Advertisement

Wikileaks on Isreal Hamas War: गाजा पट्टी पर कब्जे के लिए हमास को इजरायली इंटेलिजेंस चीफ ने उकसाया था? विकिलीक्स का दावा

Israel को लेकर Wikileaks ने बड़ा खुलासा किया है. विकिलीक्स केबल ने दावा किया है कि इजरायल के इंटेलिजेंस चीफ ने हमास को Gaza पट्टी पर कब्जा करने के लिए उकसाया था. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी को मिट्टी में मिला दिया है. (सभी फोटोः एपी) हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी को मिट्टी में मिला दिया है. (सभी फोटोः एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

Wikileaks Cable के ऑफिशियल X हैंडल से 11 अक्टूबर 2023 को कंटेंट शेयर किया गया. इसमें दावा किया गया है कि इजरायल के इंटेलिजेंस चीफ ने हमास को गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर कब्जा करने के लिए उकसाया था. जब आप X हैंडल को खोलेंगे तब एक आर्टिकल पर पहुंचेंगे. ये आर्टिकल आपको IMEMC News की साइट पर ले जाएगा. इसका पूरा नाम है इंटरनेशनल मिडल ईस्ट मीडिया सेंटर. 

Advertisement

यह लेख 22 दिसंबर 2010 को पोस्ट की गई थी. जिसे दोबारा विकिलीक्स ने शेयर किया है. ये उस समय की बात है जब विकिलीक्स हजारों-लाखों केबल्स जारी करके दुनिया भर के नेताओं, सरकारों, रणनीतिकारों की सच्चाई बाहर ला रहा था. 

विकिलीक्स के एक केबल में यह खुलासा किया गया था कि इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस के डायरेक्टर मेजर जनरल अमोस यादलिन और इजरायल में मौजूद अमेरिकी राजदूत रिचर्ड जोन्स ने हमास के प्रति अपना समर्थन दिखाया था. दोनों ने गाजा पट्टी पर हमास के शासन पर सहमति जताई थी. साथ ही कहा था कि इजरायल इस इलाके को शत्रुतापूर्ण इकाई (Hostile Entity) घोषित कर दे. 

जनवरी 2006 में फिलिस्तीनी संसद के चुनाव द हमास पार्टी ने जीत लिया था. लेकिन उसे सरकार नहीं बनाने दिया गया. इसके पीछे फिलिस्तीन संविधान का हवाला दिया गया था. जून 2007 में अमेरिकी समर्थन प्राप्त फतेह पार्टी की मदद से हमास पार्टी ने गाजा में अपनी मिलीजुली सरकार बनाई. सरकार बनने से थोड़ा पहले ही विकिलीक्स केबल रिकॉर्ड की गई थी. 

Advertisement

केबल के ट्रांसक्रिप्ट में इजरायली इंटेलिजेंस चीफ अमोस यादलिन अमेरिकी राजदूत जोन्स को कहते हैं कि अब वो बहुत खुश हैं, क्योंकि गाजा में हमास ने सरकार बना ली है. साथ ही इस बात की खुशी भी है कि उनके पास समुद्री या हवाई पोर्ट नहीं है. तब तक इजरायल फतेह पार्टी के साथ मिलकर वेस्ट बैंक में सरकार बनाने का प्रयास करेगी.  

इसके बाद इजरायल ने गाजा में मौजूद हमास सरकार को हल्के में ले लिया. असल में यादलिन और जोन्स की मुलाकात के ठीक बाद गाजा में हमास की सरकार बनी. इजरायल ने बड़े पैमाने पर सीज की प्रक्रिया शुरू की. गाजा पर दिसंबर 2008 तक हमला चलता रहा. 

एक और केबल लीक हुआ था. जिसमें यादलिन ने अमेरिकी कॉन्ग्रेस मेंबर रॉबर्ट वेक्सलर से दिसंबर 2008 में बात की थी. यादलिन कह रहे थे कि अबु मजेन यानी महमूद अब्बास और सलाम फायद वेस्ट बैंक को संभाल रहे हैं. लेकिन हमास ने गाजा पट्टी में आतंकी यूनिट खड़ी कर ली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement