Advertisement

चीन से निकला तूफान Yagi कैसे पहुंच गया दिल्ली-NCR, क्या बंगाल की खाड़ी ने खींच लिया इसे?

चीन में आया तूफान यागी थाईलैंड, वियतनाम, फिलिपींस से घूमते हुए भारत आ गया. इसे खींच कर बुलाया है बंगाल की खाड़ी ने. अब इस तूफान के अवशेष और बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन और लो-प्रेशर सिस्टम ने मिलकर पूरे उत्तर भारत को भिगोने का इरादा बना लिया है. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर तक मौसम गीला हो चुका है, आइए जानते हैं क्यों और कैसे?

ऊपर वाले लाल घेरे में दिख रहा है मध्यप्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन, दूसरे घेरे में बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम. इन दोनों ने ही खींच लिया यागी तूफान को भारत तक. (नक्शाः IMD) ऊपर वाले लाल घेरे में दिख रहा है मध्यप्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन, दूसरे घेरे में बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम. इन दोनों ने ही खींच लिया यागी तूफान को भारत तक. (नक्शाः IMD)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार सुबह इस इलाके के लोग जब सोकर उठे तो बारिश हो रही थी. अगले दो दिनों तक और बारिश, तेज हवाओं की भी भविष्यवाणी की गई है. ऐसा नहीं है कि ये हालत सिर्फ दिल्ली-एनसीआर का है. कई और राज्यों में 11 से 14 सितंबर के बीच तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. ये राज्य हैं हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्यप्रदेश का हिस्सा. 

Advertisement

इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जिस समय मॉनसून चला जाता है, उस समय ये और बारिश क्यों करा रहा है. कायदे से 15 सितंबर तक मॉनसून वापस जाने के रास्ते पर रहता है. लेकिन इस बार ये जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. अक्तूबर के पहले हफ्ते के अंत तक जाने का प्लान बनाया है इसने. 

यह भी पढ़ें: दुनिया के फ्लड जोन... क्या बाढ़ सिर्फ इंडिया में ही आती है? चीन-वियतनाम समेत ये देश हर साल झेलते हैं बड़ी तबाही

कैसे यागी तूफान आया अपने देश में... नीचे देखिए ये वीडियो

क्या मामला है तूफान यागी और बंगाल की खाड़ी का? 

असल में इस समय उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर एक डिप्रेशन बना हुआ है. इससे सटा हुआ है दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश का हिस्सा. पहले यह डिप्रेशन यहां नहीं था. यह बंगाल की खाड़ी में बना था. इस डिप्रेशन के बनने से वियतनाम की तरफ मौजूद तूफान यागी को सपोर्ट मिला. खिंचाव बना. यागी इसकी तरफ खिंचता चला आया.  

Advertisement

Behold the beauty of the tropical cyclone in this depression, which mimics the cyclone's structure. Thanks to low vertical wind shear, it has developed well. As it enters the westerlies' wind shear, the maximum rainfall will shift to its northern or northeast sector in 2 days. pic.twitter.com/kkV8aJ1ZpQ

अब वह इस डिप्रेशन से मिल चुका है. यह डिप्रेशन 8 km/hr की स्पीड से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर जा रहा है. इसका असर ग्वालियर, आगरा, झांसी और अलीगढ़ में ज्यादा देखने को मिल रहा है. अगले 24 घंटे में यह धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ेगा. इस मौसम पर दिल्ली और लखनऊ के डॉपलर राडार नजर रख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बदल गया है India का फ्लड मैप? पहले बिहार-यूपी में होती थी तबाही, अब इन राज्यों में 'जलप्रलय'

लाल तीर की तरफ जाएगा अभी बना हुआ मौसम. (फोटोः IMD)

इस पर मुसीबत ये कि मॉनसून का ट्रफ (Trough) अभी बना हुआ है. यह अगले 3-4 दिनों तक रहेगा. इसकी वजह से दक्षिणी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन हो रहा है. तो कुल मिलाकर अगले 2-3 दिनों तक जिन राज्यों की बात की जा रही है, वहां के कुछ इलाकों में ऐसी बारिश के आसार बने रहेंगे. 

क्या ऐसे तूफान और आएंगे... 

यह वैश्विक तौर पर ट्रॉपिकल इंट्रासीजनल सर्कुलेशन वाला मौसम है. यानी इस समय पश्चिमी प्रशांत महासागर के ऊपर कई मॉनसूनी घेरे बने हुए हैं. यानी रोज नया डिप्रेशन सिस्टम बन रहा है. ज्यादातर फिलिपींस के बाहर की तरफ. इन्हें मॉनसूनी गायर कहते हैं. इनकी वजह से ट्रॉपिकल साइक्लोन या तूफान अगले एक हफ्ते में बन सकते हैं. इनकी वजह से भारत का मॉनसून थोड़ा लंबा टिक सकता है. वह वापस नहीं जा पाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ्लैश फ्लड-लैंडस्लाइड का खतरा... मौसम विभाग ने एमपी, उत्तराखंड के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

ऐसा मौसम जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है

1973 से 2023 तक होने वाली सभी चरम आपदाओं की स्टडी इस नई रिपोर्ट में की गई है. हैरानी इस बात की है दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान की बाढ़ हो. वायनाड में भूस्खलन हो. या फिर इस बार पड़ी चमड़ी गलाने वाली गर्मी हो. वैज्ञानिक और एक्सपर्ट इनके होने का अंदाजा नहीं लगा सकते. क्योंकि इनकी तीव्रता, मात्रा अचानक बढ़ जाती है. असम का 90 फीसदी जिले, बिहार 87 फीसदी जिले, ओडिशा के 75 फीसदी जिले और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 93 फीसदी जिले चरम बाढ़ (Extreme Floods) की स्थिति से कभी भी परेशान हो सकते हैं. 

ये स्टडी करने वाले प्रमुख वैज्ञानिक अबिनाश मोहंती ने बताया कि अब गर्मी जमीन से बहकर समंदर की ओर जा रही है. जैसा अभी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुआ. इससे समंदर की गर्मी और बढ़ रही है. इसका असर मौसम पर पड़ता है. जैसे दक्षिण भारत में श्रीकाकुलम, कटक, गुंटूर और बिहार का पश्चिम चंपारण जो पहले बाढ़ के लिए जाना जाता था, अब वहां सूखा पड़ रहा है. ये खासतौर से मैदानी इलाकों में ज्यादा हो रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेपाल में आपदा... पहली बार एवरेस्ट फतह करने वाले तेनजिंग नोर्गे के गांव में एवरेस्ट से ही आई प्रलय

मौसम बदल रहा है, साफ दिख रहा है... कुछ संकेत भी

मौसम के बदलने का असर साफ दिख रहा है. वायनाड में भूस्खलन. तेज बारिश के बाद गुजरात में बाढ़. उत्तराखंड के ओम पर्वत से बर्फ गायब. अचानक से मौसम बदलता है और शहरों में पानी ही पानी जमा हो जाता है. अब इस बार के मॉनसून को देख लीजिए. जून में कमजोर था. लेकिन उसके बाद सितंबर में इसकी तीव्रता और मात्रा दोनों ही बढ़ गई है. हैरानी इस बात की है कि मॉनसून में मौसम थोड़ा ठंडा होता था. लेकिन इस बार गर्मी कम नहीं हो रही है. पूर्वी राज्यों में सूखे और गर्म दिनों की संख्या बढ़ रही है. 

मौसम विभाग के पूर्व वैज्ञानिक आनंद शर्मा कहते हैं कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ता तापमान सबसे बड़ी वजह है, इस तरह के मौसमी बदलाव के लिए. इसलिए जरूरी है कि किसी भी तरह से इसे रोका जाए. नहीं तो एक्स्ट्रीम वेदर इवेंट्स किसी भी जगह और कभी भी हो सकते हैं. ये बेहद भयावह भी हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement