Advertisement

मानव जीनोम में बदलाव, हो सकता है दिल की बीमारी का परमानेंट सॉल्यूशन!

वैज्ञानिक दिल की बीमारियों से निपटने के लिए एक अनोखी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिलहाल ये टेस्टिंग स्टेज पर है, लेकिन अगर यह सफल होती है, तो ये चिकित्सा जगत में क्रांति से कम नहीं होगी. सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह इलाज किफायती भी है.

दिल की बीमारी के लिए जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल (Photo: Getty) दिल की बीमारी के लिए जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल (Photo: Getty)
aajtak.in
  • कैम्ब्रिज,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • इसके लिए CRISPR जीन एडिटिंग टूल का इस्तेमाल
  • तकनीक फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक (Heart attacks) की वजह से होती हैं. इसके लिए जो भी इलाज उपलब्ध हैं, वे या तो बहुत महंगे हैं या लोगों की पहुंच से बाहर हैं. स्थिति सालों से यही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2020 में ये चेतावनी दी थी कि हृदय रोग (Heart Disease) की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement

बायोटेक कंपनी वर्व थेराप्यूटिक्स (Verve Therapeutics) के पास इस समस्या का समाधान है. इनका कहना है कि खराब कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को बनने से रोकने के लिए, मानव जीनोम (Genome) को बदलना अच्छा तरीका हो सकता है. कंपनी के सीईओ शेखर काथिरेसन (Sekar Kathiresan) का कहना है कि यह दिल की बीमारियों का परमानेंट सॉल्यूशन हो सकता है. 

इस इलाज से हर तबके के लोगों को फायदा होगा (Photo: Getty)

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्व थेराप्यूटिक्स को गूगल वेंचर्स (Google Ventures) से समर्थन मिला है. शेखर काथिरेसन का कहना है कि हम संभावित रूप से इस मॉडल को 'वन एंड डन' करने वाले हैं. 

पूरे विश्व के 3.1 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करने वाली इस बीमारी के लिए, जीन एडिटिंग तकनीक (Gene Editing Technique) का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक को शुरू में उन लोगों पर आजमाया जाएगा, जिनके लिए यह बीमारी वंशानुगत (Hereditary) है और जिन्हें पहले दिल का दौरा पड़ चुका है.

Advertisement

इसके लिए यह कंपनी CRISPR जीन एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करती है, जो शक्तिशाली तो है लेकिन जटिल भी है. CRISPR जीनोम एडिटिंग के लिए एक बेहतरीन टूल है. इससे शोधकर्ता डीएनए सीक्वेंस (DNA sequences) को आसानी से बदल सकते हैं और जीन फ़ंक्शन को मॉडिफाई कर सकते हैं. अगर Verve की यह टेस्टिंग कामयाब होती है, तो वह और ज़्यादा लोगों पर इसका टेस्ट करेंगे. 

 

इन नए तरीके से अगर दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचती है, तो यह मेडिकल जगह में नई क्रांति से कम नहीं होगा. यह इलाज, फिलहाल उपलब्ध इलाजों की तुलना में सस्ता होगा, जिससे ज़्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement