Advertisement

नहीं रही Pakistan की नूरजहां, गड्ढे में गिरकर हुई थी बीमार

कराची की फेमस हथिनी नूरजहां की मौत हो गई है. आज से 10 दिन पहले वह चिड़ियाघर के एक गड्ढे में गिर गई थी. जिसके बाद से उसकी हालत खराब होती चली गई. 17 साल की नूरजहां ने कराची चिड़ियाघर में आखिरी सांस ली. उसकी तबियत को लेकर दुनियाभर में चर्चा हुई थी.

कराची चिड़ियाघर में हथिनी नूरजहां का 10 दिनों से चल रहा था इलाज. (सभी फोटोः रॉयटर्स) कराची चिड़ियाघर में हथिनी नूरजहां का 10 दिनों से चल रहा था इलाज. (सभी फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • कराची,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

14 अप्रैल 2023 को कराची चिड़ियाघर के एक गड्ढे में हथिनी नूरजहां गिर गई थी. जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब हो गई थी. गड्ढे में से उसे क्रेन, रस्सी की मदद से निकाला गया था. 10 दिन से वह जमीन पर ही लेटी रही. शुरुआत के कुछ दिनों तक वो कान हिलाती रही. सूंड़ हिलाती रही. लेकिन अंतिम तीन दिनों में वह सिर्फ आंखें खोल या बंद कर पा रही थी. 
 
उसे रेत के ऊंचे ढेर पर लिटाया गया था. डॉक्टर प्रयास कर रहे थे कि जल्द उसे पैरों पर खड़ा कर सकें. चला-फिरा सकें. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. डॉक्टरों ने 15 अप्रैल को ही चेताया था कि अगर यह उठी नहीं तो ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगी. हुआ भी वही. इसे बचाने में अंतरराष्ट्रीय संस्थान एनिमल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन फोर पॉस ने मदद की थी. 

Advertisement

संस्था की प्रवक्ता कैथरीना ब्रॉन ने कहा था कि उसकी हालत गंभीर है.  फोर पॉस संस्था के डॉक्टर आमिर खलील ने कहा कि पिछले हफ्ते जब मैंने नूरजहां की जांच की थी. तब पता चला था कि उसके पेट में बड़ा सा हेमेटोमा है. यानी खून के थक्के की जमी हुई गांठ. साथ ही उसकी आंतों में भी कुछ दिक्कत है. लेकिन उसकी वजह से इसकी सेहत पर ज्यादा असर नहीं आता. इसे ठीक किया जा सकता था. 

8 अप्रैल को ही कराची चिड़ियाघर के निदेशक खालिद हाशमी को उनके पद से हटाया गया था. क्योंकि उनके ऊपर लापरवाही के आरोप लगे थे. नए निदेशक कंवर अयूब कहते हैं कि पिछले हफ्ते क्या हुआ, उन्हें नहीं पता है. लेकिन पिछले तीन दिनों से नूरजहां की सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है. क्योंकि अयूब तीन दिन पहले ही नियुक्त किए गए हैं. 

Advertisement

साल 2020 में अमेरिकन गायिका Cher पाकिस्तान आई थीं. उन्होंने इस्लामाबाद के चिड़ियाघर में मौजूद कावन हाथी को आजाद कराया था. उसे कंबोडिया की सैंक्चुरी में भेजा गया था. जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने कहा कि 36 वर्षीय कावन की स्थिति ठीक नहीं थी. उसे चिड़ियाघर में संभाल कर नहीं रखा जा रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement