Advertisement

Electrifying: 50 मिनट में 100 बिजलियों के गिरने का ऐसा नजारा आपने नहीं देखा होगा.... तुर्की का Video

तुर्की में तूफान आया. 50 मिनट तक लगातार बिजली गिरती रही. एक फोटोग्राफर ने इस घटना की टाइम लैप्स तस्वीर ली. जिसमें करीब 100 गिरती हुई बिजलियों की एकसाथ तस्वीर है. ये तस्वीर आपको डराएगी भी. हैरान भी करेगी. क्योंकि ऐसा प्राकृतिक नजारा बेहद कम देखने को मिलता है.

तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 की मध्य रात्रि लगातार 50 मिनट तक बिजली गिरती रही. (फोटोः उगर किजिलर) तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 की मध्य रात्रि लगातार 50 मिनट तक बिजली गिरती रही. (फोटोः उगर किजिलर)
aajtak.in
  • इस्तांबुल,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 को मौसम खराब हुआ. 50 मिनट तक लगातार बिजली गिरती रही. यानी हर 30 सेकेंड में एक. ऐसा अद्भुत, हैरान करने वाला और डराने वाला नजारा कभी-कभार ही दिखने को मिलता है. एस्ट्रोफोटोग्राफर उगर इकिजलर ने इस शानदार नजारे को कैमरे में कैद किया. उन्होंने इस लंबी घटना का टाइम लैप्स बना लिया. फिर उनकी एक तस्वीर जारी की. 

Advertisement

उगर ने अपने कैमरे को अपने घर की छत पर लगाया था. टाइम लैप्स मोड पर सेट करके चले गए थे. 16 जून 2023 की मध्य रात्रि को लगातार 50 मिनट तक बिजली गिरती रही. उगर कहते हैं कि मैंने हर गिरती हुई बिजली को देखा. हर बिजली खूबसूरत थी. जब हर एक तस्वीर को मैंने एक फ्रेम में डाला तो मेरी रूह कांप गई. डर गया था. ऐसा खतरनाक नजारा मैंने खुद कभी नहीं देखा था. 

यहां पर देखिए इस घटना का शानदार Video

इस तस्वीर में तीन तरह की कड़कती और गिरती हुई बिजलियां दिख रही हैं. पहली वो जो बादलों से बादलों के बीच हैं. यानी शुरू होकर वहीं खत्म हो गईं. दूसरी वो जो बादलों से जमीन पर आती है. यानी बादलों से पैदा होकर जमीन पर गिरती हैं. तीसरी वो जो बादलों से शुरू होकर पानी में गिरती दिखाई पड़ीं. 

Advertisement

हर साल पूरी दुनिया में करीब 140 करोड़ बार बिजली गिरती है. यानी हर दिन करीब 30 लाख बार. हर कड़कती और गिरती हुई बिजली के अंदरद 10 करोड़ से 100 करोड़ वोल्ट तक का वोल्टेज होता है. इतने वोल्टेज से आसपास की हवा का तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस से 22 हजार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 

इस नई तस्वीर में आसमान से गिरती हुई बिजलियों की गजब की लयबद्धता दिख रही है. साल 2022 की एक स्टडी के मुताबिक इस तरह से बिजली जमीन पर तब गिरती है, जब उसे बादलों से जमीन के बीच बेहद तेज कंडक्टिव ऑक्सीजन पार्टिकल्स मिलते हैं. जो बिजली को खींचकर नीचे लाने में मदद करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement