Advertisement

जर्मन इंजीनियर्स ने किया कमाल, Elon Musk की Tesla को बना दिया Giant टैंक

इंजीनियरों के खुराफाती दिमाग का एक ताजा नमूना है एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) कार. 1.6 टन की टेस्ला को इंजीनियर्स ने 6 टन के Giant Tank में बदल दिया है. देखिए कैसे किया ये कमाल.

टेस्ला मॉडल-3 अब है विशालकाय टैंक (Photo: The real life guys) टेस्ला मॉडल-3 अब है विशालकाय टैंक (Photo: The real life guys)
aajtak.in
  • बर्लिन,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1.6 टन की टेस्ला को 6 टन के Tank में बदला
  • इस काम को करने में लगे 4 हफ़्ते

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की बेहद चर्चित कार टेस्ला (Tesla Electric Car) पर, कुछ इंजीनियरों ने अपना दिमाग लगाया और उसकी सूरत ही बदल दी.  

जर्मन इंजीनियरों की एक टीम ने टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) को एक विशालकाय टैंक में बदल दिया. बेहद खूबसूरत लगने वाली ये कार अब कार नहीं, बल्कि दुश्मन से लोहा लेने वाला टैंक नजर आ रहा है.

Advertisement
(Photo: The real life guys)

इंजीनियरों ने ये सब कैसे किया, यह 8 मिनट के YouTube वीडियो में देखा जा सकता है. इंजीनियर्स को इस कार का स्वरूप बदलने में 4 हफ्तों का समय लगा.

(Photo: The real life guys)

कार में बहुत बड़ा चेन ट्रैक जोड़ा गया और इसे 6 टन के पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग मशीन (off-roading machine) में बदल दिया गया. आपको बता दें कि इस टैंक में जो चेन लगी हैं, उनका वजन 1.3 टन है. 

आमतौर पर टेस्ला कार का वजन 1611 किलो (1.611 टन) होता है, लेकिन इस काम में मॉडिफिकेशन करके अब इस टैंक का वजन 6 टन हो गया है.

(Photo: The real life guys)

टेस्ला का रूप पहली बार नहीं बदला गया है, इससे पहले भी इंजीनियर्स टेस्ला से कई चीजें बनाई हैं. जैसे बर्फ पर चलने वाला मिनी टैंक और एक ऑफ-रोड मशीन. लेकिन यह नया प्रोजेक्ट बेहद अलग और शानदार है. 

Advertisement
(Photo: The real life guys)

Real Life Guys के YouTube वीडियो में इसे बनान के हर स्टेप के बारे में बताया गया है. हालांकि ये वीडियो जर्मन में है, लेकिन अंग्रेज़ी सबटाइटल से इसे समझा जा सकता है.

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार को इस तरह से बदलना काफी महंगा होता है. साथ ही इसमें बहुत मेहनत लगती है. फिर भी लोग ऐसा कर रहे हैं. इससे शायद ये पता चलता है कि लोगों को अब भी वो नहीं मिल रहा जो असल में उन्हें चाहिए. 

 

अगर कार निर्माताओं को इलेक्ट्रिक ATVS और अन्य रीक्रिएशनल व्हीकल के लिए एक अच्छा मार्केट दिखता है, तो वे निश्चित रूप से नए प्रोडक्ट्स बनाएंगे और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों की दीवानगी को और बढ़ा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement