Advertisement

जापान का रॉकेट टेस्ट फिर हुआ फेल, धमाके के कारण मिशन में देरी

जापान के एपीसिलॉन एस रॉकेट के इंजन टेस्ट में धमाका होने से मिशन फिर से टल गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन अंतरिक्ष कार्यक्रम को देरी का सामना करना पड़ेगा.

जापान में एपीसिलॉन एस रॉकेट के इंजन टेस्ट के दौरान धमाका हो गया. (फोटो- REUTERS) जापान में एपीसिलॉन एस रॉकेट के इंजन टेस्ट के दौरान धमाका हो गया. (फोटो- REUTERS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जेएएक्सए (JAXA) को एक बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को हुए एपीसिलॉन एस (Epsilon S) रॉकेट के इंजन टेस्ट के दौरान धमाका हो गया, जिससे आग लग गई. यह हादसा देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को और देरी में डाल सकता है. एजेंसी ने बताया कि मार्च के अंत तक रॉकेट लॉन्च करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसमें महीनों की देरी हो सकती है.  

Advertisement

क्या हुआ टेस्ट के दौरान?  

टेस्ट के दौरान, दूसरे चरण के मोटर में इग्निशन के 49 सेकंड बाद धमाका हुआ, जिससे आग लग गई. यह घटना जापान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित तनेगाशिमा स्पेस सेंटर में हुई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, धमाके से सेंटर को नुकसान पहुंचा और आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा.  

कारण अभी साफ नहीं  

जेएएक्सए के प्रोजेक्ट मैनेजर ताकायुकी इमोटो ने कहा, 'हमें खेद है कि हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. लेकिन अच्छी बात यह है कि यह समस्या जमीन पर टेस्ट के दौरान सामने आई, उड़ान से पहले.' उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच और जरूरी सुधार में कई महीने लग सकते हैं.  

बार-बार हो रहे फेलियर  

Advertisement

एपीसिलॉन एस रॉकेट का यह इंजन टेस्ट पहले भी फेल हो चुका है. पिछले साल जुलाई में एक टेस्ट इग्निशन सिस्टम में खराबी के चलते फेल हुआ था. इससे पहले 2022 में पिछली पीढ़ी के एपीसिलॉन रॉकेट की लॉन्चिंग भी असफल रही थी.  

जेएएक्सए का स्पेस प्रोग्राम पर असर  

जेएएक्सए ने यह रॉकेट आईएचआई एयरोस्पेस के साथ मिलकर बनाया है. मंगलवार की घटना के बाद टोक्यो के शेयर बाजार में आईएचआई के शेयर 7% तक गिर गए. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वे घटना की जांच कर रहे हैं.  

जेएएक्सए की दूसरी बड़ी रॉकेट सीरीज H3, जिसे मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज ने बनाया है, ने इस साल तीन सफल लॉन्च किए हैं. लेकिन एपीसिलॉन एस के बार-बार फेल होने से जापान का स्पेस प्रोग्राम लगातार देरी का सामना कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement