Advertisement

Israel Vs Lebanon Military Strengths: सैन्य ताकत में इजरायल का आधा, लेकिन लगातार मिसाइलें दाग रहा ये पड़ोसी देश, हमास का बना मददगार

Hamas पर हमला करने के साथ Israel ने Lebanon पर भी ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. तोपों से गोले बरस रहे हैं. आर्टिलरी फायरिंग हो रही है. निशाने पर हैं हिजबुल्ला के आतंकी. ग्लोबल फायर पावर में शामिल 145 देशों की सूची में लेबनान किसी भी तरह से इजरायल के टक्कर में नहीं है. जानिए दोनों देशों की फायर पावर कितनी है?

Lebanon में मौजूद हिजबुल्ला आतंकियों के ठिकानों पर इजरायल की तरफ से दागे जा रहे रॉकेट. (फोटोः गेटी) Lebanon में मौजूद हिजबुल्ला आतंकियों के ठिकानों पर इजरायल की तरफ से दागे जा रहे रॉकेट. (फोटोः गेटी)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ईरान और लेबनान से कहा है कि हमारी परीक्षा न लें. हम युद्ध में हैं. नुकसान हो सकता है. इजरायल लेबनान के साथ अपनी सीमा साझा करता है. इसे ब्लू लाइन कहते हैं. यह करीब 130 किलोमीटर लंबी है. इजरायल लगातार हमास पर हमला कर रहा है. 

गाजा पट्टी में हमास आतंकियों के आकाओं और गढ़ों को मिटा रहा है. इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्ला आतंकियों के ठिकानों पर भी गोलाबारी शुरू कर दी है. आर्टिलरी फायरिंग हो रही है. तोप से गोले और फाइटर जेट्स से बम गिराए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर लेबनान क्या इस स्थिति में है कि वह इजरायल का सामना कर सके. इजरायल का तटीय इलाका 273 किलोमीटर और लेबनान का 225 किलोमीटर लंबा है. 

Advertisement
इजरायल की सेना लगातार लेबनान के आतंकियों वाले इलाकों में तोप से गोले भी बरसा रहा है. (फोटोः AFP)

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की बात करें तो 145 देशों में इजरायल की रैंकिंग 18वीं है, जबकि लेबनान की 111वीं. आबादी के मामले में लेबनान छोटा है. इजरायल की आबादी 89.14 लाख है. जबकि लेबनान की 52.96 लाख. मैनपावर की बात करें तो इजरायल के पास 37.44 लाख लोग हैं. जबकि लेबनान में 20.65 लाख. 

लेबनान में एक्टिव सैनिकों की संख्या इजरायल से आधे से कम

इजरायल के मैनपावर में से 31.11 लाख से ज्यादा लोग सेना में भर्ती के लिए फिट हैं. इनमें 1.24 लाख मिलिट्री में शामिल होने की उम्र तक पहुंच गए हैं. जबकि लेबनान की मैनपावर में से सिर्फ 17.53 लाख लोग ही सेना में भर्ती होने लायक हैं. इनमें से सिर्फ 68,859 लोग मिलिट्री में शामिल होने लायक उम्र तक पहुंच पाए हैं. 

Advertisement

लेबनान के पास एक्टिव सैन्यकर्मी मात्र 80 हजार हैं. इजरायल के 1.73 लाख. यानी दोगुने से ज्यादा. इजरायल के पास रिजर्व फोर्स 4.65 लाख है, जबकि लेबनान के पास है ही नहीं. इजरायल के पास 8000 जवानों की पैरामिलिट्री फोर्स है. जबकि लेबनान के पास सिर्फ 25 हजार जवानों वाली पैरामिलिट्री फोर्स है. 

इजरायल ने लेबनान से सटी सीमा पर हथियारों और जवानों की संख्या बढ़ा चुका है. (फोटोः गेटी)

इजरायल के पास 153 फाइटर जेट्स, लेबनान के पास 9 ही

वायु सेना की बात करें तो इजरायल के पास 601 एयरक्राफ्ट हैं. जबकि लेबनान के पास सिर्फ 78. इजरायल के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं. इजरायल के पास 32 डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट, वहीं, लेबनान के पास सिर्फ 9 हैं. ईरान के पास ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 86 हैं, जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं. 

इजरायल के पास ट्रेनिंग देने वाले फाइटर जेट्स 153 हैं, जबकि लेबनान के पास मात्र 9. स्पेशल मिशन पूरा करने के लिए इजरायल के पास 23 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं हैं. लेबनान के पास 60 हेलिकॉप्टर हैं. जबकि इजरायल के पास 126 हेलिकॉप्टर्स हैं. इजरायल के पास इनमें से 48 अटैक हेलिकॉप्टर हैं. लेबनाने के पास एक भी नहीं है. 

Advertisement
लेबनान सिर्फ खींचकर ले जाने वाली आर्टिलरी में इजरायल के आगे हैं. इसके अलावा किसी चीज में नहीं. (फोटोः AFP)

Towed आर्टिलरी में लेबनान आगे, रॉकेट की ताकत में पीछे 

टैंक्स की बात करें तो लेबनान के पास 361 टैंक्स हैं. जबकि, इजरायल के पास सात गुना ज्यादा. इजरायल के पास 2200 टैंक्स हैं. लेबनान के पास 9864 बख्तरबंद वाहन हैं, वहीं... इजरायल के पास 56,290 आर्मर्ड व्हीकल. सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी के मामले में लेबनान की तुलना में इजरायल बहुत आगे है. उसके पास 650 आर्टिलरी है. जबकि लेबनान के पास मात्र 84 ही हैं. 

लेबनान खींचकर ले जाने वाली आर्टिलरी (Towed Artillery) के मामले में इजरायल से आगे हैं. उसके पास 374 टोड आर्टिलरी है. जबकि इजरायल के पास 74 कम. इजरायल के पास 300 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं. लेबनान के पास सिर्फ 30. नौसेना में जहाजों और युद्धपोतों के मामले में लेबनान इजरायल से आगे है. इजरायल के पास 67 जहाज हैं, जबकि लेबनान के पास इससे 19 ज्यादा यानी 86 जंगी जहाजों का बेड़ा है. दोनों के पास एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं हैं. 

इजरायल के पास 5 सबमरीन, लेबनान के पास एक भी नहीं

इजरायल के पास 5 पनडुब्बियां हैं, जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं. इजरायल और लेबनान दोनों देशों के पास डेस्ट्रॉयर और फ्रिगेट्स नहीं है. इजरायल के पास 7 कॉर्वेट युद्धपोत हैं. जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं. इजरायल के पास 45 पेट्रोलिंग वेसल हैं, जबकि लेबनान के पास 22 पेट्रोलिंग वेसल हैं.   

Advertisement

इजरायल के पास 48 एयरपोर्ट्स हैं. जबकि लेबनान के पास 8 ही. इजरायल के पास 5 बंदरगाह हैं. जबकि लेबनान के पास सिर्फ दो. इजरायल के पास 19,555 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं, जबकि लेबनान इस मामले में आगे हैं. उसके पास 21,705 किलोमीटर लंबी सड़कें. इन सड़कों और एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल युद्ध के समय इमरजेंसी में कर सकते हैं.

लेबनान क्षेत्रफल के मामले में इजरायल से आधा है. इजरायल 20,770 वर्ग किलोमीटर में फैला है. जबकि लेबनान का इलाका सिर्फ 10,400 वर्ग किलोमीटर का है. इजरायल के अंदर कोई नदी नहीं है. लेकिन लेबनान में 170 किलोमीटर लंबी नदी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement