Advertisement

भयानक गर्मी से सूखा फिलिपींस का बांध... सदियों पुराना कस्बा बाहर निकल आया

फिलिपींस में इतनी भयानक गर्मी पड़ रही है कि वहां के एक बड़ा बांध सूख गया. सदियों पुराना डूबा हुआ कस्बा बाहर निकल आया. अब इस प्राचीन कस्बे को देखने के लिए पर्यटक आ रहे हैं. चावल उगाने वाले किसान इन्हें घुमाने के नाम पर पैसे कमा रहे हैं. क्योंकि चावल की फसल खराब हो चुकी है.

ये है बांध सूखने के बाद बाहर आए कस्बे की ड्रोन फुटेज. (सभी फोटोः रॉयटर्स) ये है बांध सूखने के बाद बाहर आए कस्बे की ड्रोन फुटेज. (सभी फोटोः रॉयटर्स)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

फिलिपींस इन दिनों चरम गर्मी (Extreme Heat) से जूझ रहा है. नदियां सूख रही हैं. जलस्रोत सूख रहे हैं. फिलिपींस के नुएवा एसिजा प्रांत में पंताबंगन नाम की जगह है. यहां पर एक बड़ा बांध है. गर्मी ज्यादा पड़ने से बांध का पानी सूख गया. लोगों को हैरानी तब हुई जब पानी सूखने से सदियों पुराना कस्बा बाहर निकल आया. 

यह भी पढ़ें: पानी से लबालब दुबई, कहीं टॉरनैडो और कहीं ज्वालामुखी फूटा... 30 दिन में 11 घटनाओं ने दुनिया को दहला दिया, Video

Advertisement

नुएवा एसिजा प्रांत में ज्यादातर चावल उगाने वाले किसान हैं. लेकिन अधिक गर्मी की वजह से फसल खराब हो गई. सैकड़ों किसानों को नुकसान हुआ है. लेकिन सदियों से पानी के अंदर डूबे इस कस्बे के बाहर आते ही किसानों की चांदी हो गई. किसान टूरिस्ट गाइड बन गए हैं. जो कस्बा बाहर आया है, उसमें एक पुराना चर्च है. 

61 वर्ष की रिटायर्ड नर्स ऑरिया डेलोस सांतोस ने कहा कि जैसे ही मैंने इस प्राचीन कस्बे के पानी से बाहर आने की बात सुनी, मेरा मन हुआ कि मैं तुरंत जाकर उसे देखूं. कुछ स्थानीय किसान पर्यटकों को बांध के बीच मौजूद प्राचीन कस्बे के आइलैंड तक पहुंचा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत के SMART मिसाइल का दम... आसमान से, पानी से कहीं से भी हो सकेगा हमला... कन्फ्यूज हो जाएगी दुश्मन सेना

Advertisement

मछुआरे नेल्सन डेलेरा ने कहा कि पहले मैं 200 पेसो हर दिन मछली बेंच कर कमाता था. अब मैं पर्यटकों को ये कस्बा दिखाने के लिए 15 से 1800 पेसो लेता हूं. साथ में मछलियां भी बेंच लेता हूं. यहां पर जो कस्बा था, उसके लोगों को 1970 में दूसरी जगह विस्थापित किया गया था, ताकि बांध बनाया जा सके. 

नुएवा एसिजा प्रांत के किसानों के लिए यह बांध बेहद जरूरी है. यहीं से आसपास के कई प्रांतों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलता है. इस समय एशिया के कई देश भयानक गर्मी से जूझ रहे हैं. कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. फिलिपींस की सरकार ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. ताकि हीटस्ट्रोक से बच सकें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement