Advertisement

मंगल पर 'Donut', विचित्र आकार का पत्थर देख वैज्ञानिक हैरान

मंगल ग्रह पर फिर हैरान करने वाला पत्थर दिखाई दिया है. वैज्ञानिक हैरान हैं इसका आकार ऐसा क्यों है. क्या इस पत्थर को किसी ने इस तरह से ड्रिल किया है. या ये काम किसी एलियन जीव का है. ये मामला पूरी तरह से रहस्यमयी है. लेकिन पत्थर हैरान करता है.

ये है वो पत्थर जो डोनट की तरह दिखाई पड़ रहा है. (सभी फोटोः NASA) ये है वो पत्थर जो डोनट की तरह दिखाई पड़ रहा है. (सभी फोटोः NASA)
aajtak.in
  • ह्यूस्टन,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

मंगल ग्रह पर डोनट जैसा पत्थर मिला है. इसे नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने खोजा है. हैरानी इस बात की है आखिरकार बीच में से ठीक गोल छेद वाला पत्थर आया कहां से. इससे पहले भी कई हैरान करने वाली तस्वीरें आई थीं. जैसे- इंसान के पुट्ठे वाला पत्थर, डायनासोर का मुंह जैसा पत्थर और हरा पत्थर. 

डोनट की तस्वीर 22 जून 2023 को ली गई थी. मंगल पर ऐसे पत्थरों का मिलना आम बात है. क्योकि यहां पर हवा और धूल भरे तूफान आते रहते हैं. जिनकी तेज रगड़ से पत्थरों में घिसाव होता है. ये चट्टान जनवरी 2014 में देखी गई जेली डोनट जैसी ही दिखाई देती है जिसे अपॉर्च्यूनिटी रोवर ने खोजा था. 

Advertisement

जिस डोनट को अब खोजा गया है वह भूरे रंग का दिख रहा है. जिसके पास कुछ छोटे पत्थर पड़े हैं. नासा वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं कि ये पत्थर मंगल ग्रह के स्थानीय बेडरॉक का हिस्सा है. तो इसका रंग और आकार बाकियों जैसा क्यों नहीं है. या तो ये किसी उल्कापिंड का कोई टुकड़ा हो सकता है. 

इस चट्टान की 15 अप्रैल 2023 को पर्सिवरेंस रोवर के मास्टकैम जेड कैमरे ने फोटो ली थी. जब रोवर इससे लगभग 400 मीटर दूर था. इसके बाद नासा ने यह तस्वीर अपने फोटोजर्नल पेज पर शेयर किया. इसके बाद यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये एक उल्कापिंड भी हो सकता है. मंगल ग्रह पर उल्कापिंडों की वजह से इम्पैक्ट क्रेटर बनते हैं. तेज घिसाव की वजह से पत्थरों का आकार बदलता है. कई बार अलग-अलग आकार के पत्थर देखने को मिलते हैं. मंगल ग्रह लाल रंग का है. इसलिए इसे लाल ग्रह भी कहते हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि मंगल पर धरती के मुकाबले धूल भरी आंधी, बवंडर और कंपकंपा देने वाली ठंड होती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement