Advertisement

Dubai Floods: दुनिया का सबसे फेमस रेगिस्तानी शहर पानी में डूबा, देखिए दुबई में बाढ़ का Video

Dubai Deluge: दुनिया का सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत रेगिस्तानी शहर दुबई इस समय बाढ़ से जूझ रहा है. जहां पर ज्यादातर समय गर्मी और सूखा रहता है, वहां पर ऐसे मौसमी बदलाव से दुनिया हैरान है. सड़कें डूबी हुई हैं. मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पानी घुस गया है. ऐसे हालात और भी कई जगहों पर हैं.

दुबई की सड़कों, मॉल और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. (फोटोः AFP) दुबई की सड़कों, मॉल और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. (फोटोः AFP)
आजतक साइंस डेस्क
  • दुबई,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

दुबई की साफ-सुथरी और चमकती सड़कें इस समय पानी की नहरें बनी हुई हैं. रेगिस्तानी शहर में बाढ़ आई हुई है. वजह थी तूफानी बारिश. अचानक बदले हुए इस मौसम की वजह पता की जा रही है. क्योंकि ऐसे अचानक मौसम के बदलने से वैज्ञानिक और दुनिया हैरान है. दुबई प्रशासन ने लोगों को समुद्री किनारों पर जाने से मना कर दिया है. 

Advertisement

दुबई पुलिस ने लोगों को कहा है कि मिट्टी और रेत वाले इलाकों में लोग न जाएं. क्योंकि तेज बारिश और बाढ़ की वजह से वहां जमीन धंसने का खतरा है. ऐसी जगहों पर फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ भी आ सकती है. 

संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल सेंटर ऑफ मेटियोरोलॉजी ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्योंकि मौसम लगातार गंभीर हो रहा है. मौसम के बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग माना जा रहा है. 

इस खराब मौसम की वजह से पूरे संयुक्त अरब अमीरात में यातायात चौपट हो गया है. खासतौर से दुबई में. सड़कों पर गाड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है. जबकि, फ्लाइट्स भी रोक दी गई हैं. 

दुबई पुलिस ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत कर रही है. सोशल मीडिया पर दुबई की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो इतने डराने वाले हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. दुबई की म्यूनिसिपलिटी ने बाढ़ की स्थिति को गंभीर होने से बचने के लिए तैयारी कर ली है. लोगों तक पानी का स्तर बढ़ने या घटने की सूचना दी जा रही है. 

ड्रेनेज सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही यह भी नजर रखा जा रहा है कि अगर बारिश और हुई तो क्या करना है. 

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने कहा है कि अगर बारिश और होती है तो दफ्तरों को बंद कर दिया जाएगा. लोग शिफ्ट में काम कर सकते हैं. सुविधानुसार अपने घरों से काम कर सकते हैं. 

प्राइवेट सेक्टर को फ्लेक्सिबल वर्किंग अरेंजमेंट करने को कहा गया है. कर्मचारियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए यह तैयारी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement