Advertisement

China Earthquake: चीन के जलजले से कांपी आधी दुनिया, 55 सेकेंड के Video में देखिए कैसे फैलती है भूकंप की लहर?

China में 22-23 जनवरी के बीच की रात 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे आधी दुनिया कांप गई. अमेरिका तक भूकंप महसूस किया गया. पड़ोसी देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान में भी तगड़े झटके महसूस किए गए. 55 सेकेंड के Video में देखिए कैसे इस भूकंप ने आधी दुनिया को लिया अपनी चपेट में...

भूकंप की वजह से गिरी इमारत में लोगों को खोजते राहत एवं बचावकर्मी. (सभी फोटोः AP) भूकंप की वजह से गिरी इमारत में लोगों को खोजते राहत एवं बचावकर्मी. (सभी फोटोः AP)
आजतक साइंस डेस्क
  • बीजिंग,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

चीन में 22 और 23 जनवरी के बीच की रात भयानक भूकंप आया. तीव्रता थी 7.1. केंद्र था शिनजियांग उइगर ऑटोनॉमस रीजन में. सबसे बुरी हालत हुई आक्शू परफेक्चर के वूशी काउंटी में. किस्मत अच्छी थी कि वहां लोगों की जान नहीं गई. लेकिन कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वूशी काउंटी में बिजली की सप्लाई बंद है. भूकंप की लहर आधी दुनिया तक फैली. आप नीचे दिए गए 55 सेकेंड के Video में इस लहर को आधी दुनिया में फैलते हुए देख सकते हैं. 

Advertisement

क्या दिख रहा है इस Video नक्शे में? 

आप देखेंगे कि चीन ने निकले भूकंप की लहर ने अमेरिका तक असर छोड़ा. इस नक्शे में ऊपर तो तारा (Start) दिखाई दे रहा है, वहां पर भूकंप आया. उसके ऊपर भारत दिख रहा है. वो भी उल्टा. एक लाल लाइन दिख रही है जो यूरोप की तरफ जाती दिख रही है. जो बिंदु बनते बिगड़ते दिख रहे हैं, वो ही भूकंप की लहर को दिखा रहे हैं. ज्यादा बिंदु यानी ज्यादा तेज भूकंप की लहर. इनका रंग भी भूकंप की तीव्रता के साथ बदल रहा है. 

ये भी पढ़ेंः Tibet के नीचे फट रही है Indian टेक्टोनिक प्लेट, 100-200 km लंबी दरार

नक्शे के वीडियो में नीचे एक सीस्मोग्राफ भी दिखाया गया है, जिसमें भूकंप की तीव्रता को बढ़ते और घटते दिखाया गया है. इसके बाद आए हल्के भूकंपों की तीव्रता को भी दिखा रहा है. इस एनीमेशन वीडियो को ग्राउंड मोशन विजुअलाइजेशन (Ground Motion Visualization - GMV) कहते हैं. 

Advertisement

ये धरती के हिलने की गति को कैप्चर करने की तकनीक है, जिसका डेटा दुनिया भर में लगे सीस्मोमीटर के जरिए मिलता है. इसमें लाल रंग के डॉट्स बताते हैं कि तीव्रता बहुत ज्यादा है. नीले रंग के डॉट्स बताते हैं कि लहर आगे बढ़ चुकी है. तीव्रता कम हो चुकी है. 

क्या स्थिति है फिलहाल चीन में भूकंप के बाद... 

भूकंप का केंद्र जमीन से 22 किलोमीटर नीचे थे. इसके बाद कई आफ्टरशॉक्स यानी छोटे झटके आए. भूकंप का केंद्र वूशी काउंटी से 50 किलोमीटर दूर था. लेकिन पांच गांव भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के अंदर थे. मुख्य भूकंप के झटकों के बाद 40 हल्के झटके आए. 

भूकंप की वजह से कई इलाकों में भयानक भूस्खलन भी देखने को मिला है. 

शिनजियांग में भूकंप की वजह से रेलवे सेवा प्रभावित हुई है. ट्रेन सर्विस रोक दी गई थी. 27 ट्रेनों की आवाजाही को तुरंत रोक दिया गया था. चीन ने तत्काल इमरजेंसी सर्विसेस को एक्टीवेट किया. भूकंप के केंद्र और उसके आसपास के प्रभावित लोगों के पास कॉटन टेंट, कोट, कंबल, गद्दे, फोल्डिंग बिस्तर और गर्मी देने वाले स्टोव भेजे गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः भूकंप से 13 फीट ऊपर उठ गई जापान की जमीन, सामने आया ड्रोन फुटेज

इस समय 15 राहत एवं बचाव गाड़ियां और करीब 70 बचावकर्मी वूशी काउंटी में राहत कार्यों में लगे हैं. इसके अलावा शिनजियांग फायर एंड रेसक्यू डिपार्टमेंट ने 182 गाड़ियों, 800 बचावकर्मी, 32 सर्च एंड रेस्क्यू डॉग्स और 2 हैवी-ड्यूटी टीम, 6 लाइड ड्यूटी टीम और 8 मोबाइल टीम को स्टैंडबाय पर रखा है. 

Advertisement

कजाकिस्तान में भी आया 6.7 तीव्रता का भूकंप

पड़ोसी देश कजाकिस्तान में भी उसी समय के आसपास 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. यहां के सबसे बड़े शहर अलमाटी के लोग घरों को छोड़कर बाहर जमा हो गए. जबकि वहां ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है. फिलहाल वहां से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. 30 मिनट बाद तक भूकंप के हल्के झटके आते रहे, जो उजबेकिस्तान तक महसूस हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement