Advertisement

50 हजार साल पुराने निएंडरथल हड्डियों में मिला मानव इतिहास का सबसे पुराना वायरस

रूस की एक गुफा में मिले निएंडरथल मानवों की दो हड्डियों में आज के जमाने के वायरस मिले हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इन वायरसों की वजह से आज जुकाम, कैंसर, यौन रोग आदि होते हैं. ये तीनों वायरस मानव इतिहास के सबसे पुराने वायरस हैं.

ये है आज के समय का एडिनोवायरस, जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां होती हैं. (फोटोः गेटी) ये है आज के समय का एडिनोवायरस, जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां होती हैं. (फोटोः गेटी)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

वैज्ञानिकों ने हाल ही में दो प्राचीन हड्डियों की जांच की. ये हड्डियां निएंडरथल मानवों की थीं. स्टडी में पता चला कि इन हड्डियों में आधुनिक इंसानों में पाया जाने वाले तीन वायरस मिले. जबकि हड्डियां करीब 50 हजार साल पुरानी हैं. वायरस नए इंसानों से जरूर मिले उन्हें लेकिन ये वायरस हैं बेहद पुराने. 

निएंडरथल की हड्डियों से करीब 20 हजार साल पुराने. यानी वैज्ञानिकों को अब सबसे पुराने इंसानी वायरस मिल गए हैं. इसके पहले साइबेरिया में एक बच्चे का दांत मिला था, जिसमें 31 हजार साल पुराना वायरस मिला था. जिन हड्डियों की जांच की गई वो रूस के अल्ताई माउंटेंस के पास Chagyrskaya गुफा में मिले थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम... वैज्ञानिकों ने किया क्रोमोसोम्स के साथ ये काम

वैज्ञानिकों ने देखा कि वायरस एक डीएनए से दूसरे डीएनए में शिफ्ट होते चले गए. सिक्वेंसिंग करते चले गए. इनमें से कुछ वायरस ऐसे हैं, जो आधुनिक इंसानों को भी बीमार करते हैं. उनसे जीवनभर की दिक्कत भी हो सकती है. लेकिन वो वायरस आज के जमाने के नहीं हैं. उस समय के हैं जब होमो सैपियंस की शुरूआत हुई थी. 

ये तीन वायरस जो आज भी कर रहे हैं परेशान

इस स्टडी से यह पता चला कि होमो सैपियंस के करीब रिश्तेदार या यूं कहें कि पूर्वज यानी निएंडरथल मानव तीन तरह के वायरस से संक्रमित हुए थे. ये तीनों हैं- एडिनोवायरस, हर्पिस वायरस और पैपिलोमावायरस. ये तीनों वायरस आज के इंसानों को भी संक्रमित करते हैं. लेकिन इन तीनों के वंशज वायरस. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन की घेराबंदी से बचाव के लिए ताइवान ने तैनात की सुपरसोनिक मिसाइल... अलर्ट पर अमेरिकी कमांडो

इन वायरसों से होती हैं इतने तरह की बीमारियां

आज के दौर में एडिनोवायरस कई तरह की बीमारियां पैदा करते हैं. जैसे- फ्लू, जुकाम, गले में खराश और आंखों का लाल होना. पैपिलोमावायरस की वजह से सेक्सुअल बीमारियां फैलती हैं. जैसे- जेनिटल वार्टस और कुछ प्रकार के कैंसर. हर्पिसवायरस से कोल्ड सोरेस, चिकनपॉक्स या मोनो जैसी बीमारियां. 

हो सकता है इन वायरसों ने खत्म किया हो निएंडरथल मानवों को

निएंडरथल मानवों में जो हर्पिसवायरस मिला है उसे देख कर लगता है कि उन्हें कोल्ड सोरेस हुआ होगा. वैज्ञानिकों का यह मानना है कि इन वायरसों की वजह से ही निएंडरथल मानवों का खात्मा हुआ होगा. क्योंकि उस समय इनका कोई इलाज नहीं था. निएंडरथल मानव आज से करीब 40 हजार साल पहले खत्म हुए थे. यह स्टडी हाल ही में bioRxiv में प्रकाशित हुई है. जिसका पीयर रिव्यू नहीं हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement