Advertisement

हिमालय के ऊपर दिखी विचित्र रोशनी... बादलों से अंतरिक्ष की ओर गई रंगीन बिजली

आसमान से जमीन पर गिरने वाली बिजली आपने कई बार देखी होगी. लेकिन बादलों से अंतरिक्ष में जाने वाली बिजली देखी है. यहां देखिए. ये तस्वीर है भूटान के हिमालय के ऊपर की. जहां तूफान आया था. जिसके बाद बादलों से कई बार इस तरह की विचित्र रोशनी अंतरिक्ष की ओर जाती देखी गई.

हिमालय के ऊपर बने बादलों से अंतरिक्ष की ओर जाते स्प्राइट्स. (फोटोः NASA) हिमालय के ऊपर बने बादलों से अंतरिक्ष की ओर जाते स्प्राइट्स. (फोटोः NASA)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

ये कोई आम बिजली (Lightening Strike) नहीं है. ये बिजली लाल रंग की होती है. नीले रंग की होती है. कई बार बैंगनी और गुलाबी रंग की होती है. नारंगी भी दिखती है. ये दुर्लभ बिजली है. ये बादलों से नीचे नहीं गिरती. ये ऊपर जाती है. बादलों से करीब 80 किलोमीटर ऊपर आयनोस्फेयर (Ionosphere) तक. 

ऐसे लगता है कि बादलों से कोई पेंट ब्रश लेकर अंतरिक्ष में कोई पेंटिंग बनाने की कोशिश कर रहा है. या उसकी सफाई के लिए झाड़ू लगा रहा हो. खैर... इस आसामान्य घटना को नासा वैज्ञानिकों ने कैप्चर किया है. ये बिजली वायुमंडल के ऊपर कड़कती है. आपको पता है अंतरिक्ष में जाने वाली ये दुर्लभ बिजली सामान्य बिजली से 50 गुना ज्यादा ताकतवर होती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्रोन हमले में जख्मी रूसी सैनिक ने कॉमरेड से कहा- मुझे सिर में गोली मार दो... और साथी ने, देखिए Video

पूरी दुनिया में सालभर में ये दुर्लभ बिजलियां करीब 1000 बार ही दिखती हैं. यहां पर जो तस्वीर है, उसमें चार बिजलियां दिख रही हैं. इन बिजलियों के बारे में वैज्ञानिकों को ज्यादा नहीं पता है. इनकी खोज ही 20 साल पहले हुई है. इन्हें स्प्राइट (Sprite) कहते हैं. इनका निर्माण बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म से होता है. 

आम बिजली नहीं, इन्हें देखना बेहद मुश्किल है

जहां सामान्य आकाशीय बिजली बादलों से धरती की तरफ गिरती है. स्प्राइट अंतरिक्ष की ओर भागते हैं. ये वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक जाते हैं. इनकी ताकत और तीव्रता बहुत ज्यादा होती है. लाल रंग की कड़कती बिजली यानी स्प्राइट कुछ मिलिसेकेंड्स के लिए ही दिखते हैं. इसलिए इन्हें देखना और इनकी स्टडी करना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन अब तक वैज्ञानिकों ने जितना सीखा और समझा है, वो हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: धरती के माथे से क्यों निकल रहा पसीना...कैसे जलवायु परिवर्तन ने दुनिया को भट्टी बना दिया?

क्या होते हैं स्प्राइट्स? 

इन बिजलियों के व्यवहार की वजह से इनका नाम स्प्राइट रखा गया है. यह स्ट्रैटोस्फेयर से निकलने वाले ऊर्जा कण हैं जो तीव्र थंडरस्टॉर्म से पैदा होने वाले विद्युत प्रवाह से बनते हैं. यहां पर अधिक प्रवाह जब बादलों के ऊपर आयनोस्फेयर में जाता है, तब ऐसी रोशनी देखने को मिलती है. यानी जमीन से करीब 80 किलोमीटर ऊपर.

आमतौर पर ये जेलीफिश या गाजर के आकार में दिखाई देती हैं. इनकी औसत लंबाई-चौड़ाई 48 km तक रहती है. कम या ज्यादा वो तीव्रता पर निर्भर करता है. धरती से इन्हें देखना आसान नहीं होता. ये आपको ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन, स्पेस स्टेशन से स्पष्ट दिख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: ताइवान, अमेरिका और फिलीपींस... तीन तरफ से जंग की तैयारी में चीन, कायराना हरकतों से उकसा रहा इन देशों को

स्प्राइट्स सिर्फ थंडरस्टॉर्म से ही नहीं पैदा होते. ये ट्रांजिएंट ल्यूमिनस इवेंट्स (TLEs) की वजह से भी बनते हैं. जिन्हें ब्लू जेट्स कहते हैं. ये अंतरिक्ष से नीचे की तरफ आती नीले रंग की रोशनी होती है, जिसके ऊपर तश्तरी जैसी आकृति बनती है. 

अंतरिक्ष में बनने वाली स्प्राइट्स  

Advertisement

जरूरी नहीं है कि धरती के वायुमंडल की वजह से सिर्फ लाल रंग की कड़कती बिजली दिखाई दे. ये वायुमंडल रखने वाले सभी ग्रहों और तारों में भी देखने को मिल सकती है. बृहस्पति ग्रह के वायुमंडल में ऐसे ही स्प्राइट्स की तस्वीर नासा के वॉयेजर-1 स्पेसक्राफ्ट ने साल 1979 में ली थी. ये ब्लू जेट्स थे. 

यह भी पढ़ें: यहां से शुरू होगा World War 3... चीन की हरकतें दुनिया में कराएंगी कलह

स्पेस से स्प्राइट्स को कब देखा गया 

सबसे पहले 1950 में स्प्राइट्स को कुछ नागरिक विमानों ने देखा था. इसके बाद इन्हें लेकर कई थ्योरीज दी गईं. पहली फोटो साल 1989 में आई थी. यह फोटो एक एक्सीडेंटल फोटो थी. मिनिसोटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एक कम रोशनी वाले कैमरा की जांच कर रहे थे, तब उन्होंने बादलों के ऊपर इसकी रोशनी की तस्वीर गलती से ले ली थी. इसके बाद स्पेस स्टेशन से कई एस्ट्रोनॉट्स ने इन रोशनियों के वीडियो बनाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement