Advertisement

आपके शरीर में छिपा है पूरा ब्रह्मांड? इन साइंटिफिक तस्वीरों से उठ रहा है सवाल

आपके शरीर में ब्रह्मांड छिपा है. छोटे ही सही लेकिन अपने असल रूप में. आपके शरीर में कई ऐसे अंग हैं, जिनका आकार, आकृति ब्रह्मांड की कई सामान्य सरंचनाओं से मिलती है. जैसे यूनिवर्स की आकृति दिमाग से मिलती है. अगर आपको भरोसा न हो तो इस स्टोरी में दिए पांच छोटे साइंटिफिक उदाहरणों को देख लीजिए.

अपनी आंखों को ही देखिए... ऐसे कई नेबुला आपको ब्रह्मांड में देखने को मिल जाएंगे. (फोटोः EOS Vista Telescope) अपनी आंखों को ही देखिए... ऐसे कई नेबुला आपको ब्रह्मांड में देखने को मिल जाएंगे. (फोटोः EOS Vista Telescope)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

आपका शरीर जिन अणुओं और परमाणुओं से बना है, वो इसी ब्रह्मांड (Universe) से आए हैं. इसलिए हमारे यूनिवर्स का हमारे शरीर पर असर पड़ता है. हमारे वायुमंडल, अंतरिक्ष, सौर मंडल, आकाशगंगा, उससे बाहर के नेबुला और अनगिनत आकाशगंगाओं के बीच कई ऐसी आकृतियां हैं, जो हमारे शरीर के अंगों से मिलती हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच उदाहरणों से बताएंगे कि तरह से हमारा शरीर ब्रह्मांड के अलग-अलग हिस्सों से समानता रखता है. 

Advertisement
कड़कती बिजलियां आंखों की ऑप्टिक नर्व्स और महीन नसों जैसी दिखती हैं. (फोटोः गेटी)

अब आप कड़कती हुई बिजली को ही ले लीजिए. एक अनुमान के अनुसार साल में करीब ढाई लाख बार बिजलियां गिरती हैं. इनकी वजह से हर साल 2000 लोग मारे जाते हैं. लेकिन अगर आप गिरती हुई बिजली को देखें, तो आपको लगेगा कि आपकी आंखों की महीन नसें वैसी ही तो हैं. इन्हें ऑप्टिक नर्व कहते हैं. आमतौर पर इंसान की आंख में बिजली की तरह कड़कती हुई 7.7 लाख से 17 लाख ऑप्टिक नर्व्स होती हैं. 

कोई भी तारा ऐसे ही टूटकर बिखरता है. एक कोशिका से दूसरी का निर्माण भी ऐसे ही होता है. (फोटोः ESA/Getty)

दूसरी तस्वीर है एक तारे के मरने की. उसके साथ है एक कोशिका का जन्म. अब दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिए. आकृति एक जैसी ही है. डंबल जैसी. एक तरफ ब्रह्मांड में मौत की आकृति दूसरी तरफ किसी कोशिका के जन्म की आकृति एक जैसी है. अजीब विडंबना है कि जन्म और मृत्यु की प्रतीक आकृतियां एक जैसी ही हैं. एक एक कोशिकाओं के मिलने से आपका शरीर बना है. इंसान के शरीर में 37.3 ट्रिलियन कोशिकाएं होती हैं. 

Advertisement
डीएनए का डबल हेलिकल मॉडल डबल हेलिक्स नेबुला जैसा दिखता है. (फोटोः पिक्साबे/नासा)

डीएनए का डबल हेलिकल ढांचा. यानी उसकी बनावट. ठीक वैसी ही है जैसे ब्रह्मांड में डबल हेलिक्स नेबुला है. डीएनए से पूरा जेनेटिक्स चलता है. हेलिकल स्ट्रक्चर ही जीन को संभालता है. जेनेटिक्स की वजह से हमारा शरीर, व्यवहार सही रहता है. इंसान के शरीर में 23 क्रोमोसोम्स जोड़े होते हैं. जैसे ये छोटे-छोटे जीन से जुड़े हैं, वैसे ही ब्रह्मांड आपस में जुड़ा है. 

इस तस्वीर में आपको आंखों का बीच का हिस्सा और हेलिक्स नेबुला की आकृति समान दिखेगी. 

अब आप आंखों की रेटिना को देख लीजिए. आंख के केंद्र और चारों तरफ के ढांचे को देखिए... आपको धरती से 700 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद हेलिक्स नेबुला जैसी आकृति दिखेगी. इस नेबुला की तस्वीर पहली बार यूरोपियन स्पेस ऑब्जरवेटरी के विस्टा टेलिस्कोप ने ली थी. इसके अलावा न जाने ऐसे कितने नेबुला हैं, जो आपको आपकी आंख के रेटिना जैसे दिखाई पड़ेंगे. इसलिए आपको नेबुला आपकी आंखों की तरह दिखाई देता है. ऐसे लगता है जैसे अंतरिक्ष में से कोई आपको देख रहा है. 

बाएं है ब्रह्मांड के धागे जो हमारे ग्रहों-आकाशगंगाओं को जोड़कर रखते हैं. दाएं- दिमाग के न्यूरॉन्स हैं. (फोटोः गेटी./अन्स्प्लैश)

या आप दिमाग की न्यूरॉन सेल्स को देखिए. माइक्रोस्कोप के नीचे देखने पर वो ऐसे ही दिखते हैं, जैसे ब्रह्मांड की सरंचना हो. जिस तरह ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं का जाल बिछा है. वो एक रेडियो तरंगों, गुरुत्वाकर्षण और डार्क एनर्जी के जरिए जुड़े हुए हैं. वैसे ही आपका दिमाग भी न्यूरॉन्स से जुड़ा हुआ है. माना जाता है कि इंसानी दिमाग में 860 करोड़ न्यूरॉन्स होते हैं. लेकिन ब्रह्मांड की सरंचना करने वाले धागों की गिनती ही नहीं हो पाई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement