Advertisement

तो क्या इंसान एलियन है? एस्टेरॉयड के सैंपल में मिला जीवन की उत्पत्ति का राज

नासा ने एक ऐसे एस्टेरॉयड से सैंपल कलेक्ट किया है जो बेहद हैरान करने वाला है. यह सैंपल ऐसा है जिसमें डीएनए और आरएनए के 5 न्यूक्लियोबेसेस और प्रोटीन में पाए जाने वाले 20 अमीनो एसिड में से 14 मौजूद है. क्या धरती पर जीवन एक एस्टेरॉयड से आया? अगर ऐसा है तो क्या इंसान एलियन है?

इस मशीन में सैंपल की जांच करते हुए नासा वैज्ञानिक. इस मशीन में सैंपल की जांच करते हुए नासा वैज्ञानिक.
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

24 सितंबर 2023 को बेन्नू उल्कापिंड से लौटे नासा के ओसाइरिस-रेक्स यान के सैंपल से पता चला है कि उस एस्टेरॉयड पर जीवन के तत्व मौजूद है. उसके अलावा बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन और पानी मौजूद है. इसमें DNA और RNA के पांच न्यूक्लियोबेसेस और प्रोटीन में पाए जाने वाले 20 अमीनो एसिड में से 14 मौजूद है. तो क्या पृथ्वी पर मौजूद जितने भी जीव है वह एलियन है? और क्या वह उल्कापिंड से आए है? 

Advertisement

Bennu एस्टेरॉयड पर भारी मात्रा में कार्बन और पानी मिला है. NASA के सैंपल रिटर्न मिशन में पता चला कि जो मिट्टी और धूल का सैंपल लेकर ओसाइरिस-रेक्स (OSIRIS-REx) आया था, वह दुनिया के बहुत काम का है. नासा के इस यान ने 1650 फीट चौड़े एस्टेरॉयड का सैंपल लेकर धरती पर भेजा. जांच करने के बाद नासा ने कहा कि इस सैंपल की पहली रिपोर्ट जांच सामने आ चुकी है. 

यह भी पढ़ें: ISRO ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में अपने 100वें मिशन को किया लॉन्च, NVS-02 मिशन सफल

यह रिसर्च नेचर एस्ट्रोनॉमी में पब्लिश हुई है. नासा के एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट डेनियल जेल्विन ने कहा कि हमें जो परिणाम मिले हैं वह बेहद हैरान करने वाले हैं. यह  सैंपल जिंदगी को खड़ा करने वाले बेसिक तत्वों को संजोए हुए हैं. इसका मतलब पूरे उल्कापिंड पर न जाने जीवन का कितना बड़ा भंडार मौजूद होगा.

Advertisement

159 साल बाद यही उल्कापिंड टकराएगा धरती से

आपको बता दें कि बेन्नू उल्कापिंड 159 साल यानी 24 सितंबर 2182 में धरती से टकरा सकता है. इसकी टक्कर से 22 परमाणु बमों के विस्फोट जितनी तबाही मचेगी. नासा ने OSIRIS-REx मिशन को उसकी मिट्टी के सैंपल लाने के लिए भेजा था. ताकि यह पता चल सके कि वो कितना मजबूत उल्कापिंड है. उसे मिसाइल से अंतरिक्ष में उड़ाया जा सकता है. या दिशा बदलने के लिए किसी हथियार को अंतरिक्ष में भेजने की जरुरत है. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा महाकुंभ का नजारा? स्पेस स्टेशन से आई जगमगाती फोटो

लंबी यात्रा करके सैंपल लिया, फिर लौटा धरती पर

ओसाइरिस-रेक्स यानी OSIRIS-REx का पूरा नाम है ओरिजिंस, स्पेक्ट्रल इंटरप्रिटेशन, रिसोर्स आइडेंटिफिकेशन एंड सिक्योरिटी रिगोलिथ एक्सप्लोरर. यह अमेरिका का पहला मिशन है, जिसे उल्कापिंड का सैंपल लाने के लिए भेजा गया था. इसने तीन साल पहले Bennu से सैंपल जमा किया था. तब से ये धरती की तरफ लौट रहा था. 45 किलोग्राम के कैप्सूल में करीब 250 ग्राम सैंपल था.   

डायनासोर को खत्म करने वाले एस्टेरॉयड से 20 गुना कम चौड़ा

OSIRIS-REx के प्रोजेक्ट मैनेजर रिच बर्न्स ने कहा कि हमनें सात साल पहले इस यान को बेन्नू से सैंपल लाने भेजा था. बेनू उस उल्कापिंड से 20 गुना कम चौड़ा है, जिसने डायनासोरों को पृथ्वी से खत्म कर दिया था. लेकिन अगर यह टकराया तो तबाही बड़ी होगी. चाहे जमीन से टकराए या फिर समुद्र में गिरे. 

Advertisement

इसकी टक्कर से बनने वाला गड्ढा करीब 10 km चौड़ा होगा. इसकी वजह से टक्कर वाली जगह के चारों तरफ करीब 1000 km तक कुछ भी नहीं बचेगा. लेकिन अगर यह समुद्र में गिरा तो तबाही ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसकी टक्कर से उठने वाली सुनामी लहर आसपास के द्वीपों या देश में भयानक तबाही मचा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement