Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में ज़मीन से निकली सोने की डली, कीमत 13.15 करोड़

सोने की खोज करने वाले लोगों को अक्सर सोना मिलता है. लेकिन शौकिया गोल्ड डिगिंग करने वाले एक व्यक्ति को उसका ये शौक मालामाल कर देगा ये उसने सोचा नहीं था. ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर की मदद से सोने की बड़ी डली मिली है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. जानिए क्या है कहानी.

मेटल डिटेक्टर ने खोजे सोने के नगेट जिसमें जिसमें 2.6 किलो सोना था (Photo: Lucky Strike Gold-Facebook) मेटल डिटेक्टर ने खोजे सोने के नगेट जिसमें जिसमें 2.6 किलो सोना था (Photo: Lucky Strike Gold-Facebook)
aajtak.in
  • कैनबरा,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

ज़मीन या चट्टानों में मेटल की तलाश करने वाले लोग मेटल डिटेक्टर्स (Metal detector) का सहारा लेते हैं. इनकी मदद से गहराई में छिपी कीमती धातुओं का पता चलता है. वहां खुदाई करने पर मेटल मिलता है. ऑस्ट्रेलिया के एक गोल्ड डिगर (Gold digger) यानी सोने की खुदाई करने के शौकीन एक व्यक्ति को ज़रा भी इल्म नहीं था कि उसके हाथ खज़ाना लगने वाला है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया (Victoria, Australia) में यह व्यक्ति अपना मेटल डिटेक्टर लेकर एक खेत में खोज कर रहा था, तभी उसे ज़मीन में दफन एक विशाल सोने के नगेट या डली का पता लगा. उसके पास बहुत साधारण सा मेटल डिटेक्टर था, लेकिन उसने खोज के लिए वो जगह चुनी थी जिसे 1800 के दशक में, ऑस्ट्रेलिया का गोल्ड रश (Gold rush) कहा जाता था. इस राज्य को 'गोल्डन ट्राएंगल' (Golden Triangle) के तौर पर जाना जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया के इस हिस्से में गोल्ड डिगर सोने की खोज करते रहते हैं (Photo: Getty)

वह सोने की डली लेकर पास के शहर जिलॉन्ग में लकी स्ट्राइक गोल्ड नाम की दुकान पर गया, जहां उसने इस डली की कीमत का पता लगाया. ये उसके जीवन की सबसे शानदार खोज थी. 

फेसबुक पर बताई सोना मिलने की कहानी 

Advertisement

दुकान के मालिक डैरेन कैंप ने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि सोने की डली देखते ही वह हैरान रह गए. डैरेन कैंप का कहना है कि 'वह व्यक्ति सोने की डली लेकर मेरे पास यह पूछने के लिए आया था कि इसमें 10 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का सोना है या नहीं. मैंने कहा कि एक लाख डॉलर बोलो, क्योंकि वह बहुत भारी था. वजन से मैंने तुरंत अंदाज़ा लगा लिया कि वह इतने का होगा. और फिर उस व्यक्ति ने कहा, 'यह केवल आधा है. मेरे पास घर पर इसका दूसरा आधा हिस्सा भी है. उसने कहा कि उसने चट्टान को इस उम्मीद के साथ तोड़ दिया था कि हो सकता है कि उसके अंदर सोने की ठोस डली मिले.'

1869 में मिली थी अब तक की सबसे बड़ी सोने की चट्टान (Photo: Reuters)

बताया जा रहा है कि इस चट्टान का वजन 4.6 किलो से ज़्यादा था, जिसमें 2.6 किलो सोना मिला है, जिसकी कीमत 160,000 डॉलर यानी 13.15 करोड़ रुपए है. कीमत का आकलन करने के बाद कैंप ने इस सोने को खुदाई करने वाले व्यक्ति से खरीद लिया. इसी वजह से, सोने की खोज करने वाला यह व्यक्ति अपना नाम सामने लाना नहीं चाहता.

Advertisement

1869 में मिला था सबसे बड़ा गोल्ड नगेट

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के इस हिस्से से सोना मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. कैंप के मुताबिक 40 सालों में, खोज में मिला यह अब तक का सबसे बड़ा खज़ाना है. दुनिया में मिले अब तक के सबसे बड़े सोने के नगेट को "वेलकम स्ट्रेंजर" (Welcome Stranger) के तौर पर जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में खदान मज़दूरों ने 1869 में इसे खोजा था. इस चट्टान का वजन 66 किलो था और इसकी कीमत करीब 27 लाख डॉलर होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement