Advertisement

ऊपर उठ रहे महाद्वीप... जमीन के अंदर दौड़ रही लहर से ऊपर आया भारत का भी एक हिस्सा, नई स्टडी

धरती की दूसरी लेयर यानी मेंटल में बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं. जिसकी वजह से दुनिया भर के महाद्वीप ऊपर की ओर उठ रहे हैं. ऊपर की परत यानी क्रस्ट में बड़ी-बड़ी दरारें आ रही हैं, जैसा आपने अफ्रीका के हॉर्न पर देखा होगा. एक नई स्टडी में यह खतरनाक खुलासा हुआ है.

धरती की दूसरी लेयर मैंटल में पैदा होने वाली लहरों की वजह से दुनिया भर के महाद्वीपों और पठारों की ऊंचाई और आकार में बदलाव आ रहा है. (सभी फोटोः गेटी) धरती की दूसरी लेयर मैंटल में पैदा होने वाली लहरों की वजह से दुनिया भर के महाद्वीपों और पठारों की ऊंचाई और आकार में बदलाव आ रहा है. (सभी फोटोः गेटी)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

पृथ्वी के अंदरूनी हिस्से में होने वाली हलचल से महाद्वीपों के बीच के हिस्से में ऊंचे पठार बनते हैं. जब महाद्वीप टूटते हैं, तो उनके किनारों पर बड़ी-बड़ी चट्टानें उठती हैं. यह टूटना पृथ्वी के भीतर एक लहर पैदा करता है जो धीरे-धीरे अंदर की ओर चलती हैं. पठारों को ऊपर उठाती हैं. 

इंग्लैंड के साउथहैम्प्टन यूनिवर्सिटी के जियोसाइंटिस्ट थॉमस जरनॉन कहते हैं कि वैज्ञानिकों को पता है कि महाद्वीपीय दरारें विशाल चट्टानों को उठाती हैं, जैसे कि पूर्वी अफ़्रीकी रिफ्ट वैली और इथियोपियाई पठार को अलग करने वाली खाईं दीवारें. ये खड़ी चट्टानें अक्सर महाद्वीपों के मजबूत और स्थिर केंद्रों से उठने वाले आंतरिक पठारों को घेरती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ में एक बार होने वाली घटना... दुनिया की सबसे दुर्लभ झींगा मछली मिली

लेकिन ये दोनों ही लैंडस्केप फीचर्स आमतौर पर 1 से 10 करोड़ साल के अंतर पर बनती हैं. इसलिए कई वैज्ञानिकों का मानना है कि इनका निर्माण अलग-अलग हुआ है. जिन्हें अलग-अलग प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ा है. यह नई स्टडी 7 अगस्त 2024 में Nature जर्नल में प्रकाशित हुई है. 

भारत का पश्चिमी घाट भी इसी लहर की वजह से बना है

जरनॉन ने इसकी स्टडी के लिए धरती के आखिरी सुपरकॉन्टीनेंट के टूटने के बाद बनी खाईं दीवार की जांच पड़ताल की. इनमें से एक दीवार भारत में है. जिसे पश्चिमी घाट (Western Ghats) कहते हैं. यह 2000 किलोमीटर लंबी है. ब्राजील में हाईलैंड प्लैट्यू जो 3000 किलोमीटर लंबी है. दक्षिण अफ्रीका में सेंट्रल प्लैट्यू. यह 6000 किलोमीटर लंबी है. यानी इन पठारों के नीचे के हिस्से कई किलोमीटर ऊपर उठे हैं. जिसके पीछे मैंटल में चली लहर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भूकंप के जबरदस्त झटके से सहम गया जापान, 7.1 रही तीव्रता, सुनामी का भी अलर्ट

हर 10 लाख साल में 15 से 20 किलोमीटर बढ़ते हैं पठार

जब जरनॉन की टीम ने टोपोग्राफिक नक्शों से इन जगहों का मिलान किया तो पता चला कि ये महाद्वीपों के ऊपर उठते समय अलग होने की वजह से बने हैं. क्योंकि ऊपर उठने वाले महाद्वीपों से मैंटल में डिस्टर्बेंस होती है. इसकी वजह से तेज लहरे उठती हैं. ये लहरें मैंटल में अंदर दौड़ती हैं. इनकी वजह से ही ये पठार ऊपर उठते हैं. लेकिन बहुत धीमी गति से. हर दस लाख साल में ये 15 से 20 किलोमीटर बढ़ते हैं. इनकी वजह से पठारों का आकार बदलता रहता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement