Advertisement

Sikkim Flash Floods: पहले ग्लेशियल लेक के ऊपर फटा बादल, फिर टूटी झील की दीवार... सिक्किम में रात में अचानक ऐसे आई तबाही

सिक्किम में आई फ्लैश फ्लड की वजह सिर्फ बादल फटना नहीं है. बादल एक ग्लेशियल लेक के ऊपर फटे. पानी के तेज बहाव और दबाव में लेक फट गई. जिससे पूरे उत्तरी सिक्किम में भयानक बाढ़ आ गई. ये ग्लेशियर चुंगथांग जिले के ऊपरी हिस्से में है, जो सिक्किम के खतरनाक 14 ग्लेशियल लेक में से एक है.

यही है साउथ ल्होनक लेक, जिसके ऊपर बादल फटा और उसके बाद इस झील की दीवारें टूट गईं. (फोटोः साइंस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट/सिक्किम सरकार) यही है साउथ ल्होनक लेक, जिसके ऊपर बादल फटा और उसके बाद इस झील की दीवारें टूट गईं. (फोटोः साइंस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट/सिक्किम सरकार)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

सिक्किम (Sikkim) में जो अचानक बाढ़ (Flash Flood) आई है, उसकी कहानी 2013 में केदारनाथ (Kedarnath) में आई आपदा जैसी ही है. उत्तरी सिक्किम में जिला है मंगन (Mangan). मंगन का ऊंचाई वाला इलाका है चुंगथांग (Chungthang). चुंगथांग के हिमालय में बना है साउथ ल्होनक लेक (South Lhonak Lake). यह एक झील है जो ल्होनक ग्लेशियर पर बनी है. यानी यह एक ग्लेशियल लेक है. 

Advertisement

इसी ग्लेशियल लेक के ऊपर बादल फटे. तेज गति से पानी गिरा. तेज बहाव और दबाव से लेक की दीवारें टूट गईं. ऊंचाई पर होने की वजह से पानी तेजी से निचले इलाकों में बहकर गया. तीस्ता नदी उफान पर आ गई. यह ग्लेशियर 17,100 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. करीब 260 फीट गहरी. 1.98 किलोमीटर लंबी और आधा किलोमीटर चौड़ी. 

कुल मिलाकर यह 1.26 वर्ग किलोमीटर में फैली है. आप सोचिए इस झील से जब पानी नीचे आया होगा, तब वो अपने साथ ढेर सारा मलबा और पत्थर लेकर नीचे आया. हरे रंग में दिखने वाली तीस्ता नदी पीले और मटमैले रंग में बहने लगी. साउथ ल्होनक झील सिक्किम के हिमालय क्षेत्र के उन 14 ग्लेशियल लेक्स में से एक है, जिनके फटने का खतरा पहले से था. 

पहले से पता था कि झील फट सकती है

Advertisement

इस झील को ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (GLOF) के प्रति बेहद संवेदनशील बताया गया था. इस झील का क्षेत्रफल लगातार बढ़ता जा रहा था. क्योंकि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से ल्होनक ग्लेशियर पिघलता जा रहा है. पिघलते ग्लेशियर से निकला पानी इसी झील में जमा हो रहा था. 4 अक्टूबर को जब इसके ऊपर बादल फटा तो झील की दीवारें टूट गईं. 

झील फटने से निचले इलाकों में दिक्कत

उत्तरी सिक्किम में झील के फटने की वजह से तीस्ता का पानी बढ़ गया है. इस वजह से गजोलड्बा, डोमोहानी, मेखालीगंज, घीश और बांग्लादेश का कुछ इलाका प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी साल मार्च में केंद्र सरकार ने संसद में एक डरावनी रिपोर्ट पेश की थी. 

इस रिपोर्ट में बताया था कि हिमालय के ग्लेशियर अलग-अलग दर से पर तेजी से पिघल रहे हैं. साथ में यह भी माना कि जलवायु परिवर्तन की वजह से हिमालय की नदियां किसी भी समय प्राकृतिक आपदाएं ला सकती हैं. यानी कश्मीर से लेकर उत्तर-पूर्वी राज्यों तक हिमालय से आफत आ सकती है. 

संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने की थी जांच

सरकार की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी जांच-पड़ताल कर रही थी. वह यह देख रही है कि देश में ग्लेशियरों का प्रबंधन कैसे हो रहा है. अचानक से बाढ़ लाने वाली ग्लेशियल लेक आउटबर्स्टस को लेकिन क्या तैयारी है. खासतौर से हिमालय के इलाको में. यह रिपोर्ट 29 मार्च 2023 को लोकसभा में पेश किया गया है. 

Advertisement

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय ने बताया कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ग्लेशियरों के पिघलने की स्टडी कर रही है. लगातार ग्लेशियरों पर नजर रखी जा रही है. 9 बड़े ग्लेशियरों का अध्ययन हो रहा है. जबकि 76 ग्लेशियरों के बढ़ने या घटने पर भी नजर रखी जा रही है. अलग-अलग इलाकों में ग्लेशियर तेजी से विभिन्न दरों से पिघल रहे या सिकुड़ रहे हैं ग्लेशियर. 

नदियों का फ्लो तो कम होगा, आपदाएं आएंगी

सरकार ने माना है कि ग्लेशियरों के पिघलने से नदियों के बहाव में अंतर तो आएगा ही. साथ ही कई तरह की आपदाएं आएंगी. जैसे ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (GLOF), ग्लेशियर एवलांच, हिमस्खलन आदि. जैसे केदारनाथ और चमोली में हुए हादसे थे. इसकी वजह से नदियां और ग्लेशियर अगर हिमालय से खत्म हो गए. तो पहाड़ों पर पेड़ों की नस्लों और फैलाव पर असर पड़ेगा. साथ ही उन पौधों का व्यवहार बदलेगा जो पानी की कमी से जूझ रहे हैं. 

हिमालय पर कम हो रहे हैं Cold Days

लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान की वजह से हिमालय पर  Cold Days कैसे घटते जा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि हिमालय का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. कोल्ड डेज़ और कोल्ड नाइट्स की गणना के लिए जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 16 स्टेशन हैं. लगातार गर्म दिन बढ़ रहे हैं. जबकि ठंडे दिन कम होते जा रहे हैं. पिछले 30 वर्षों में ठंडे दिनों में 2 से 6 फीसदी की कमी आई है. 

Advertisement

गंगा सूखी तो क्या होगा 40 करोड़ लोगों का

गंगा की लंबाई 2500 KM है. इसके सहारे कई राज्यों में करीब 40 करोड़ जीवित हैं. इसका सोर्स गंगोत्री ग्लेशियर है. लेकिन ये ग्लेशियर भी खतरे में है. पिछले 87 सालों में 30 किलोमीटर लंबे ग्लेशियर से पौने दो किलोमीटर हिस्सा पिघल चुका है. भारतीय हिमालय क्षेत्र में 9575 ग्लेशियर हैं. जिसमें से 968 ग्लेशियर सिर्फ उत्तराखंड में हैं.

गंगोत्री ग्लेशियर के एक मुहाने पर गौमुख है. यहीं से गंगा निकलती है. देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी के साइंटिस्ट डॉ. रॉकेश भाम्बरी ने स्टडी की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 1935 से लेकर 2022 तक गंगोत्री ग्लेशियर के मुहाने वाला हिस्सा 1700 मीटर पिघल चुका है.  

हिमालय के इलाके काफी अनस्टेबल

किसी भी ग्लेशियर के पिघलने के पीछे कई वजहें हो सकती है. जैसे- जलवायु परिवर्तन, कम बर्फबारी, बढ़ता तापमान, लगातार बारिश आदि. गंगोत्री ग्लेशियर के मुहाने का हिस्सा काफी ज्यादा अनस्टेबल है. ग्लेशियर किसी न किसी छोर से तो पिघलेगा ही. अगर लगातार बारिश होती है तो ग्लेशियर पिघलता है. डाउनस्ट्रीम में पानी का बहाव तेज हो गया था. बारिश में हिमालयी इलाकों की स्टेबिलिटी कम रहती है. ग्लेशियर पिघलने की दर बढ़ जाती है. 

फिलहाल दो दर्जन ग्लेशियरों पर वैज्ञानिक नजर रख पा रहे हैं. इनमें गंगोत्री, चोराबारी, दुनागिरी, डोकरियानी और पिंडारी मुख्य है. यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वैज्ञानिकों ने हिमालय के 14,798 ग्लेशियरों की स्टडी की. उन्होंने बताया कि छोटे हिमयुग यानी 400 से 700 साल पहले हिमालय के ग्लेशियरों के पिघलने की दर बहुत कम थी. पिछले कुछ दशकों में ये 10 गुना ज्यादा गति से पिघले हैं.  

Advertisement

स्टडी में बताया गया है कि हिमालय के इन ग्लेशियरों ने अपना 40% हिस्सा खो दिया है. ये 28 हजार वर्ग KM से घटकर 19,600 वर्ग KM पर आ गए हैं. इस दौरान इन ग्लेशियरों ने 390 क्यूबिक KM से 590 क्यूबिक KM बर्फ खोया है. इनके पिघलने से जो पानी निकला, उससे समुद्री जलस्तर में 0.92 से 1.38 मिलीमीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement