Advertisement

ISRO के वीनस ऑर्बिटर मिशन में चंद्रयान-1 का फॉर्मूला, एसिड वाले वायुमंडल में गिराया जाएगा खास यंत्र

शुक्र यानी Venus की स्टडी करने जा रहे भारतीय स्पेस्क्राफ्ट में Chandrayaan-1 वाला फॉर्मूला लगाएगा ISRO. इसरो प्रमुख डॉ. सोमनाथ ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यान से एक यंत्र शुक्र ग्रह की सतह की ओर गिराया जाएगा. जैसा 2008 में चंद्रयान-1 के समय किया गया था.

ये है शुक्र ग्रह. इसका वायुमंडल एसिड से भरा है. इसलिए आजतक कोई सैटेलाइट या यंत्र इसके सतह तक नहीं पहुंच पाया. (फोटोः रॉयटर्स) ये है शुक्र ग्रह. इसका वायुमंडल एसिड से भरा है. इसलिए आजतक कोई सैटेलाइट या यंत्र इसके सतह तक नहीं पहुंच पाया. (फोटोः रॉयटर्स)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

भारत सरकार ने हाल ही में ISRO को अपने शुक्र ग्रह मिशन यानी Venus Orbiter Mission - VOM की अनुमति दे दी है. अब इसरो इसकी तैयारी में लग चुका है. इसरो चीफ डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा कि शुक्रयान यानी वीनस ऑर्बिटर मिशन ठीक चंद्रयान-1 की तरह होगा. ऑर्बिटर ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगाएगा.

इस ऑर्बिटर में से ही एक यंत्र यानी पेलोड शुक्र की सतह की तरफ गिराया जाएगा. जैसे साल 2008 में चंद्रयान-1 ने किया था. यह पेलोड शुक्र की एसिडिक सतह तक जाते-जाते उसके वायुमंडल की स्टडी करेगा. सोमनाथ ने कहा कि अगली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी, अगर हमने अपने आसपास के ग्रहों की स्टडी नहीं की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: NASA's Europa Clipper: 290 करोड़ km की दूरी... 6 साल की यात्रा, बृहस्पति ग्रह के चांद की ओर रवाना नासा का यान

इस तरह के मिशन से एक साइंटिफिक माहौल बनता है. कई खुलासे होते हैं. रूस और चीन भी 2028 तक शुक्र मिशन भेज रहे हैं. उसी समय लगभग भारत भी अपना मिशन भेजेगा. शुक्र हमारे ग्रह से नजदीक है. इसलिए इसकी स्टडी से नई जानकारियां मिलेंगी. 

खास स्पेसक्राफ्ट तैयार होगा, कई तरह की स्टडी होगी

VOM में एक खास स्पेसक्राफ्ट तैयार किया जाएगा जो सिर्फ शुक्र ग्रह की स्टडी के लिए उसके चारों तरफ चक्कर लगाएगा. ताकि शुक्र ग्रह की सतह, उप-सतह, वायुमंडल, सूरज का प्रभाव आदि समझ सके. कहा जाता है कि एक समय शुक्र ग्रह रहने लायक ग्रह था लेकिन फिर वह बदल गया. इस बदलाव की भी स्टडी की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बड़े प्रयोग की तैयारी में ISRO... दो अलग-अलग स्पेसक्राफ्ट को जोड़ा जाएगा अंतरिक्ष में

यह मिशन मार्च 2028 में लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि उस समय शुक्र ग्रह धरती के नजदीक होगा. साथ ही इसके लिए सरकार ने 1236 करोड़ रुपए का फंड अप्रूव किया है. जिसमें से 824 करोड़ रुपए सिर्फ शुक्रयान स्पेसक्राफ्ट पर खर्च होगा.  

शुक्र ग्रह के व्यवहार को समझना बेहद जरूरी 

डॉ. एस सोमनाथ ने कहा था कि शुक्र के वायुमंडल और उसके एसिडिक व्यवहार को समझने के लिए जरूरी है वहां एक मिशन भेजना. ताकि वहां के वायुमंडलीय दबाव की स्टडी की जा सके. शुक्र ग्रह का वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी से 100 गुना ज्यादा है. हमें अभी तक यह नहीं पता कि इतने ज्यादा दबाव की वजह क्या है. 

यह भी पढ़ें: 'दुनिया को खत्म कर देगा Apophis एस्टेरॉयड', ISRO चीफ ने तबाही को लेकर चेताया

शुक्र के चारों तरफ जो बादलों की परत है. उसमे एसिड है. इसलिए कोई भी स्पेसक्राफ्ट उसके वायुमंडल को पार नहीं कर पाता. सौर मंडल की उत्पत्ति की जानकारी के लिए शुक्र की स्टडी जरूरी है. शुक्र और मंगल ग्रह लगभग एक जैसे ग्रह हैं. वहां कभी न कभी तो जीवन रहा होगा.  

भारत का पहला शुक्र मिशन है शुक्रयान

Advertisement

28 में लॉन्चिंग नहीं हुई तो 2031 में बेहतरीन लॉन्च विंडो मिलेगा. शुक्रयान ऑर्बिटर मिशन है. यानी स्पेसक्राफ्ट शुक्र के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए स्टडी करेगा. इसमें कई साइंटिफिक पेलोड्स होंगे. लेकिन सबसे जरूरी दो पेलोड्स हैं- हाई रेजोल्यूशन सिंथेटिक अपर्चर रडार और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार होंगे. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से गिरा 104 सैटेलाइट छोड़ने वाला भारतीय रॉकेट... 7 साल पहले हुई थी लॉन्चिंग

शुक्रयान अंतरिक्ष से शुक्र ग्रह की भौगोलिक सरंचना और ज्वालामुखीय गतिविधियों की स्टडी करेगा. उसके जमीनी गैस उत्सर्जन, हवा की गति, बादलों और अन्य चीजों की भी स्टडी करेगा. शुक्रयान एक अंडाकार कक्षा में शुक्र के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. 

चार साल तक करेगा शुक्र ग्रह की स्टडी

शुक्रयान मिशन की लाइफ चार साल की होगी. यानी इतने समय तक के लिए स्पेसक्राफ्ट बनाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रयान को GSLV Mark II रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. शुक्रयान का वजन 2500 किलोग्राम होगा. इसमें 100 किलोग्राम के पेलोड्स लगे होंगे. इसमें फिलहाल 19 पेलोड्स लगाए जाएंगे. इसमें जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस और रूस के पेलोड्स भी लगाए जा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement