Advertisement

प्राचीन दुनिया में रहता था 4 पैरों वाला सांप, अब पता चला ये अलग 'शैतान' था

डायनासोर के समय में एक चार पैरों वाला सांप धरती पर रहता था. वैज्ञानिक भी इसे चार पैरों वाला सांप ही मान रहे थे. लेकिन अब इसके पेंसिल जैसे आकार वाले जीवाश्म की स्टडी के बाद पता चला है कि यह एक अलग 'शैतान' था. पेंसिल के आकार का यह जीवाश्म मात्र 7.7 इंच का है. जिसे पहले चार पैरों वाला सांप माना जा रहा था. सोचिए सांप के अगर आज के दौर में चार पैर होते तो वो कैसे चलता, दौड़ता या किसी को दौड़ाता.

14.50 करोड़ साल पहले प्राचीन युग में रहता था चार पैरों वाला सांप. (फोटोः जूलियस सोटोनी) 14.50 करोड़ साल पहले प्राचीन युग में रहता था चार पैरों वाला सांप. (फोटोः जूलियस सोटोनी)
aajtak.in
  • टोरंटो,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • डोलिचोसॉर नामक समुद्री छिपकली का था ये जीवाश्म
  • इस छोटे शैतान के पैरों का उपयोग संभोग-शिकार के लिए होता था
  • सांपों के पैर इस जीव की मौजूदगी से 50 लाख साल पहले खत्म हो चुके थे

डायनासोर के समय में एक चार पैरों वाला सांप धरती पर रहता था. वैज्ञानिक भी इसे चार पैरों वाला सांप ही मान रहे थे. लेकिन अब इसके पेंसिल जैसे आकार वाले जीवाश्म की स्टडी के बाद पता चला है कि यह एक अलग 'शैतान' था. पेंसिल के आकार का यह जीवाश्म मात्र 7.7 इंच का है. जिसे पहले चार पैरों वाला सांप माना जा रहा था. सोचिए सांप के अगर आज के दौर में चार पैर होते तो वो कैसे चलता, दौड़ता या किसी को दौड़ाता. 

Advertisement

वैज्ञानिक जिसे चार पैरों वाला सांप समझ रहे थे. वह असल में डोलिचोसॉर (Dolichosaur) नाम विलुप्त समुद्री छिपकली थी. यह बेहद लंबे शरीर वाली छिपकली थी, जो क्रिटेशियस काल (Cretaceous Period) में पाई जाती थी. यानी 14.50 करोड़ साल से लेकर 6.6 करोड़ साल के बीच. यह खुलासा एक नई स्टडी में हुआ है. 

इस प्राचीन समुद्री जीव के चार पैर थे. जिसका उपयोग संभोग और शिकार में होता था. 

जब वैज्ञानिक इस पेंसिल के आकार के जीवाश्म का अध्ययन कर रहे थे, जिसका वैज्ञानिक नाम टेट्रोपोडोफिस एंप्लेक्टस (Tetrapodophis amplectus) है. ग्रीक भाषा में इसका मतलब चार पैरों वाला सांप होता है. कनाडा स्थित एंडमॉन्टॉन में यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में बायोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर माइकल काल्डवेल ने कहा कि हमारी टीम ने जब अध्ययन किया तो पता चला कि यह सांप ही नहीं था. इसके जीवाश्म में सांप के बेसिक आंतरिक संरचनाएं ही नहीं थीं.  

Advertisement

नई स्टडी से हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर का बवाल

हुआ यूं कि पेंसिल के आकार के इस जीवाश्म को अवैध रूप से ब्राजील से लाया गया था. इसकी स्टडी में किसी भी ब्राजीलियन वैज्ञानिक को शामिल नहीं किया गया है. जबकि, ब्राजील का कानून कहता है कि अगर ब्राजील से किसी भी तरह का स्पेसिमेन बाहर जाता है, तो उसकी स्टडी के दौरान एक ब्राजीलियन वैज्ञानिक को शामिल करना जरूरी है. 

ये है 7.7 इंच की लंबाई का पेंसिल के आकार का जीवाश्म. (फोटोः माइकल काल्डविन)

किस काम आते थे ये 4 पैर... पता है क्या आपको?

पहले वैज्ञानिकों की मान्यता थी कि सांपों के पूर्वजों के चार पैर होते थे. लेकिन साल 2016 में आई दो स्टडीज जो सेल जर्नल में प्रकाशित हुई थी. उसमें कहा गया था कि सांपों के चार पैरों करीब 15 करोड़ साल पहले खत्म हो गए थे. इसकी वजह जेनेटिक म्यूटेशन थी. वहीं,  टेट्रोपोडोफिस एंप्लेक्टस (Tetrapodophis amplectus) को साल 2015 में खोजा गया था. तब इसके बारे में जर्नल साइंस में रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी. तब बताया गया था कि यह 12 करोड़ साल पुराना  जीवाश्म है. इसके चार पैर थे, हर पैर में पांच उंगलियां थीं. इनका उपयोग चलने के लिए नहीं बल्कि अपने संभोग के समय अपने साथी को पकड़ने और शिकार को पकड़ने या दुश्मन से हाथापाई करने के लिए किया जाता था.  

Advertisement

नई स्टडी में हुआ हैरतअंगेज खुलासा

नई स्टडी में पता चला कि टेट्रोपोडोफिस एंप्लेक्टस (Tetrapodophis amplectus) एक तरीके की समुद्री छिपकली थी. यह स्टडी हाल ही में जर्नल ऑफ सिस्टेमैटिक पैलियोन्टोलॉजी में प्रकाशित हुई है. इनकी खोपड़ी के हिस्से जो मिले वो बुरी तरह से कूचे हुए थे. पिचके हुए थे. टूटे-फूटे. किसी ने इसकी खोपड़ी पर अध्ययन करने का प्रयास नहीं किया. जब उसकी स्टडी की गई तो पता चला कि ये सांप नहीं छिपकली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement