमर के रिकॉर्ड को खत्म कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement