Advertisement

पहले युद्धाभ्यास और अब Heydar मिसाइल का परीक्षण... हमास की पीठ थपथपा रहे ईरान ने US-इजरायल को फिर दिखाई आंख

हमास के समर्थन में खड़ा ईरान लगातार अमेरिका और इजरायल को उकसा रहा है. पहले युद्धाभ्यास करके. अब उसने हवा से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल Heydar का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल को 214 कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से फायर किया गया था. वह जाकर सटीकता से निशाने पर लगी. आइए जानते हैं इस मिसाइल की ताकत...

214 कॉम्बैट हेलिकॉप्टर के जरिए Heydar Cruise Missile का परीक्षण किया गया है. (सभी फोटोः ईरान आर्म्ड फोर्सेस) 214 कॉम्बैट हेलिकॉप्टर के जरिए Heydar Cruise Missile का परीक्षण किया गया है. (सभी फोटोः ईरान आर्म्ड फोर्सेस)
aajtak.in
  • तेहरान,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध को 24 दिन हो चुके हैं. ईरान हमास आतंकियों का साथ दे रहा है. अमेरिका इजरायल को सपोर्ट कर रहा है. मुद्दा ये है कि अमेरिका और इजरायल को चिढ़ाने के लिए ईरान ने पहले तो युद्धाभ्यास किया. इसके बाद अब उसने अपने हमलावर हेलिकॉप्टर से Heydar Cruise Missile का परीक्षण किया. 

Advertisement

इस मिसाइल का यह फील्ड टेस्ट था, जो सफल रहा है. यह हवा से सतह (Air to Surface) पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल है. हेलिकॉप्टर से छूटने के बाद इसने 30 किलोमीटर दूर मौजूद टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. इस मिसाइल में जीपीएस गाइडेंस सिस्टम है. लॉन्चिंग के बाद हेलिकॉप्टर पायलट के पास मिसाइल को गाइड करने का पूरा कंट्रोल था. 

Heydar क्रूज मिसाइल तीन मीटर लंबी है. वजन करीब 40 किलोग्राम होता है. इस मिसाइल की खासियत ये है कि इसमें 20 किलोग्राम का वॉरहेड लगाया जाता है. यह किसी भी तरह के रुके हुए या फिर चलते हुए टारगेट को 200 किलोमीटर की रेंज में खत्म करने में सक्षम है. ईरान दो दिनों तक इन मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है. Heydar क्रूज मिसाइल की स्पीड करीब 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Advertisement

ईरान ने इससे पहले युद्धाभ्यास किया था. जिसमें उसके बख्तरबंद वाहन, इन्फ्रैंट्री, मोबाइल असॉल्ट यूनिट्स, रैपिड मिसाइल रिएक्शन फोर्सेस, हेलिकॉप्टर्स, ड्रोन फोर्स, इंजीनियरिंग यूनिट्स और सपोर्ट यूनिट्स ने भाग लिया था. हैदर मिसाइल के दो वैरिएंट ईरान के पास मौजूद हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement