Advertisement

Australia's Heatwave: ठंड के मौसम में पारा सामान्य से 16 डिग्री ऊपर... भट्टी बना हुआ है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में इस समय सर्दियों का मौसम है. लेकिन पारा आसमान छू रहा है. हीटवेव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस वीकेंड पर पूरे महाद्वीप भयानक गर्मी थी. औसत तापमान सामान्य से 16 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग इसे जलवायु परिवर्तन का नतीजा बता रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग के अधिकारी नक्शे पर ये बताते हुए कि इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है. (फोटोः ब्यूरो ऑफ मेटरियोलॉजी) ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग के अधिकारी नक्शे पर ये बताते हुए कि इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है. (फोटोः ब्यूरो ऑफ मेटरियोलॉजी)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में इस वीकेंड पारा सामान्य से 16 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया. शुक्रवार को 38.5 और शनिवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस. जबकि इस समय ऑस्ट्रेलिया में ठंड का मौसम है. सर्दी के मौसम में इस तरह का हीटवेव आना खतरनाक संकेत है. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने इसके लिए क्लाइमेट चेंज को जिम्मेदार ठहराया है. 

 
ऐसी आशंका जताई जा रहा है कि अगले एक हफ्ते तक ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से में इसी तरह की गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार एक हाई प्रेशर सिस्टम बना है, जिसकी वजह से ये गर्मी आई है. अभी यह कुछ दिन तक रह सकती है. हो सकता है कि कुछ इलाकों में तापमान नए रिकॉर्ड बनाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है नासा का Crew-9 प्रोग्राम, जिससे सुनीता विलियम्स फरवरी में धरती पर लौटेंगी

दुनिया लगातार गर्म हो रही है, ये कोई रहस्य है नहीं. सबको पता है. साल 2024 सबसे गर्म साल में बदलने जा रहा है. इतिहास गवाह है कि पिछले साल भी यह रिकॉर्ड टूटा था. इस बार फिर टूटने वाला है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक चिंतित हैं कि सर्दी में अगर इतना ज्यादा तापमान होगा, तो गर्मियों में क्या हालत होगी. 

पारा सामान्य से 15 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा 

ब्यूरो ऑफ मेटेरियोलॉजी के एक्सपर्ट एंगस हाइन्स ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के मध्य में और ऊपरी हिस्से में तापमान नए रिकॉर्ड बनाने वाला है. अधिकतम तापमान बहुत ज्यादा होगा. यह बेहद ही असामान्य घटना है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में पारा सामान्य से 15 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. जो कि भयावह स्थिति है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Katyusha Rocket: सेकेंड वर्ल्ड वॉर के हथियार का इस्तेमाल कर रहा हिजबुल्लाह, रूसी रॉकेट से इजरायल पर हमला

फायर वेदर सीजन की चिंता सता रही वैज्ञानिकों को

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के फिट्जोरॉय क्रॉसिंग में रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया. टाउन्सविले से मेलबर्न तक पारा सामान्य से 2 से 12 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. हाइन्स ने कहा कि अभी तो अगस्त का महीना चल रहा है. फायर सीजन अभी शुरू ही नहीं हुआ. यही हालात रहे तो अगला सीजन खतरनाक होगा. 

आसमान साफ... सूरज की गर्मी सीधी पड़ रही जमीन पर

पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और तासमान सागर के ऊपर जटिल हाई प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. इसकी वजह से आसमान एकदम साफ है. हवाएं उत्तर की तरफ चल रही है. यानी दक्षिण की तरफ गर्मी बढ़ रही है. आसमान साफ होने की वजह से सूरज की गर्मी सीधी पड़ रही है. इससे हवा नीचे आ रही है, जिससे गर्मी बढ़ती जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement