Advertisement

येरूसलम में 2500 साल पुराने टॉयलेट की खोज, पेट खराब करने वाला प्राचीन पैरासाइट भी मिला

येरूसलम में दो टॉयलेट मिले हैं. ये करीब 2500 साल पुराने हैं. इनमें प्राचीन मल भी मिला है. जिसमें पेचिस के पैरासाइट भी हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि ये अब तक मिले पेचिस यानी डिसेंट्री के सबसे प्राचीन पैरासाइट हैं. अब इनसे उस समय की बीमारियों और खान-पान का पता चल सकेगा.

ये है येरूसलम में मिला 2500 साल पुराना टॉयलेट. (फोटोः एफ यागकोवाकोव) ये है येरूसलम में मिला 2500 साल पुराना टॉयलेट. (फोटोः एफ यागकोवाकोव)
aajtak.in
  • येरूसलम,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

येरूसलम (Jerusalam) में पुरातत्वविदों को खनन के दौरान दो प्राचीन टॉयलेट्स मिले हैं. ये 2500 साल पुराने हैं. इनके अंदर मिले प्राचीन मल में पैरासाइट भी मिले हैं. जिनकी जांच करने के बाद पता चला ये पैरासाइट ट्रैवलर डायरिया (Traveler's Diarrhea) नाम की बीमारी पैदा करते थे. यह एक प्रकार का पेचिस यानी डिसेंट्री है. 

जो सूक्ष्म पैरासाइट मिला है, वह एक प्रोटोजोअन है. नाम है जियार्डिया ड्युओडेनालिस. इसकी वजह से आंतों में संक्रमण और पेचिस जैसी बीमारियां होती हैं. यह गंभीर खूनी डायरिया पैदा करता है. जिसमें भयानक पेट दर्द होता है. बुखार भी आता है. इसके बारे में 26 मई 2023 को ही पैरासीटोलॉजी जर्नल में एक स्टडी प्रकाशित हुई है. 

Advertisement

स्टडी में दावा किया गया है कि यह पैरासाइट 2500 साल पुराना है. इंसानों में प्रोटोजोअन के संक्रमण का इतना पुराना केस पहली बार मिला है. यह पैरासाइट जिस टॉयलेट में मिला है, वह पत्थर से बनाया गया था. सीट पर एक गोलाकार छेद था. ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे टॉयलेट्स छठी सदी ईसा पूर्व में रईसों के घर में बनाए जाते थे. 

ये भी पढ़ेंः 2700 साल पुराना लग्जरी टॉयलेट मिला

प्राचीन मल सूख कर पत्थर की तरह सख्त हो गया

इन पत्थरों की सतह हल्की धंसी हुई होती थी. ताकि मल-मूत्र का बहाव केंद्र की तरफ रहे. केंद्र की तरफ एक गोल गड्ढा बनाया जाता था. जिसके नीचे सेसपिट होता था. जिसे समय-समय पर साफ किया जाता रहा होगा. ये टॉयलेट्स अब भी अपनी जगह से हिले नहीं हैं. इसलिए वैज्ञानिकों को लगता है कि इन स्थानों से प्राचीन पैरासाइट खोज सकते हैं. क्योंकि इन स्थानों पर जमा मल अब पत्थर की तरह सख्त हो चुका है. 

Advertisement

ELISA तकनीक से खोजा पैरासाइट को

इससे पहले जो भी रिसर्च हुई हैं, उसमें सेसपिट्स से व्हिपवॉर्म, राउंडवॉर्म, पिनवॉर्म और टेपवॉर्म के अंडे ही मिले थे. ये अंडे कई सदियों तक सुरक्षित रह सकते हैं. इसलिए इनमें से सिस्ट को खोजना मुश्किल होता था, जो प्रोटोजोआ पैदा करते हैं. इस टॉयलेट को खोजने में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, तेल अवीव यूनिवर्सिटी और इजरायल एंटीक्वीटीस अथॉरिटी के एक्सपर्ट साथ में आए. उन लोगों ने ELISA तकनकी से डायरिया फैलाने वाले प्राचीन पैरासाइट की खोज की. 

येरूसलम की दीवार के पास टॉयलेट

जो टॉयलेट्स मिले हैं, वो येरुसलम की दीवार के पास ही हैं. जिस घर में मिला है, उसे हाउस ऑफ एहिल कहते हैं. इसके अलावा तीन और सैंपल जमा किए गए जो अरमोन हा-नात्जीव के सेसपिट से लिए गए हैं. ये जेरुसलम के दक्षिण में करीब 1.6 किलोमीटर दूर हैं. जब ELISA तकनीक से जांच की तो पैरासाइट द्वारा पैदा किया गया सिस्ट मिल गया. यह सिस्ट एक खास तरह के प्रोटीन दीवार का बना होता है. 

आंतों में छेद कर देता है ये पैरासाइट

जियार्डिया ड्युओडेनालिस बेहद छोटा नाशपाती के आकार का पैरासाइट होता है. यह खाने और पानी के साथ शरीर में जाता है. इसके फैलने का मुख्य स्रोत इंसानों और जानवरों का मल होता है. यह पैरासाइट इंसान के आंत के सुरक्षा लेयर को बर्बाद कर देता है. इससे वह शरीर में मौजूद पोषक तत्वों को खाने लगता है. हालांकि, इससे संक्रमित लोगों की तबियत जल्दी सुधर जाती है. लेकिन अगर इसके द्वारा सुरक्षा लेयर को बर्बाद करने के बाद कोई बैक्टीरिया उस रास्ते से शरीर में चला जाए तो दिक्कत बढ़ जाती है. 

Advertisement

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पैलियो-पैरासाइट रिसर्च के एक्सपर्ट डॉ. पीयर्स मिशेल कहते हैं कि हम यह नहीं बता सकते कि छठी सदी ईसा पूर्व में इस पैरासाइट से कितने लोग संक्रमित थे. लेकिन यह पुख्ता है कि उस समय यह पैरासाइट कई लोगों को बीमार करता रहा होगा. यह लौह काल के समय का पैरासाइट है. साथ ही यह बात पुख्ता हो गई है कि जियार्डिया ड्युओडेनालिस पैरासाइट कम से कम 4000 साल से इंसानों को संक्रमित करता आ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement