Advertisement

Nainital: नैनी झील का जलस्तर गिरा, पर्यटकों को हो सकती है पानी की किल्लत

नैनीताल जाने वाले पर्यटकों को आने वाले समय में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि नैनी झील का जलस्तर घटकर सात फीट पर पहुंच गया है. लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ है. पिछले साल जनवरी में इसका जलस्तर 9 फीट 3 इंच पर था.

नैनी झील के किनारे बने मां पाषाण देवी मंदिर के पास दिख रहा है पानी का कम स्तर. नैनी झील के किनारे बने मां पाषाण देवी मंदिर के पास दिख रहा है पानी का कम स्तर.
लीला सिंह बिष्ट
  • नैनीताल,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

नैनीताल में आने वाले समय में पर्यटकों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. वजह ये है कि प्रसिद्ध नैनी झील का जलस्तर घटकर सात फीट पर हो गया है. जबकि पिछले साल जनवरी महीने में ये 9 फीट 3 इंच था. लंबे समय से लंबे समय से बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते अधिकांश जलस्रोत सूखने की कगार पर जा पहुंचे हैं. वहीं, नैनी झील का जलस्तर घटकर 7 पहुंच गया है. 

Advertisement

हर दिन नैनी झील के जलस्तर में 4 इंच से 6 इंच तक की गिरावट दर्ज हो रही है. नैनीताल शहर के इर्द-गिर्द जलस्रोतों पर निर्भर रहने वाले वाले क्षेत्रीय लोगों के सामने पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है. जनवरी 2022 में नैनी झील लबालब भरी थी. इस साल बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते नैनी झील का जलस्तर 7 फीट पर पहुंच गया है. जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल आने वाले पर्यटकों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो सकता है. 

झील के किनारे देख साफ लगता है कि पानी कम हो गया है. 

बारिश और बर्फबारी ना होने से नैनी झील ही नहीं बल्कि नैनीताल जिले के काश्तकार भी काफी मायूस हैं. नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी ना होने से रामगढ़, मुक्तेश्वर, धारी समेत आसपास के इलाकों में होने वाले पहाड़ी फल आडू, काफल, पुलम, खुमानी, सेब, नाशपाती की खेती सूखने की कगार पर पहुंच गई है. 

Advertisement

सूखाताल समेत आसपास कि रिचार्ज झीलें भी खाली

नैनी झील को साल भर पानी देने वाली अन्य जल स्रोतों को रिचार्ज करने वाली झील यानी कैचमेंट एरिया इन दिनों पूरी तरह से सूखा हुआ है. जिससे नैनी झील के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. अगर समय रहते नैनीताल में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई तो गर्मियों में नैनीताल वासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा. 

घटते जलस्तर को दिखाता स्केल. 

बीते 10 साल में नैनी झील का जलस्तर वह बारिश  

जनवरी 2014   4 फीट 9 इंच      8 एमएम बारिश 
जनवरी 2015   5 फिट 10 इंच    236 एमएम बारिश 
जनवरी 2016   2 फीट 11 इंच     10 एमएम बारिश 
जनवरी 2017   8 इंच                8 एमएम बारिश 
जनवरी 2018   3 फीट 9 इंच      0 एमएम 
जनवरी 2019   6 फिट 1 इंच      0 एमएम 
जनवरी 2020   6 फीट              89 एमएम 
जनवरी 2021   5 फीट 1 इंच      42 एमएम 
जनवरी 2022   9 फीट 3 इंच      82 एमएम 
जनवरी 2023   7 फीट              1 एमएम बारिश

Advertisement

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके वर्मा ने बताया कि वर्तमान में नैनी झील का जलस्तर करीब 7 फीट के आसपास है. पिछले साल की अपेक्षा झील का जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है. नैनीताल में बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते नैनी झील में गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि झील का जलस्तर नियंत्रित करने के लिए बारिश के पानी पर निर्भर रहना होता है. 
 
नैनीताल के जाने-माने पर्यावरणविद् अजय रावत बताते हैं कि बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते नैनी झील का जलस्तर लगातार गिर रहा है. आने वाले पर्यटन सीजन वह गर्मियों के दौरान नैनीताल के साथ झील का जलस्तर मैदानी क्षेत्र के हल्द्वानी, कालाढूंगी समेत आसपास के आबादी क्षेत्र के लोगों को प्रभावित करेगा. क्योंकि गर्मियों में नैनी झील का पानी मैदानी क्षेत्रों के जल स्रोतों और नदियों को पानी देता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement