Advertisement

अंतरिक्ष यान स्पेस में, और हाथों में तिरंगा... गोपी थोटाकुरा ने सुनाया अंतरिक्ष यात्रा का अपना अनुभव

जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानवयुक्त उड़ान NS-25. हमारे NS-25 अंतरिक्ष यात्रियों में मेसन एंजेल, स्लेवेन शिरॉन, एड ड्वाइट, केनेथ हेस, कैरल स्कालर और गोपी थोटाकुरा हैं. आपका शुक्रिया अंतरिक्ष यात्रियों.

गोपी थोटाकुरा गोपी थोटाकुरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

गोपी थोटाकुरा (Gopi Thotakura) अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के NS-25 मिशन के तहत टूरिस्ट के तौर पर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 

इंसानों को टूरिस्ट के तौर पर अंतरिक्ष ले जाने वाली ये ब्लू ओरिजिन की सातवीं उड़ान थी, जिसे बीते रविवार को अमेरिका के टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना किया गया. इसमें भारत के गोपी के सात पांच अन्य लोग भी सवार थे. 

Advertisement

वह टूरिस्ट के तौर पर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं जबकि राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे. 

अंतरिक्ष में जाने के बाद गोपी ने कहा कि वह टूरिस्ट के तौर पर अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय बनने का कीर्तिमान बनाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सीन गर्व से फूल गया है कि भारत एक बार फिर अंतरिक्ष में है. ब्लू ओरिजिन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस स्पेसफ्लाइट का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में गोपी 'अंतरिक्ष में भारत' कहते सुने जा सकते हैं. 

इस वीडियो में आंध्रे प्रदेश में जन्मे 30 साल के एंटरप्रेन्योर और पायलट गोपी  एक बैनर पकड़े हुए हैं, जिस पर I am an Eco Warrior for our sustainable planet लिखा हुआ है. इस स्पेस फ्लाइट में अन्य अंतरिक्ष यात्रियों में मेसन एंजेल, स्लेवेन शिरॉन, केनेथ एल. हेस, कैरल स्कालर और एयरफोर्स के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट हैं. ड्वाइट को 1961 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने देश के पहले अश्वेत अंतरिक्षयात्री के कैंडिडेट के तौर पर चुना था. लेकिन उन्हें कभी अंतरिक्ष में जाने का अवसर नहीं मिला था.  

Advertisement

जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानवयुक्त उड़ान NS-25. हमारे NS-25 अंतरिक्ष यात्रियों में मेसन एंजेल, स्लेवेन शिरॉन, एड ड्वाइट, केनेथ हेस, कैरल स्कालर और गोपी थोटाकुरा हैं. आपका शुक्रिया अंतरिक्ष यात्रियों.

कौन हैं गोपी थोटाकुरा?

ब्लू ओरिजिन के मुताबिक, गोपी एक पायलट और एविएटर हैं. गोपी अमेरिका में एक ग्लोबल सेंटर 'प्रिजर्व लाइफ कॉर्प' के सह संस्थापक भी हैं. वह कमर्शियली जेट उड़ाने के अलावा एयरोबेटिक विमान और सीप्लेन भी उड़ाते हैं. वह इंटरनेशनल मेडिकल जेट पायलट के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं. 

गोपी खुद को लाइफलॉन्ग ट्रैवलर बताते हैं, जिन्होंने हाल ही में तंजानिया में माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई की थी. वह एम्ब्री रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement