Advertisement

पहली बार ऐसा मांसाहारी पौधा मिला जो गड्ढे में छिपकर करता है शिकार, वैज्ञानिक हैरान

वैज्ञानिकों ने ऐसे मांसाहारी पौधे की खोज की है जो घात लगाकर शिकार करता है. इसे इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप पर खोजा गया है. वैज्ञानिक इसे घड़ा पौधा भी बुला रहे हैं. यह गड्ढे में छिपकर जमीन के अंदर के जीवों का शिकार करता है. उन्हें अपने घड़े जैसे शरीर में फंसाकर मार डालता है.

ये है नेपेंथस पुडिका (Nepenthes Pudica) जो गड्ढे में छिपकर घात लगाकर करता है शिकार. (फोटोः मार्टिन डानक/पालक्यू यूनिवर्सिटी ओलोमौक) ये है नेपेंथस पुडिका (Nepenthes Pudica) जो गड्ढे में छिपकर घात लगाकर करता है शिकार. (फोटोः मार्टिन डानक/पालक्यू यूनिवर्सिटी ओलोमौक)
aajtak.in
  • बोर्नियो द्वीप (इंडोनेशिया),
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • नई प्रजाति का मांसाहारी पौधा मिला
  • इसके बारे में कोई पुराने रिकॉर्ड नहीं

हम अक्सर पौधों को शांत जीवों के रूप में देखते हैं. लेकिन सभी पौधे शांत नहीं होते. कुछ पौधे शिकारी भी होते हैं. मांसाहारी भी होते हैं. हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऐसे मांसाहारी पौधे खोजे हैं जो घात लगाकर शिकार करते हैं. इनके शिकार होते हैं- कीड़े, मकोड़े या फिर छोटे जीव. कई बार ये जमीन के पोषक तत्वों के सहारे जिंदा रह लेते हैं. लेकिन इन्हें कीड़े-मकोड़े पसंद हैं. 

Advertisement

वैज्ञानिकों ने इस पौधे की खोज इंडोनेशिया के उत्तरी कालीमंतन प्रांत में मौजूद बोर्नियो द्वीप पर खोजा है. पहली बार इस तरह की प्रजाति की खोज हुई है. इससे पहले कभी भी ऐसे किसी पौधे की जानकारी वनस्पति विज्ञानियों (Botanist) को नहीं थी. इसका वैज्ञानिक नाम नेपेंथेस पुडिका (Nepenthes pudica) रखा गया है. इसके शिकार करने का तरीका भी पहली बार दर्ज किया गया है. फिलहाल इसे घड़े का पौधा बुलाया जा रहा है.

इस पौधे को घड़े का पौधा भी बुलाया जा रहा है.  (फोटोः मार्टिन डानक/पालक्यू यूनिवर्सिटी ओलोमौक)

जमीन के अंदर या खोखले तनों में उगते हैं ये

चेक गणराज्य में पलाकी विश्वविद्यालय ओलोमौक के वनस्पति शास्त्री मार्टिन डानक कहते हैं कि यह पौधा घड़े के आकार का जाल बिछाता है. लेकिन यह जाल कैसे बनता है, इसकी जानकारी नहीं है. आमतौर पर ऐसे पौधे जमीन के ऊपर सतह पर या फिर पेड़ों के खोखले तनों में या फिर ट्यूब जैसे हिस्सों में पनपते हैं. घड़े जैसे पौधे और भी होते हैं, जिन्हें उत्तरी कालीमंतन में 2012 में देखा गया था. 

Advertisement

इनके शिकार होते है- घुन, चीटियां, मकौड़े
 
इस बार जब यह नई प्रजाति का पौधा मिला तो इसके आसपास की जमीन की जांच की गई. पता चला कि जमीन से यही पनप रहे हैं. क्योंकि इनके बीज अंकुरित हो रहे हैं. घात लगाकर शिकार करने वाला यह मांसाहारी पौधा अपने 4.3 इंच लंबे घड़े को जमीन के अंदर रखती है. यहीं से जमीन में रहने वाले जीवों को फंसाते हैं. जैसे- चींटियां, घुन आदि.

जब वैज्ञानिकों की टीम ने और जांच की तो पता चला कि वहां पर 17 नेपेंथेस पुडिका (Nepenthes pudica) मौजूद थे. इनके पेट में शिकार के अवशेष भी मिले. कुछ तो पूरे पच चुके थे. आमतौर पर यह पौधा समुद्र तल से करीब 3600 से 4300 फीट की ऊंचाई वाले पहाड़ियों पर मिलता है. (ये खबर इंटर्न आदर्श ने लिखी है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement