कीड़ों के पंख होते हैं बैक्टीरिया के हत्यारे, इनसे प्रेरित टेक बचाएगा फूड प्रोडक्ट्स

प्रकृति से बड़ा टीचर नहीं होता. वैज्ञानिक प्रकृति से सीख कर नई चीजें विकसित करते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-जापान के वैज्ञानिकों ने बैक्टीरिया को मारने वाले कीड़ों के पंखों से प्रेरित होकर एंटीबैक्टीरियल पदार्थ बनाया है. जिसका काम पैकेजिंग में होता है.

Advertisement
 Bacteria killing wings: इन पंखों में होती है बैक्टीरिया को मारने की ताकत. (फोटोः गेटी) Bacteria killing wings: इन पंखों में होती है बैक्टीरिया को मारने की ताकत. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-जापान के वैज्ञानिकों का कमाल
  • 70% बढ़ जाएगी खाद्य पदार्थों की लाइफ
  • निर्यात में फायदा, खराब नहीं होगा प्रोडक्ट

सिकेड्स (Cicades) जैसे कीड़ों के पंखों (Wings) में बैक्टीरिया को मारने की क्षमता होती है. इन पंखों से प्रेरित होकर वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल टेक्स्चर (Natural Antibacterial Texture) बनाया है. इससे खाद्य उत्पादों को बैक्टीरिया से मुक्त रखने वाली पैकेजिंग बनाई जा सकती है. इसकी वजह से कचरा भी कम निकलता है. प्राकृतिक होने की वजह से जमीन में गल भी जाता है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और जापान के वैज्ञानिकों ने सिकेड्स कीड़ों के पंखों से प्रेरित होकर प्रयोगशाला में नैनोटेक्स्चर वाला एंटीबैक्टीरियल पदार्थ बनाया, जो 70 फीसदी बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. आमतौर पर इंसानों के लिए उपयोग किया जाने वाले खाद्य पदार्थों में से 30 फीसदी कचरा हो जाता है. पूरा का पूरा खाद्य उत्पाद बैक्टीरिया मिलते ही रिजेक्ट कर दिया जाता है. इससे काफी नुकसान होता है. 

सिकेड्स और ड्रैगनफ्लाई के पंखों में होती है बैक्टीरिया को मारने की ताकत. (फोटोः गेटी)

बैक्टीरिया की वजह से मीट और डेयरी उत्पादों के खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है. निर्यात होने वाले ऐसे पदार्थों पर अगर नई एंटीबैक्टीरियल टेक्स्चर कोटिंग कर दी जाए तो उन्हें ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. औद्योगिक स्तर पर बहुत ज्यादा बचत और फायदा होगा. RMIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इलेना इवानोवा बताया कि हमने सिकेड्स जैसे कीड़ों के पंखों से निकलने वाले प्राकृतिक पदार्थ को सिंथेटिक पदार्थ के ऊपर चढ़ाकर उसका एक नैनो टेक्स्चर बनाया. यह टेक्स्चर बैक्टीरिया को 70 फीसदी तक मार सकता है. इससे खाद्य पदार्थों की लाइफ बढ़ जाती है. 

Advertisement

इलेना ने कहा कि सिकेड्स और ड्रैगनफ्लाई के पंख बैक्टीरिया को मारने में बहुत ज्यादा सक्षम होते हैं. ये पंख असल में बैक्टीरिया के हत्यारे होते हैं. हमें यहीं से प्रेरणा मिली. हम भविष्य में इसे बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बना रहे है. ताकि औद्योगिक स्तर पर निर्यात होने वाले खाद्य पदार्थों को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रखा जा सके. यह स्टडी हाल ही में ACS Applied Nano Material जर्नल में प्रकाशित हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement