Advertisement

फिर पैदा किया गया Bible में बताए गए चमत्कारिक पौधे को, 1000 साल पुराने बीज पर 14 साल चली रिसर्च

14 साल का रिसर्च. उसके बाद 1000 साल पुराने बीज से पेड़ उगाया गया. कोई ऐसा-वैसा पेड़ नहीं. ऐसा पेड़ जिसका जिक्र बाइबिल में है. इसमें की औषधीय गुण हैं. लेकिन दुख की बात ये थी कि ये पेड़ स्थानीय तौर पर विलुप्त हो चुका था. वैज्ञानिकों को एक बीज मिला, उसी से फिर नया पेड़ विकसित किया गया.

ये है वो शेबा पौधा, जिसे 1000 साल पुराने बीज से विकसित किया गया है. (सभी फोटोः डॉ. साराह एलन) ये है वो शेबा पौधा, जिसे 1000 साल पुराने बीज से विकसित किया गया है. (सभी फोटोः डॉ. साराह एलन)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

बाइबिल में 'Sheba' नाम के पेड़ का जिक्र है. यह जू़डियन रेगिस्तान (Judean Desert) में पाया जाता था. ये रेगिस्तान वेस्ट बैंक और इजरायल में है. लेकिन यहां पाया जाने वाला औषधीय पौधा स्थानीय तौर पर हजारों साल पहले विलुप्त हो गया. इस पेड़ का एक बीज 1980 के दशक में वैज्ञानिकों को एक गुफा में मिला. 

गुफा जूडियन रेगिस्तान में है. इसके बाद इस बीज पर 14 साल रिसर्च हुई. इस बीज का डीएनए चेक किया गया. केमिकल और रेडियोकार्बन एनालिसिस किया गया. तब जाकर इसकी उत्पत्ति का राज खुला. इसके बारे में हाल ही में कम्यूनिकेशन बायोलॉजी में रिसर्च रिपोर्ट छपी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चूहों की वो प्रजाति... जिसके नर 2-3 हफ्ते लगातार संबंध बनाकर देते हैं जान, शव खा जाती है मादा

शेबा पेड़ का यह बीज AD 993 से 1202 के बीच प्राचीन दक्षिणी लेवंट (Southern Levant) में पाया जाता था. यानी 1031 से 822 साल पहले. लेकिन विलुप्त हो गया था. यहीं पर आज इजरायल, फिलिस्तीन और जॉर्डन हैं. फिलहाल वैज्ञानिकों ने इस बीज से नया पेड़ बना लिया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पौधे से सोरी (Tsori) भी निकलेगा. जिसका जिक्र बाइबिल में एक राहत देने वाले रेसिन की तरह किया गया है.

ये है वो प्राचीन बीज,  जिससे वैज्ञानिकों ने शेबा पौधा विकसित किया है. (फोटोः डॉ. साराह एलन)

चमत्कारिक औषधीय पदार्थ सोरी का खुलेगा रहस्य
 
सोरी असल में बाम (Balm) को कहते हैं. लेकिन इस शब्द पर विवाद है. यह पदार्थ Gilead जैसे ऐतिहासिक इलाके से जुड़ा है. यह इलाका डेड सी के उत्तर में जॉर्डन और यारमक नदी के बीच में है. अब शेबा पौधे के पनपने के बाद वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वो बाइबिल में बताए गए चमत्कारिक सोरी पदार्थ का रहस्य भी सुलझा लेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रेम की पुकार बन गई चीत्कार... जब संबंध बनाने के बाद नर को ही खा गई मादा मेंढक

जीनस का पता चल गया, प्रजाति पता नहीं चल रही

शेबा Commiphora जीनस का पौधा है. जिसके अंदर करीब 200 वर्तमान पौधे आते हैं. ये आमतौर पर अफ्रीका, मैडागास्कर और अरबी प्रायद्वीप में मिलते हैं. लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि शेबा किस प्रजाति का पौधा है. अभी तक इस पौधे में कोई फूल नहीं आया है. न ही कोई रिप्रोडक्टिव पदार्थ दिखा है. 

ऐतिहासिक परफ्यूम और बाम का होगा खुलासा

शेबा का नजदीकी रिश्ता Commiphora की प्रजातियों — C. angolensis, C. neglecta and C. tenuipetiolata से लगता है. जो अभी दक्षिणी अफ्रीका में पाई जाती हैं. कहा जाता है कि शेबा से प्राचीन दुनिया में महंगे परफ्यूम जैसे जूडियन बालसम या जिलीड का बाम बनाया जाता था. लेकिन इसे लेकर अब भी दुविधा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement