Advertisement

87 साल पहले लापता हुई महिला पायलट Amelia Earhart का प्लेन प्रशांत महासागर में मिला, US Air Force के इंटेलिजेंस ऑफिसर का दावा

87 साल पहले प्लेन उड़ाकर दुनिया का चक्कर लगाने निकली अमेरिकी पायलट अमेलिया इयरहार्ट का विमान खोजा गया है. अमेरिकी वायुसेना के पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर ने उस विमान को खोजने का दावा किया है. यह जहाज 9 दशक पहले प्रशांत महासागर के ऊपर लापता हो गया था.

बाएं से दाएं... अमेरिकी महिला पायलट अमेलिया इयरहार्ट और डीप सी ड्रोन जिसने उनका विमान खोजा. (सभी फोटोः AFP/Reuters) बाएं से दाएं... अमेरिकी महिला पायलट अमेलिया इयरहार्ट और डीप सी ड्रोन जिसने उनका विमान खोजा. (सभी फोटोः AFP/Reuters)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

अमेलिया इयरहार्ट... अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध लापता महिला. 87 साल पहले यानी 1932 में अमेरिकी पायलट अमेलिया पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली थीं. एक छोटे से विमान से. सफल होती तो ये काम करने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट होतीं. लेकिन अचानक लापता हो गईं. न अमेलिया मिलीं. न उनका दूसरा साथी. न ही विमान. पांच-छह साल खोजबीन हुई. फिर बंद कर दी गई. 

Advertisement

अब अमेरिकी वायुसेना के पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर टोनी रोमियो ने दावा किया है कि उन्होंने प्रशांत महासागर की गहराई में अमेलिया के विमान को खोज लिया है. जबकि, अमेरिकी सरकार ने 1937 के बाद अमेलिया को खोजना बंद कर दिया था. इसके लिए टोनी ने डीप सी ड्रोन (Deep Sea Drone) की मदद ली.  

प्रशांत महासागर में 16,400 फीट गहराई में है प्लेन 

टोनी की निजी कंपनी है. इसका नाम है डीप सी विजन (Deep Sea Vision). टोनी को लगता है कि हाउलैंड आईलैंड से 160 किलोमीटर दूर 16,400 फीट की गहराई में समुद्र की सतह पर अमेलिया का विमान पड़ा है. यह जगह हवाई द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के लगभग बीच में है. 

प्लेन की तस्वीर से मेल खाती है सोनार से मिली फोटो

डीप सी ड्रोन ने जो सोनार तस्वीरें ली हैं, वो थोड़ी धुंधली हैं. लेकिन तस्वीर में दिख रहे प्लेन का आकार अमेलिया के विमान से मिलता है. क्योंकि प्रशांत महासागर में तलहटी यहां पर रेतीली है. डीप सी विजन में 16 लोग काम करते हैं. इन लोगों ने अमेलिया के विमान की खोज में 13,400 वर्ग किलोमीटर का समुद्री इलाका खोजा. इसमें 100 से ज्यादा दिन लगे. 

Advertisement

अमेलिया बना सकती थीं ये बड़ा रिकॉर्ड

अमेलिया दुनिया की पहली महिला पायलट और दूसरी व्यक्ति थीं, जिन्होंने 1932 में अकेले बिना रुके अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद वो फ्रेड नूनान के साथ पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली थीं. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement