Advertisement

ISRO के नए चीफ का ऐलान, 14 जनवरी को वी. नारायणन संभालेंगे कमान

ISRO के नए चीफ के नाम का ऐलान हो गया है. डॉ. वी. नारायणन 14 जनवरी को ISRO चीफ की कमान संभालेंगे. वह वर्तमान ISRO चीफ एस. सोमनाथ की जगह लेंगे. करीब 4 दशकों के अपने करियर में उन्होंने ISRO के अंदर कई प्रमुख पदों पर काम किया है.

डॉ. वी नारायणन ISRO के नए चीफ की कमान संभालेंगे. (File Photo) डॉ. वी नारायणन ISRO के नए चीफ की कमान संभालेंगे. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:14 AM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ के नाम का ऐलान कर दिया गया है. डॉ. वी. नारायणन ISRO के नए प्रमुख होंगे. वह 14 जनवरी को एस. सोमनाथ की जगह लेंगे. मंगलवार (7 जनवरी) को अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है.

ISRO के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. वी. नारायणन फिलहाल लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं. करीब 4 दशकों के अपने करियर में उन्होंने ISRO के अंदर कई प्रमुख पदों पर काम किया है. डॉ. नारायणन की विशेषज्ञता रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट प्रोपल्शन में है.

Advertisement

डॉ. नारायणन की एक बड़ी उपलब्धि GSLV Mk III व्हीकल के C25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम करना है. उनके नेतृत्व में टीम ने GSLV Mk III के एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट C25 स्टेज को सफलतापूर्वक विकसित किया.

कई मिशन में दिया अहम योगदान

डॉ. नारायणन के मार्गदर्शन में LPSC ने ISRO के अलग-अलग मिशन के लिए 183 लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम और कंट्रोल पावर प्लांट डिलिवर किए. उन्होंने PSLV के दूसरे और चौथे चरण के निर्माण की देखरेख की और PSLV C57 के लिए कंट्रोल पावर प्लांट भी तैयार किए. उन्होंने आदित्य स्पेसक्राफ्ट, GSLV Mk-III मिशन, चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 के लिए प्रोपल्शन सिस्टम में भी योगदान दिया.

कई पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

ISRO के वैज्ञानिक डॉ. नारायणन को कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है. इनमें आईआईटी खड़गपुर से रजत पदक, एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) से स्वर्ण पदक और एनडीआरएफ से राष्ट्रीय डिजाइन पुरस्कार शामिल हैं.

Advertisement

सोमनाथ ने 2022 में संभाली थी कमान

बता दें कि जनवरी 2022 में एस. सोमनाथ ने ISRO चीफ की कमान संभाली थी. उनका दो साल का कार्यकाल इस महीने खत्म होने वाला है. ISRO चीफ बनने से पहले सोमनाथ विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक थे. तिरुवनंतपुरम स्थित VSSC के डायरेक्टर रहे एस. सोमनाथ देश के बेहतरीन रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. VSSC से पहले एस. सोमनाथ तिरुवनंतपुरम स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर भी रहे हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement