Advertisement

बाल्ड और गोल्डन ईगल जैसे 3600 पक्षियों का किया शिकार, अब अमेरिकी पुलिस कर रही तलाश

अमेरिका के एक जज ने ऐसे व्यक्ति के गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं, जिसने लुप्तप्राय बाल्ड और गोल्डन ईगल समेत 3600 पक्षियों की हत्या और शिकार किया है. फिलहाल यह आरोपी फरार है, लेकिन अमेरिकी पुलिस इसकी खोज कर रही है. कहानी रोचक इसलिए है क्योंकि वन्य जीव संरक्षण को लेकर अमेरिका में बड़े सख्त नियम हैं.

अमेरिका के मोंटाना स्थित वन्यजीव अभयारण्य में एक व्यक्ति ने 2015 से अब तक 3600 पक्षियों का शिकार किया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) अमेरिका के मोंटाना स्थित वन्यजीव अभयारण्य में एक व्यक्ति ने 2015 से अब तक 3600 पक्षियों का शिकार किया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
आजतक साइंस डेस्क
  • बिलिंग्स,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

अमेरिका के मोंटाना स्थित बिलिंग्स में एक जज ने एक आदमी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आम बात है वारंट जारी होना. लेकिन अपराध बहुत विचित्र है. मोंटाना के ही एक अपराधी ने बाल्ड और गोल्डन ईगल जैसे 3600 पक्षियों का शिकार किया है. उनके अंगों को ब्लैक मार्केट में बेचा है. ये असल में वन्य जीव संरक्षण का उल्लघंन और पर्यावरण के नुकसान का मामला है. 

Advertisement

इस मामले में चार आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था. आरोप था 3600 लुप्तप्राय और कम आबादी वाले पक्षियों का शिकार करके उनके अंगों को ब्लैक मार्केट में बेंचना. एक व्यक्ति बिना सबूत के रिहा कर दिया गया. दो व्यक्तियों को तस्करी के जुर्म में आरोप तय कर दिए गए हैं. लेकिन मुख्य आरोपी 42 वर्षीय साइमन पॉल फरार है. 

साइमन ने शिकार किया और उसके दो साथियों ने तस्करी में मदद की. ये सारे पक्षी उसने मोंटाना फ्लैटहेड इंडियन रिजर्वेशन नाम के पक्षी अभयारण्य में मारे. 2015 से लेकर अब तक उसने इतने पक्षियों का शिकार किया है. ये ईगल का शिकार करके उसके अलग-अलग अंगों की कालाबाजारी भी करते थे. 

कई बार साइमन को पकड़ने का प्रयास किया, पर हो नहीं पाया

अमेरिकी वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि पक्षियों के शिकार और उनके अंगों की कालाबाजारी अमेरिका में एक बड़ी समस्या है. साइमन इस काम में माहिर है. कई बार पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह हर बार भागने में कामयाब हो जाता है. इसके दो साथियों को 13 बार तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

ईगल के शिकार के लिए हिरण को बनाते थे चारा

ईगल को नजदीक लाने के लिए ये पहले हिरण का शिकार करता था. उसके बाद उसे जंगल में छोड़ देता था. जब बाल्ड या गोल्डन ईगल मरे हुए हिरण को खाने आते थे. तब ये उनका शिकार करते थे. कालाबाजारी के लिए वह ईगल के हर अंग को बेचता था. उससे भारी मात्रा में पैसे कमाता था. 

ईगल है अमेरिका का राष्ट्रीय चिन्ह, इसलिए महत्वपूर्ण

अगर इन तीनों पर आरोप सिद्ध होते हैं तो अमेरिकी कानून के मुताबिक तीनों को पांच साल कैद होगी. ईगल्स का शिकार करने के लिए एक से दो साल कैद की सजा और हो सकती है. बाल्ड ईगल अमेरिका का राष्ट्रीय चिन्ह है. बाल्ड और गोल्डन ईगल को अमेरिका में काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है. इन दोनों ही ईगल्स को मारने, परेशान करने या उनके अंडों या घोसलों को छेड़ने पर प्रतिबंध है.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement