Advertisement

Barbie Doll पर लिक्विड नाइट्रोजन का ब्लास्ट, स्पेससूट से चांद की धूल हटाने के लिए अनोखा प्रयोग

बार्बी डॉल्स पर वैज्ञानिकों ने लिक्विड नाइट्रोजन से ब्लास्ट किया. ये किसी तरह का धमाका नहीं था. बल्कि बार्बी के ऊपर लगे धूल को साफ करने का तरीका था. क्योंकि अपोलो प्रोग्राम के समय से ही चांद की धूल एक बड़ी समस्या रही है. ये जल्दी छूटती नहीं है. इसलिए वैज्ञानिकों ने इनोवेटिव तरीका निकाला है.

इन Barbie Dolls को वैज्ञानिकों ने स्पेससूट वाले कपड़े का ही स्पेससूट पहनाया था. (फोटोः इयान वेल्स/WSU) इन Barbie Dolls को वैज्ञानिकों ने स्पेससूट वाले कपड़े का ही स्पेससूट पहनाया था. (फोटोः इयान वेल्स/WSU)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

चांद पर पहला कदम रखा नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने. उनके छोटे से कदम ने इंसानियत को बड़ी उछाल जरूरी दिलाई. लेकिन चांद की सतह पर पड़े उनके जूतों के निशान से लेकर आज तक वहां की धूल एक समस्या हैं. स्पेससूट्स पर ये धूल जम जाती है. इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है. साथ ही अगर ये सांस के रास्ते फेफड़ों में चले जाएं तो हानिकारक हो सकते हैं. 

Advertisement

अब वैज्ञानिकों ने ऐसा इनोवेटिव तरीका निकाला है, जो चांद की धूल को बेहद सटीकता से साफ कर देता है. वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बार्बी डॉल्स (Barbie Dolls) को मेकशिफ्ट स्पेससूट पहनाया. ये स्पेससूट उसी मटेरियल से बना था, जिससे NASA अपने एस्ट्रोनॉट्स का स्पेससूट बनाता है. 

इसके बाद बॉर्बी डॉल्स पर लिक्विड नाइट्रोजन की तेज बारिश की गई. ताकि पता चल सके कि यह क्रायोजेनिक तरल पदार्थ कितना धूल निकालती है. चांद की धूल तो मिल नहीं सकती थी. इसलिए वैज्ञानिकों ने उसी तरह से मिलती हुई ज्वालामुखीय राख बार्बी डॉल्स के स्पेससूट पर लगाई थी. ये राख माउंट सेंट हेलेन्स में हुए विस्फोट की थी. विस्फोट 1980 में हुआ था. यह चांद के धूल से मिलती हुई राख थी. 

लिक्विड नाइट्रोजन ने 98 फीसदी धूल को किया साफ

Advertisement

वैज्ञानिकों ने देखा कि बार्बी डॉल्स के स्पेससूट से लिक्विड नाइट्रोजन ने 98 फीसदी धूल को साफ कर दिया. साथ ही इससे केवलार जैसे मटेरियल से बने स्पेससूट पर कोई नुकसान हुआ. यह पुराने तरीकों से ज्यादा बेहतर विकल्प निकला. अपोलो प्रोग्राम के एस्ट्रोनॉट्स अपने स्पेससूट को ब्रश से साफ करते थे. उन्हें ये काम हर मूनवॉक के बाद करना पड़ता था. इसकी वजह से स्पेससूट का मटेरियल खराब हो जाता था. 

लिक्विड नाइट्रोजन जब अपने से गर्म सतह से टकराता है, तब वह तेज विस्फोट की तरह फैलता है. (फोटोः इयान वेल्स)

चांद की धूल स्पेससूट और सेहत दोनों के लिए घातक

चांद की सतह पर मौजूद धूल सिर्फ तेजी से कपड़ों में चिपकती ही नहीं है, बल्कि सेहत के लिए नुकसानदेह भी है. इसकी वजह से लूनर हे फीवर भी हो सकता है. इसकी वजह से आंखों में पानी आता है. गला खराब हो जाता है. छींक बहुत आती है. इसलिए एस्ट्रोनॉट्स इससे बचना चाहते थे. तब वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह तरीका निकाला. 

इलेक्ट्रोस्टेटिकली चार्ज्ड होती है चांद की धूल

वैज्ञानिक इयान वेल्स बताते हैं कि चांद की धूल इलेक्ट्रोस्टेटिकली चार्ज्ड होती है. यह कहीं भी चिपक जाता है. यह स्पेससूट को डैमेज कर सकता है. स्पेससूट को पूरी तरह से सीलबंद कर सकता है. जिसकी वजह से एस्ट्रोनॉट्स के फेफड़ों पर असर पड़ सकता है. क्योंकि स्पेससूट के हेलमेट में सांस ले रहे एस्ट्रोनॉट्स को दिक्कत दे सकता है. 

Advertisement

लिक्विड नाइट्रोजन ज्यादा तापमान में 800 गुना तेजी से फैलता है

लिक्विड नाइट्रोजन एक्सपेरिमेंट असल में जिस प्रक्रिया पर काम करता है उसे लीडेनफ्रॉस्ट इफेक्ट कहते हैं. क्योंकि लिक्विड नाइट्रोजन बेहद ठंडा होता है, ऐसे में वह जिस भी सतह से टकराता है, वह उसे उबलता हुआ महसूस होता है. इस वजह से ठंडी बूंदे जब गर्म सतह पर गिरती हैं, तो वो तेजी फैलती है. इससे धूल उड़ जाती है. यानी लिक्विड नाइट्रोजन जब गर्म सतह से टकराकर उबलने लगता है. तब वह 800 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. यह किसी धमाके से कम नहीं होता. 

लिक्विड नाइट्रोजन से स्पेससूट साफ करने की प्रक्रिया भविष्य में अर्टेमिस मून प्रोग्राम (Artemis Moon Program) के लिए फायदेमंद हो सकता है. वैज्ञानिकों ने बार्बी डॉल इसलिए चुना क्योंकि वह इंसान के आकार का छठा हिस्सा होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement