Advertisement

एक भूकंप ने बदल दिया Japan के तटों का नक्शा, समंदर के अंदर से बाहर निकली जमीन... 4 तस्वीरों से समझें अंतर

सिर्फ एक भूकंप ने Japan के Noto प्रायद्वीप के तटों का नक्शा बदल दिया. नोटो प्रायद्वीप के तट 90 km लंबे हैं. अब इनका जो हिस्सा समंदर के अंदर था. वो बाहर आ चुका है. करीब 4 वर्ग किलोमीटर जितना बड़ा इलाका समंदर से बाहर निकल आया है. एक जनवरी 2024 को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था.

1 जनवरी 2024 को आए भूकंप ने जापान के बहुत बड़े इलाके को प्रभावित किया है. जमीन समंदर से बाहर निकल कर बाहर आ गई है. (सभी फोटो-वीडियोः Nahel Belgherze/NHK News/ANN News) 1 जनवरी 2024 को आए भूकंप ने जापान के बहुत बड़े इलाके को प्रभावित किया है. जमीन समंदर से बाहर निकल कर बाहर आ गई है. (सभी फोटो-वीडियोः Nahel Belgherze/NHK News/ANN News)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

Japan में 1 जनवरी 2024 को 7.6 तीव्रता के भूकंप ने तटों का नक्शा बदल दिया है. नोटो प्रायद्वीप (Noto Peninsula) के 90 किलोमीटर लंबे तट कई जगहों पर 13 फीट ऊपर उठ गए हैं. तो कई जगहों पर तटों से पानी 800 फीट से ज्यादा पीछे खिसक गया है. कुल मिलाकर चार वर्ग किलोमीटर का इलाका जो समंदर के अंदर था, वो बाहर आ चुका है. 

Advertisement

इस स्टोरी में नीचे दिए गए तस्वीरों के तीन कॉम्बीनेशन में आपको ये बात स्पष्ट तौर पर दिख जाएगी... कि इतनी तीव्रता का भूकंप क्या-क्या कर सकता है. इन तस्वीरों नाहेल बेलघेर्ज (Nahel Belgherze) ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है.

अगर आप चार वर्ग किलोमीटर का इलाका समझना चाहते हैं तो इसे न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की लंबाई से नाप सकते हैं. यह इलाका 3.4 वर्ग किलोमीटर का है. किसी देश के हिसाब से 4 वर्ग किलोमीटर का इलाका बहुत बड़ी बात नहीं है. लेकिन जब यह किसी छोटे से राज्य यानी परफेक्चर के लिए कही जाती है, तो ये बहुत ज्यादा बड़ी बात होती है. 

जापान में कुल मिलाकर 47 परफेक्चर हैं. ये वर्गीकरण क्षेत्रफल के अनुसार किया गया है. नोटो प्रायद्वीप पर सबसे बड़ा परफेक्चर इशिकावा (Ishikawa) का है. यहीं पर चार वर्ग किलोमीटर का इलाका बढ़ा है. नीचे दिए गए ग्राफ में इसकी डिटेल जानकारी है कि कैसे द्वीप चार मीटर ऊपर उठा (Vertical Displacement) है. जबकि 2 मीटर फैला है यानी Horizontal Diplacement. 

Advertisement

कुछ जगहों पर तो जमीन ही पूरी की पूरी पश्चिम दिशा की तरफ खिसक गई है. वह भी दो मीटर या उससे ज्यादा. इशिकावा के वाजिमा में भूकंप की वजह से तट 250 मीटर खिसक गया है. प्रायद्वीप के उत्तर में मौजूद बंदरगाहों से समंदर का पानी खिसकर कर पीछे चल गया है. पूरा का पूरा पोर्ट खाली हो चुका है. जहां कई फीट गहराई थी, अब वहां सूखा पड़ा है. 

जापानी मीडिया संस्थान अशाई शिम्भून के मुताबिक इशिकावा परफेक्टर के 15 फिशिंग तट भूकंप के बाद ऊपर उठ चुके हैं. भूकंप की वजह से कई तट सूख से गए हैं. अब तटों पर नावों का पहुंचना मुश्कल हो गया है.

टोक्यो यूनिवर्सिटी के के शोधकर्ताओं ने कहा है कि भूकंप के बाद नोटो प्रायद्वीप में काइसो से आकासाकी तक दस जगहों पर तटीय जमीन ऊपर उठी है. यानी तट से समंदर की दूरी बढ़ गई है. इसे कोसीस्मिक कोस्टल अपलिफ्ट कहते हैं. आकासाकी बंदरगाह पर 14 फीट ऊंची सुनामी लहरें आई थीं. यह पता चला है वहां की इमारतों की दीवारों पर पड़े निशान से. जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के ALOS-2 सैटेलाइट ने भी कोस्टल अपलिफ्ट को दर्ज किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement