Advertisement

सबसे नजदीकी Black Hole की पहली तस्वीर जारी, इसमें समा सकते हैं 43 लाख सूरज

Black Hole In Milky Way: हमारी आकाशगंगा के बीच में एक ब्लैक होल है. खगोलविदों (Astronomers) ने मिल्की वे (Milky Way) के केंद्र की अब तक की सबसे साफ तस्वीर ली, जिसमें ब्लैक होल भी दिखाई दे रहा है. इस ब्लैक होल का नाम है सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*).

First Image of Sagittarius A* Black Hole: ये है आकाशगंगा में मौजूद ब्लैक होल सैगिटेरियस ए की पहली तस्वीर. (फोटोः EHTC) First Image of Sagittarius A* Black Hole: ये है आकाशगंगा में मौजूद ब्लैक होल सैगिटेरियस ए की पहली तस्वीर. (फोटोः EHTC)
aajtak.in
  • बर्लिन,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • आकाशगंगा के केंद्र में है मौजूद
  • तस्वीर लेना बेहद कठिन काम था
  • धरती से 27 हजार प्रकाश वर्ष दूर

सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*) हमारी आकाशगंगा के ठीक बीच में मौजूद है. चिली स्थित यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी (ESO) के वेरी लार्ज टेलिस्कोप इंटरफेरोमीटर (VLTI) से आकाशगंगा के केंद्र की तस्वीर ले रहे थे. तभी उन्हें अचानक से बीच में रहस्यमयी ब्लैक होल सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*) दिखाई दिया. जो कुछ सेकेंड्स के लिए दिखता था, फिर गायब हो जाता था.  

Advertisement

वेरी लार्ज टेलिस्कोप इंटरफेरोमीटर दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑप्टिकल स्पेस ऑब्जरवेटरी में से एक है. इसमें चार टेलिस्कोप हैं. हर एक का व्यास 27 फीट है. साथ ही चार ऑक्सीलरी टेलिस्कोप हैं जिनका व्यास 6 फीट है. ये टेलिस्कोप इतने ताकतवर हैं कि ये अंतरिक्ष में हमारी आंखों से दिखने वाली वस्तुओं की तुलना में 400 करोड़ गुना ज्यादा धुंधली वस्तुओं को भी आसानी से देख सकते हैं.  

सैगिटेरियस ए ब्लैक होल की यूरोपियन स्पेस एजेंसी द्वारा ली गई तस्वीर. (फोटोः ESO)

ऐसे ली गई इस ब्लैक होल की तस्वीर

इंटरफेरोमीटरी (Interferometry) ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से चार टेलिस्कोप पर मिलने वाली रोशनी के डेटा को जोड़कर एक पूरी तस्वीर या वीडियो बनाया जा सकता है. आकाशगंगा में मौजूद सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*) ब्लैकहोल की तस्वीर अब तक की सबसे साफ इमेज है. 

Advertisement

जर्मनी स्थित मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स की पोस्टडॉक्टोरल शोधार्थी जूलिया स्टेडलर ने बताया कि VLTI ने हमें गजब की तस्वीर दी है. ये  अब तक अंतरिक्ष की गहराई में ली गई सबसे उम्दा तस्वीरें हैं. हम तो इन तस्वीरों की डिटेलिंग से हैरान हैं.  यहां पर हमें ब्लैक होल के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए तारों की भी तस्वीर मिली है.  

तारों के मूवमेंट से ब्लैक होल का पता चला

टेलिस्कोप की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आकाशगंगा के बीच में मौजूद सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*) ब्लैक होल किसी तरह की रोशनी नहीं निकालता. इसे सीधे तौर पर देखना मुश्किल है. वैज्ञानिक इसके आसपास चक्कर लगा रहे तारों की रोशनी और उनके मूवमेंट की वजह से इस ब्लैक होल को पहचान पाए और उसकी तस्वीर ले पाए. 

चारों तरफ घूमते तारों ने बताया कि उनके बीच में एक ब्लैक होल भी है. (फोटोः ESO)

मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल फिजिक्स के निदेशक और साल 2020 में फिजिक्स का नोबेल पाने वाले रीनहार्ड गेन्जेल ने कहा कि हमने सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*) के चारों तरफ चक्कर लगाने वाले तारों को देखा है. इसके जरिए हम ब्लैक होल की गुरुत्वाकर्षण शक्ति का अंदाजा लगा सकते हैं. अंतरिक्ष में यह ब्लैक होल हमारी धरती के सबसे नजदीक है.  

Advertisement

हमने यह स्टडी इस साल मार्च से जुलाई के बीच की. जिसमें पता चला कि सैगिटेरियस ए* (Sagittarius A*) ब्लैक होल इतना बड़ा है कि इसमें 43 लाख सूरज समा सकते हैं. यह धरती से करीब 27 हजार प्रकाश वर्ष दूर है. ये दोनों आंकड़ें अब तक की गई गणना की तुलना में सबसे सटीक माने जा रहे हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement