Advertisement

China Weather: चीन में पारा अचानक 45 डिग्री गिरा... नदियां जमी, तापमान माइनस 52 डिग्री पहुंचा

China में अचानक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. पारा माइनस 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लोगों की हालत खराब हो गई. चेहरे, घर, बाइक, सड़क... हर जगह बर्फ ही बर्फ है. इससे पहले इस तरह का नजारा यहां देखने को नहीं मिला था.

चीन में बर्फबारी की बाद ऐसी हो रखी है हालत. चीन में बर्फबारी की बाद ऐसी हो रखी है हालत.
आजतक साइंस डेस्क
  • बीजिंग,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

चीन में रविवार को अचानक से तापमान में 45 डिग्री की तेज गिरावट हुई. पारा माइनस 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.  चीन में रविवार को दो बार तेजी से मौसम बदला. पहला रेतीला तूफान आया. दूसरा पारा गिरने के साथ-साथ तेज बर्फबारी हुई है. अचानक तापमान गिरने से नदी जम गई. 

यह भी पढ़ें: Vayushakti में टारगेट मिस कर गई R-73 मिसाइल, अब इस्तेमाल पर उठ रहे सवाल... देखिए Video

Advertisement

जिस तरह से दुनिया भर में तापमान बदल रहा है. उससे मौसमी बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में ऐसी चरम आपदाएं कभी भी आ सकती हैं.  चीन के शिनजियांग में 64 साल का रिकॉर्ड टूटा है. हड्डियां चटका देने वाला तापमान हो रखा है. सड़कों और हाईवे पर भयानक बर्फ जमा है. जिसकी वजह से यात्राएं मुश्किल हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें: जमीनी जंग में दुश्मन पर कहर बनकर टूटेंगे, जानिए भारत के फ्यूचर रेडी टैंक की ताकत, Photos

डीप फ्रीज कंडीशन में पहुंच गया है चीन

यह एक भयानक डीप फ्रीज कंडीशन है. चारों तरफ बर्फीला तूफान चल रहा है. बर्फबारी हो रही है. उत्तरपूर्वी राज्य हीलोंगजियांग में पिछले साल 22 जनवरी को तापमान माइनस 53 था. इस बार शिनजियांग में यह माइनस 52.3 डिग्री पहुंच गया है. इसके पहले शिनजियांग में 21 जनवरी 1960 में इतना कम तापमान था. 

Advertisement

पोलर वॉर्टेक्स हो सकती है बड़ी वजह

चीन में फिलहाल 853 किलोमीटर लंबी सड़कों पर बर्फ पड़ी है. उन्हें हटाने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों को यात्रा करने से मना किया गया है. 43 सड़कों को रोका गया है. 623 टोल नाकों को बंद कर दिया गया है. चीन में इस हड्डी कंपाने वाले मौसम से इनर मंगोलिया, उत्तरपूर्वी चीन, हुबेई का मध्य हिस्सा और हुनान प्रांत का दक्षिणी इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके पीछे पोलर वॉरटेक्स (Polar Vortex) बड़ी वजह है. 

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: 54 साल बाद रिपीट हो रहा है 8 अप्रैल का पूर्ण सूर्य ग्रहण, इतने साल बाद फिर यही आएगा

मौसमी मार झेल रहा है चीन

चीन में पिछले साल से मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव आए हैं. एक्स्ट्रीम वेदर यानी चरम मौसम की झड़ी लग गई है. कभी रेतीला तूफान आता है. कभी भयानक तेज बारिश होती है. कभी भयानक गर्मी पड़ती है. तो कभी तूफानों के चक्र में फंस जाता है चीन. दो दिन पहले भी चीन में भयानक रेतीला तूफान आया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement