Advertisement

90 डिग्री पर मुड़कर दुश्मन को चकमा देती है और टारगेट फिनिश... Navy के नए युद्धपोत से BrahMos की टेस्टिंग

Indian Navy के नए जंगी जहाज INS Imphal से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार नौसेना में शामिल होने से पहले किसी युद्धपोत से मिसाइल दागी गई है. मिसाइल ने लॉन्चिंग के बाद 90 डिग्री कोण पर घूमकर दुश्मन टारगेट को किया तबाह. आइए जानते हैं नए युद्धपोत और मिसाइल से क्या फायदा होगा?

भारतीय नौसेना के नए गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Imphal से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया गया. (फोटोः Indian Navy) भारतीय नौसेना के नए गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Imphal से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया गया. (फोटोः Indian Navy)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पहली बार सेना में शामिल होने से पहले किसी युद्धपोत से मिसाइल दागी गई है. इस युद्धपोत का नाम है विशाखापट्टनम क्लास स्वदेशी गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Imphal. इससे दागी गई है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल BrahMos.  

युद्धपोत आईएनएस इम्फाल से निकली ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड वर्जन ने Bulls Eye पर निशाना लगाया. यानी सीधे टारगेट पर. इम्फाल एक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है. यह इस साल के अंत तक भारतीय नौसेना में शामिल होगा. INS Imphal को मझगांव डॉकयार्ड में बनाया गया है. 

Advertisement

इस जंगी जहाज का डिस्प्लेसमेंट 7400 टन है. यह 535 फीट लंबा युद्धपोत है. यह डीजल-इलेक्ट्रिक युद्धपोत है. अधिकतम स्पीड 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है. अगर इसे 33 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाएं तो यह 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. 45 दिनों तक समुद्र में रह सकता है. इसमें चार रिजिड बोट्स भी हैं. 

ये है देश का नया गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Imphal. जिससे ब्रह्मोस का परीक्षण किया गया है. (फोटोः WIki)

इतनी मिसाइलें की दुश्मन का दम फूल जाए

इस युद्धपोत पर 48 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम (VLS) हैं. यानी इसमें एंटी-एयर वॉरफेयर के तौर पर 32 बराक-8 सरफेस-टू-एयर मिसाइल लगी हैं. इसके अलावा एंटी-सरफेस वॉरफेयर के तौर पर 16 ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइलें तैनात हैं. इसके अलावा 4 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स लगे हैं. इस जंगी जहाज पर 1 ओटो मेलारा नेवल गन, 4 AK-630M CIWS सिस्टम, 2 रिमोट कंट्रोल्ड गन हैं. इस जहाज पर 2 ध्रुव या सीकिंग हेलिकॉप्टर तैनात हो सकते हैं. इस युद्धपोत पर 50 नेवल ऑफिसर और 250 नौसैनिक तैनात हो सकते हैं. 

Advertisement

ब्रह्मोस मिसाइल में लगा है सीकर और बूस्टर 

सीकर मिसाइल का सबसे जरूरी यंत्र होता है. यह मिसाइल की सटीकता को तय करता है. यानी मिसाइल टारगेट पर 100 फीसदी सटीकता से हमला करेगा या नहीं. इस टेक्नोलॉजी के बारे में कोई भी देश किसी अन्य देश को जानकारी नहीं देता. यह मिसाइल की चोंच पर लगा रहता है. असल में उसे टारगेट तक पहुंचने के लिए गाइड करता है. 

इस समय प्रेसिसन गाइडेड हथियारों का जमाना है. दूर से बैठकर टारगेट सेट करो और मिसाइल दाग दो. मिसाइल सीधे टारगेट पर जाकर धमाका कर देती है. इन हथियारों की सटीकता को सीकर्स ही पूरा करते हैं. इन मिसाइलों में कई बार होमिंग गाइडेंस यानी ऑटोपॉयलट सीकर लगे होते हैं. इस समय इंफ्रारेड सीकर की मांग बढ़ी हुई है.  

क्या होता है मिसाइल में बूस्टर? 

मिसाइल और रॉकेट दोनों में लगभग एक जैसे बूस्टर लगते हैं. बूस्टर यानी वो यंत्र जो गति को बूस्ट करें. बढ़ाए. बूस्टर मिसाइल की शुरुआती दो से तीन मिनट की उड़ान में आगे बढ़ने की ताकत देता है. ब्रह्मोस मिसाइल के बूस्टर पहले रूस से आते थे. जिनकी लागत काफी ज्यादा होती थी.  

दुश्मन के राडार पकड़ नहीं पाते ब्रह्मोस 

ब्रह्मोस मिसाइल हवा में ही रास्ता बदलने में सक्षम है. चलते-फिरते टारगेट को भी बर्बाद कर देता है.  यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम हैं, यानी दुश्मन के राडार इसे देख ही नहीं पाएंगे. यह किसी भी मिसाइल पहचान प्रणाली को धोखा दे सकती है. इसे किसी एंटी-एयर मिसाइल सिस्टम से गिराना मुश्किल है. ब्रह्मोस मिसाइल अमेरिका के टोमाहॉक मिसाइल से दोगुना तेज उड़ती है.  
 
ब्रह्मोस के चार नौसैनिक वर्जन मौजूद

Advertisement

ब्रह्मोस के चार नौसैनिक वैरिएंट्स हैं. पहला- युद्धपोत से दागा जाने वाला एंटी-शिप वैरिएंट, दूसरा युद्धपोत से दागा जाने वाला लैंड-अटैक वैरिएंट. ये दोनों ही वैरिएंट भारतीय नौसेना में पहले से ऑपरेशनल हैं. तीसरा- पनडुब्बी से दागा जाने वाला एंटी-शिप वैरिएंट. सफल परीक्षण हो चुका है. चौथा- पनडुब्बी से दागा जाने वाला लैंड-अटैक वैरिएंट. 

इन युद्धपोतों पर तैनात है ब्रह्मोस 

भारतीय नौसेना ने राजपूत क्लास डेस्ट्रॉयर INS Ranvir - INS Ranvijay में 8 ब्रह्मोस मिसाइलों वाला लॉन्चर लगा रखा है. इसके अलावा तलवार क्लास फ्रिगेट INS Teg, INS Tarkash और INS Trikand में 8 ब्रह्मोस मिसाइलों वाला लॉन्चर तैनात है. शिवालिक क्लास फ्रिगेट में भी ब्रह्मोस मिसाइल फिट है. कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर में भी यह तैनात है. INS Visakhapatnam में सफल परीक्षण हो चुका है.  

नौसैनिक ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत 

युद्धपोत से लॉन्च की जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल 200KG वॉरहेड ले जा सकती है. यह मिसाइल 4321 KM प्रतिघंटा की रफ्तार. इसमें दो स्टेज का प्रोप्लशन सिस्टम लगा है. पहला सॉलिड और दूसरा लिक्विड. दूसरा स्टेज रैमजेट इंजन है. जो इसे सुपरसोनिक गति प्रदान करता है. साथ ही ईंधन की खपत कम करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement