Advertisement

Bear Face on Mars: मंगल ग्रह पर दिखी भालू की शक्ल, नासा के इस सैटेलाइट ने ली तस्वीर

मंगल ग्रह पर भालू की शक्ल दिखी है. यह तस्वीर ली है नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर सैटेलाइट ने. यह सैटेलाइट मंगल ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए उसकी सतह और मौसम की स्टडी कर रहा है. ऐसे ही चक्कर के दौरान उसे मंगल ग्रह पर भालू की शक्ल की आकृति दिखी.

ये है मंगल ग्रह पर मौजूद भालू की शक्ल वाली आकृति, जिसे नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर ने कैप्चर किया है. (फोटोः NASA) ये है मंगल ग्रह पर मौजूद भालू की शक्ल वाली आकृति, जिसे नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर ने कैप्चर किया है. (फोटोः NASA)
ऋचीक मिश्रा
  • पासाडेना,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

मंगल ग्रह पर कई बार विचित्र आकृतियां देखने को मिलती हैं. अब उसकी सतह पर भालू की शक्ल (Bear Face on Mars) की एक आकृति दिखी है. भालू के चेहरे की तरह चारों तरफ गोलाकार घेरा है. आंखों की जगह दो क्रेटर यानी गड्ढे दिख रहे हैं. नाक और मुंह की जगह कोई उठी हुई जगह यानी पहाड़ी इलाका है. उसकी घाटियां उसका मुंह और नाक वाला हिस्सा दिखा रहे हैं. 

Advertisement

यह तस्वीर ली है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर ने. यह सैटेलाइट मंगल ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. चक्कर लगाते समय यह मंगल ग्रह के सतह और मौसम की स्टडी करता है. नासा के इस ऑर्बिटर ने भालू के शक्ल को 12 दिसंबर 2022 को कैप्चर किया था. असल में यह एक पहाड़ी जैसे उठे हुए स्थान की तस्वीर है, जो भालू की शक्ल की नाक और मुंह बनाते हैं. उसके ऊपर आंखों की जगह पर दो क्रेटर है. ये क्रेटर किसी उल्कापिंड की टक्कर से बने हुए लगते हैं. 

नीले रंग का गोलाकर सैटेलाइट ही मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर है. (फोटोः NASA)

इस तस्वीर को लेने के बाद जब डेटा यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के वैज्ञानिकों को मिला तो वो हैरान रह गए. उनके मुताबिक जब नाक की जगह पर एक V आकार की पहाड़ी है, जो गिर चुकी है. जिसकी वजह से उसकी नाक और मुंह का ढांचा दिखता है. इसके चारों तरफ बना गोलाकार गड्ढा भालू का सिर बनाता है. 

Advertisement

नासा वैज्ञानिकों ने कहा कि इंसानी फितरत होती है कि वो हर आकृति को अपनी पहचान वाली किसी आकृति से मिलाकर देखता है. जैसे साल 2019 में इसी सैटेलाइट ने मंगल ग्रह पर स्टार ट्रेक मूवी के लोगों को देखा था. कुछ लोगों ने साल 2011 में दावा किया था कि उन्होंने गूगल द्वारा बनाए गए मंगल ग्रह के नक्शे में महात्मा गांधी की शक्ल देखी है. आपको बता दें कि नासा ने मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर सैटेलाइट को साल 2005 में मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement