Advertisement

भयानक गर्मी, आपदा, बारिश का बदला हुआ पैटर्न... अगले सीजन में यूपी-बिहार-झारखंड के लिए डराने वाला अलर्ट!

अगले तीन महीने में भयानक गर्मी पड़ेगी. बारिश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसकी वजह अल नीनो का कमजोर पड़ना है. लेकिन उसका असर कायम रहेगा. यह चेतावनी विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने दी है.

यूपी, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में इस बार कम बारिश की आशंका, अल नीनो का असर देखने को मिलेगा. (फोटोः रॉयटर्स) यूपी, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में इस बार कम बारिश की आशंका, अल नीनो का असर देखने को मिलेगा. (फोटोः रॉयटर्स)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

अल नीनो कमजोर हो रहा है लेकिन अगले तीन महीनों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पारा सर चढ़कर बोलेगा. यह हालात भारत में भी देखने को मिलेगा. इससे बारिश के पैटर्न पर भी असर पड़ सकता है. इस साल मार्च से मई के बीच अल नीनो का असर 60 फीसदी रहेगा. अप्रैल से जून यह सामान्य रहेगा. 

अप्रैल से जून के बीच न तो अल नीनो रहेगा. न ही ला नीना. लेकिन अल नीनो का असर देखने को मिलेगा. यह जानकारी विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने दी है. पिछले साल आया अल नीनो अब तक के पांच सबसे ताकतवर अल नीनो में से एक था. यह अपने अत्यधिक स्तर से घटकर अब कमजोर पड़ रहा है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: ISRO चीफ एस सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 की लॉन्चिंग के दिन चला पता, लेकिन...

WMO ने बताया कि साल के अंत में ला नीना बन सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कहना मुश्किल है. अल नीनो औसतन हर दो से सात साल के बीच आता है. इसका असर 9 से 12 महीने रहता है. अल नीनो यह जलवायु का ऐसा पैटर्न है, जो मध्य और पूर्वी प्रशांत महासागर में होता है. इसमें समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है. 

भारत में इस बदलाव क्या-क्या दिखेगा असर? 

वैज्ञानिकों के मुताबिक इक्वेटर लाइन के आसपास प्रशांत महासागर में मौजूदा अल नीनो की अप्रैल 2024 तक विदाई हो सकती है. जुलाई में ला नीना की स्थिति आ सकती है. लेकिन कम समय के लिए. सितंबर से नवंबर 2024 के बीच ला नीना के बनने की 70% से अधिक की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जमीन के नीचे की जंग... दो टुकड़ों में बंटकर पाताल की ओर जा रही भारतीय प्लेट, हिमालय में आ सकता है बड़ा भूकंप... स्टडी

भारत में औसत बारिश पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में फिर से बारिश में कमी का सामना करना पड़ सकता है. पिछला ला नीना तीन साल चलने के बाद मार्च 2023 में खत्म हुआ था. इसके चलते उस साल मॉनसून में अच्छी बारिश हुई. अक्टूबर तक बारिश हुई. साथ ही फ्लैश फ्लड और भूस्खलन भी देखे गए. 

पिछले साल को सबसे गर्म बनाया अल नीनो ने

भारत में मौसम और तूफान का पैटर्न बदल सकता है. हालांकि जिस तरह इंसानी गतिविधियों के चलते जलवायु में बदलाव आ रहे हैं. उनका असर अल नीनो पर भी पड़ रहा है. बढ़ते तापमान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जून 2023 से अब कोई भी महीना ऐसा नहीं रहा, जब वैश्विक तापमान ने नया रिकॉर्ड न बनाया हो. 2023 अब तक का सबसे गर्म साल था. 

यह भी पढ़ें: अगले 6 महीने में Elon Musk धरती पर गिराएंगे 100 सैटेलाइट्स, क्लाइमेट पर होगा ये असर

WMO के महासचिव सेलेस्टे साउलो ने कहा है कि अल नीनो ने बढ़ते तापमान को और बढ़ाया है. इसमें ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन और इजाफा कर रहा है. यानी गर्मी बढ़ा रहा है. इक्वेटर लाइन के आसपास के प्रशांत महासागर वाले इलाके में इसका असर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

10 महीनों से समुद्री सतह का पारा चढ़ा है

साउलो ने कहा कि बाकी जगहों पर भी समुद्री सतह का तापमान 10 महीनों से लगातार अधिक रहा है. इस साल जनवरी महीने ने समुद्री सतह के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह चिंताजनक है. इसके लिए केवल अल नीनो जिम्मेदार नहीं है.  

यह भी पढ़ें: भारत के क्लाइमेट को लेकर सबसे बड़ी चेतावनी... 3 डिग्री तापमान बढ़ा तो सूख जाएगा 90% हिमालय

अल नीनो जारी भी रह सकता है, जिससे दुनिया भर के समुद्री सतह का तापमान बढ़ सकता है. यदि यह कमजोर भी पड़ता है तो भी गर्मी रहेगी. यह पिछले साल जून में डेवलप हुआ था. नवंबर से जनवरी के बीच एक्सट्रीम लेवल पर था. इसलिए इक्वेटर लाइन के आसपास के इलाको में समुद्री सतह का तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. 

मौसम संबंधी आपदाएं बढ़ सकती हैं

इस साल इस वेदर पैटर्न की वजह से एक्स्ट्रीम वेदर यानी चरम मौसमी आपदाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. यह भी आशंका है कि अगले तीन महीने अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. साथ ही बारिश के तरीके में भी बदलाव आएगा. 

अल नीनो से बारिश में इजाफे के साथ हॉर्न ऑफ अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में बाढ़ आती है. वहीं दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी अफ्रीका में गर्म मौसम बनता है. सूखे की आशंका बढ़ जाती है. जलवायु और अल नीनों से जुड़ी चरम मौसमी घटनाओं के बारे में प्रारंभिक चेतावनियों ने अनगिनत लोगों की जान बचाई है. WMO ये काम आगे भी जारी रखेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement