Advertisement

Delhi Heatwave: सिर्फ 10 साल में 1.3 डिग्री ज्यादा गर्मी झेल रहे दिल्ली वाले... रात का मिनिमम अब हो गया मैक्सिमम

दिन में आराम नहीं. रात में राहत नहीं. दिल्ली की गर्मी जानलेवा हो गई है. 10 साल में अधिकतम ही नहीं, न्यूनतम पारा भी राक्षस बनता जा रहा है. पिछले एक दशक में पारा 1.30 डिग्री बढ़ा लेकिन इतने ने ही हालत खराब कर दी. अगर ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से डेढ़ डिग्री और बढ़ गया तो आप सोचिए कि राष्ट्रीय राजधानी कितना तपेगी?

तेज धूप से अपने बच्चे को बचाती एक मां. (फोटोः गेटी) तेज धूप से अपने बच्चे को बचाती एक मां. (फोटोः गेटी)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

10 साल में सिर्फ आपकी उम्र नहीं बढ़ी. मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. दिल्ली की गर्मी भी बढ़ गई है. इस साल मई में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जबकि दस साल पहले यानी 2014 में यह 45.5 डिग्री सेल्सियस था. यहां पर तापमान में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. लेकिन रातें गर्म होती जा रही हैं. 

Advertisement

अब तो मिनिमम टेंपरेचर भी मैक्सिमम होता जा रहा है. रात में पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. यह पिछले 60 साल का अधिकतम न्यूनतम तापमान है. यानी पारा निचले पैमाने पर भी आग उबल रहा है. 11 दिन से लगातार हीटवेव चल रहा है. सात दिनों से लगातार रात में गर्मी बढ़ी हुई है. 37वां दिन है, जब पारा 40 डिग्री के ऊपर है. 

यह भी पढ़ें: भयानक भूकंप ने 180 km बदला था गंगा नदी का रास्ता... फिर वैसा जलजला आया तो बड़ा इलाका बाढ़ में डूब जाएगा

तेज गर्मी में टैंकर से निकलते पानी के नीचे बैठकर खुद को ठंडा करता एक आदमी. (फोटोः रॉयटर्स)

अभी इतने पर रुक नहीं सकते... इस सीजन दिल्ली में पारा 12 दिन 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे ऊपर था. 5 दिन मई में और 7 दिन जून में. अगर महसूस करने वाली गर्मी की बात करें तो यह 51 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. अगले कुछ दिनों की बात करें तो रातें गर्म रह सकती हैं. ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है. 

Advertisement

पर ये तापमान इतना क्यों बढ़ा? 

- पिछले एक दशक में दिल्ली में गाड़ियों की संख्या दोगुनी हो गई है. साल 2020 की गणना के अनुसार दिल्ली में 1.20 करोड़ गाड़ियां है. 2017 में 1 करोड़ गाड़ियां थीं. जिस हिसाब से गाड़ियां बढ़ेंगी, उसी हिसाब से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. 
- पिछले एक दशक में दिल्ली की आबादी बढ़कर 3.38 करोड़ से ज्यादा हो गई है. यानी जितनी आबादी उससे आधी गाड़ियां. आबादी के बढ़ने से इमारतों का इस्तेमाल बढ़ेगा. इससे शहर के अंदर ही हीट आइलैंड बनता है. 2014 में दिल्ली की आबादी 2.50 करोड़ से ज्यादा थी. अब वो 2.63 फीसदी की दर से बढ़ रही है. दिल्ली देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. 

यह भी पढ़ें: फील लाइक रोस्टेड... ये गर्मी कितनी जानलेवा? जानिए किस हद तक हमारा शरीर बर्दाश्त कर सकता है Heatwave

गर्मी इतनी की रायसीना हिल्स भी भाप छोड़ने लगता है. (फोटोः रॉयटर्स)


- ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा जाम. यानी ज्यादा गर्मी. अगर गाड़ियां फ्री-फ्लो चलती रहें तो तापमान में उतना असर नहीं है. लेकिन दिल्ली देश में सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में जाना जाता है. जहां जाम लगता है, वहां का तापमान और उसके आसपास का तापमान चेक कर लीजिए. 2-3 डिग्री सेल्सियस का अंतर दिखाई पड़ेगा. 

Advertisement

अभी एकदम से राहत नहीं

मौसम विभाग की माने तो एकदम से राहत नहीं मिलेगी. रात में गर्मी बढ़ेगी. थोड़ी बहुत राहत बीच में मिल सकती है. लेकिन लंबे समय के लिए नहीं. 21 जून से पारा और बढ़ेगा. 23 जून से अगले हीटवेव की तैयारी कर लीजिए. महसूस होने वाली गर्मी 52 से 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है. 

यह भी पढ़ें: Water Crisis: क्यों हो रही है उत्तर भारत में पानी की कमी? वैज्ञानिकों ने बताई असली वजह

सूरज ढलने के बाद भी ठंडक नहीं है

लोगों को लगता है कि शाम को सूरज ढलने के बाद रात में ठंडक मिलेगी. लेकिन ऐसा अब हो नहीं रहा है. जून में रात का तापमान औसतन 27 से 29 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. लेकिन ये बढ़कर 36-37 हो चुका है. ये ग्लोबल वॉर्मिंग, हीट आइलैंड इफेक्ट, अल नीनो, प्रदूषण, एसी का इस्तेमाल आदि का नतीजा है. 

अगर रात में भी तापमान कम नहीं होता है, तो इससे बहुत से लोगों की तबीयत खराब होगी. दिन भर के बाद रात में लोगों को राहत की उम्मीद रहती है. लेकिन बढ़ता हुआ तापमान ये राहत आने नहीं देगा. फिलहाल हीटवेव से तत्काल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement