Advertisement

Chang'e 6 Moon Mission: चीन ने चांद पर पहुंचाया PAK को... चार देशों के सीक्रेट पेलोड के साथ रहस्यमयी रोबोट भी भेजा

China का लेटेस्ट मून मिशन Chang'e 6 चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंच गया है. बहुत जल्द यह चांद की सतह पर उतरेगा. खास बात ये है कि इस बार चीन ने अपने इस मिशन के साथ PAK समेत चार देशों के सीक्रेट पेलोड्स और रोबोट भी भेजा है. जिसके बारे में चीन ने कोई खुलासा नहीं किया कि ये चंद्रमा पर क्या काम करेंगे?

लाल घेरे में दिख रहा है वह सीक्रेट रोबोट जो चीन अपने चांगई लैंडर के साथ चांद पर भेजा रहा है. (सभी फोटोः CSNA) लाल घेरे में दिख रहा है वह सीक्रेट रोबोट जो चीन अपने चांगई लैंडर के साथ चांद पर भेजा रहा है. (सभी फोटोः CSNA)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

चीन ने चंद्रमा के ऑर्बिट में अपने नए मून मिशन Chang'e 6 को पहुंचा दिया है. कुछ ही समय में यह चांद के अंधेरे वाले हिस्से में लैंड करेगा. लेकिन चीन ने नई चाल चली है. उसने अपने प्री-लॉन्च फोटो जारी किए. जिसमें चांगई 6 स्पेसक्राफ्ट में एक सीक्रेट रोबोटिक रोवर लगा दिखा. इसका मकसद क्या है ये चीन ने नहीं बताया. 

Advertisement

नई तस्वीरों में यह सीक्रेट रोबोटिक रोवर दिखाई पड़ा है. जिसके बारे में चीन ने कोई जानकारी दुनिया को नहीं दी है. चीन का यह मिशन 8 मई 2024 यानी आज चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंच गया है. इसका लैंडर 1 जून 2024 को ऑर्बिटर से अलग होगा. 2 जून 2024 को सैंपल जमा करेगा. 4 जून 2024 को चांद की सतह से एसेंट व्हीकल उड़ान भरेगा. 

यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ

6 जून 2024 को यह एसेंट व्हीकल ऑर्बिटल सर्विस मॉड्यूल तक पहुंचेगा. फिर यह मॉड्यूल 25 जून को वापस धरती पर वापस आएगा. ये तो इस मिशन की पूरी टाइमलाइन हो गई. लेकिन यह सीक्रेट रोवर रोबोट क्या करेगा? क्योंकि इस मिशन का मुख्य पेलोड तो इसका लैंडर है, जो चांद की सतह पर उतरेगा. 

Advertisement

सीक्रेट पेलोड ले जा रहा है चीन का मून मिशन

स्पेसन्यूज के मुताबिक चीन ने चांद पर अपने मून मिशन चांगई 6 के साथ फ्रांस, स्वीडन, इटली और पाकिस्तान के पेलोड्स को भी भेजा है. जिनके बारे में कुछ बताया नहीं गया है. इसके अलावा एक अतिरिक्त पेलोड भी है. जिसे सीक्रेट रोवर कह रहे हैं. इसे शंघाई इंस्टीट्यूट ऑफ सिरेमिक्स ने बनाया है. कहते हैं कि ये एक इंफ्रारेड इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर है. 

यह भी पढ़ें: चंद्रमा पर उम्मीद से पांच-आठ गुना ज्यादा पानी... ISRO की नई स्टडी में खुलासा

नाम के मुताबिक यह लगता है कि यह मिनी रोबोटिक रोवर चांद की सतह से निकलने वाले रेडिएशन की स्टडी करेगा. ताकि वह मौजूद पत्थरों, मिट्टी, रिगोलिथ और सतह की जांच कर सके. इसकी मदद से पानी की खोज भी की जा सकती है. दिक्कत ये है कि इस रोवर को स्पेसक्राफ्ट के बाहर क्यों अटैच किया गया है. यह कैसे जमीन पर उतरेगा, उसका खुलासा भी नहीं किया गया है. 

यह रोवर वाई-फाई या ब्लूटूथ के जरिए लैंडर से संपर्क में रहेगा. लेकिन यह मिशन बेहद छोटे समय के लिए है. इसलिए यह सीक्रेट रोवर ज्यादा समय तक चांद की सतह पर समय नहीं बिता पाएगा. इसका काम और मकसद भी छोटा ही होगा. चीन के स्पेस प्रोग्राम को कवर करने वाले मीडिया प्रोफेशनल एंड्र्यू जोन्स ने ट्वीट किया उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि चीन कुछ सीक्रेट मिनी रोवर चांगई 6 लैंडर के साथ भेज रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Himalaya की बर्फीली झीलों को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा... सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र के ऊपर मुसीबत

चंद्रमा के अंधेरे वाले हिस्से में पूरा होगा यह मिशन  

हमारी आंखों से चंद्रमा का सिर्फ एक ही हिस्सा दिखता है. इसे नीयर साइड कहते हैं. लेकिन इसके पिछले हिस्से को डार्क या फार साइड कहते हैं. क्योंकि यह हमारी नजरों से नहीं दिखता. इसलिए नहीं क्योंकि वहां सूरज की रोशनी नहीं पड़ती, बल्कि इसलिए क्योंकि चंद्रमा धरती के साथ टाइडली लॉक्ड है. 

पिछले कुछ वर्षों से चंद्रमा के अंधेरे वाले हिस्से पर बहुत चर्चा हो रही है. माना जाता है कि चंद्रमा के फार साइड का क्रस्ट यानी जमीनी लेयर ज्यादा मोटी है. उसमें ज्यादा गड्ढे हैं. इसमें मैदानी इलाके नहीं हैं. यहां कभी लावा बहा ही नहीं. इसलिए चीन ने चंद्रमा के पिछले हिस्से से सैंपल लाने के लिए चांगई 6 स्पेसक्राफ्ट भेजा है. 

Chang'e 6 मून मिशन क्या करेगा चंद्रमा पर जाकर? 

चांगई 6 मिशन कुल मिलाकर 53 दिनों का है. चांद के ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसका ऑर्बिटर चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. इसके बाद इसका लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मौजूद एटकेन बेसिन में उतरेगा. यह बेसिन 2500 किलोमीटर व्यास का है. यह बेसिन एक बड़े पत्थर के टकराने की वजह से बना था. 

Advertisement

यह बेसिन हमारे सौर मंडल में सबसे ज्यादा बड़ा गड्ढा है. चांगई 6 स्पेसक्राफ्ट इस जगह से मिट्टी, पत्थर के सैंपल लेगा. ताकि वैज्ञानिक इसकी जांच करके चंद्रमा के इतिहास का पता कर सकें. यह स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की सतह पर ड्रिलिंग करेगा. चीन दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसने चांद के दक्षिणी ध्रुव के अंधेरे वाले हिस्से में सॉफ्ट लैंडिंग की है. 2019 में उसके चांगई-4 मिशन ने चंद्रमा के वॉन कारमान क्रेटर पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी. सैंपल भेजा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement