Advertisement

पत्थर जैसा शरीर, कंचे जैसी आंख... समंदर में मिली दुर्लभ प्रजाति की डरावनी शार्क

कंचे जैसी आंख. पत्थर सा शरीर. दांत भयानक और आंखों के आगे नुकीले नथुने. न जाने किस प्रजाति की है ये दुर्लभ शार्क. हाल ही में इसकी तस्वीर एक मछली पकड़ने वाले ने ली. वैज्ञानिक फिलहाल इस गहरे समुद्र के एंगलर की प्रजाति पता करने में लगे हैं. लेकिन कुछ भी कहिए शक्ल बहुत डरावनी है इसकी.

क्या कभी आपने देखी है इस तरह की शक्ल वाली शार्क मछली. (फोटोः फेसबुक/ट्रैपमैन बरमागुई) क्या कभी आपने देखी है इस तरह की शक्ल वाली शार्क मछली. (फोटोः फेसबुक/ट्रैपमैन बरमागुई)
aajtak.in
  • न्यू साउथ वेल्स ,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के तट से दूर समुद्र में एक भयानक मछली मिली है. दिखने में तो यह शार्क जैसी है. लेकिन इसकी प्रजाति का पता नहीं चल रहा है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने इससे पहले ऐसी कोई मछली नहीं देखी थी. पूरा शरीर पथरीला है. आंखें कंचे की तरह गोल और मृत. दांत इतने भयावह और ब्लेड की तरह धारदार. इस रहस्यमयी मछली को देखकर वैज्ञानिक परेशान हैं. 

Advertisement
ट्रैपमैन बरमागुई ने अपने फेसबुक पोस्ट पर ये तस्वीरें डाली थीं. (फोटोः ट्रैपमैन बरमागुई)

इस डीप मछली को फिलहाल ट्रैपमैन बरमागुई (Trapman Bermagui) के नाम से पुकारा जा रहा है. क्योंकि इसी नाम के मछुआरे ने न्यू साउथ वेल्स से दूर समुद्र में जाल बिछाकर पकड़ा. ऐसी मछलियां आमतौर पर 2130 फीट की गहराई में गोता लगाती हैं. इस मछली की स्किन खुरदुरी थी. नथुने नुकीले, बाहर निकली हुई आंखें और सफेद दांत दिख रहे थे. ट्रैपमैन ने इसकी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की. इसके बाद यह फोटो वायरल होने लगी. 

किसी ने कमेंट किया यह तो किसी बुरे सपने से कम नहीं है. किसे ने कहा कि इसकी हंसी तो जैसे शैतान की हंसी हो. लोग कह रहे थे कि शायर शार्क ने नकली दांत लगा लिए, इसलिए ऐसी हंसी वाली शक्ल दिख रही है. सबसे ज्यादा लोगों ने जो आइडिया लगाया, वो ये था कि ये मछली एक कुकीकटर शार्क (Cookiecutter Shark) है. दूसरों ने कहा कि नहीं ये गॉबलिन शार्क (Goblin Shark) है. या फिर लैंटर्न शार्क (Lantern Shark) की कोई प्रजाति है. 

Advertisement
ये है काइटफिन शार्क जिसकी शक्ल और बाकी चीजें ट्रैपमैन बरमागुई के शार्क से मिलती है. (फोटोः मुंडो एबिसल ब्लॉग)

हालांकि ट्रैपमैन बरमागुई सभी कमेंट्स से सहमत नहीं थे. ट्रैपमैन ने कहा कि यह कोई कुकीकटर नहीं है. यह त्वचा बताती है कि यह एंडीवर डॉगफिश (Endeavor Dogfish) की कोई प्रजाति है. यह एक तरह की गल्पर शार्क (Gulper Shark) होती हैं. जो गहरे समुद्र में गोते लगाती हैं. लेकिन शार्क के एक्सपर्ट्स इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में शार्क लैब के डायरेक्टर क्रिस्टोफर लोवे कहते हैं कि ये काइटफिन शार्क (Kitefin Shark) है. हालांकि कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है. 

वहीं फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के शार्क एक्सपर्ट डीन ग्रब्स ने कहा कि इस शार्क को देखकर यह रफस्किन डॉगफिश (Roughskin Dogfish) लग रही है. यह एक तरह की स्लीपर शार्क होती है, जिसकी फैमिली ग्रीनलैंड शार्क से मिलती है. डीन ने कहा कि हम लगातार समुद्र में अनोखे शार्क की प्रजातियां खोजते रहते हैं. मिलती भी हैं. न्यूजीलैंड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फियरिक रिसर्च के साइंटिस्ट ब्रिट फिनूकी कहते हैं कि ये एक गल्पर शार्क है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement