Advertisement

आदमखोर का आतंक... नैनीताल में 10 दिन में तीन महिलाओं की मौत, पता नहीं चल रहा हमला तेंदुए का या बाघ का

नैनीताल में 10 दिनों में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. वजह है एक आदमखोर का आतंक. मंगलवार को भी एक तेंदुए ने हमला करके 18 साल की युवती की जान ले ली. फिलहाल लोग वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. जंगलों से बाहर निकल कर इंसानों पर हमला करने वाले जानवर को लेकर कन्फ्यूजन है. हमला बाघ कर रहा है या तेंदुआ.

नैनीताल में आदमखोर जानवर द्वारा मारी गई युवती का शव लेकर भीमताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग. नैनीताल में आदमखोर जानवर द्वारा मारी गई युवती का शव लेकर भीमताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग.
लीला सिंह बिष्ट
  • नैनीताल,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

नैनीताल के पदमपुरी क्षेत्र में गुलदार यानी तेंदुए के हमले में 18 साल की युवती की जान चली गई. बीते 10 दिनों में आदमखोरों के हमले में तीन लोग मारे गए हैं. क्षेत्र में लगातार बढ़ ही आदमखोर जानवर की दहशत के चलते लोग नाराज है. बुधवार की सुबह सैकड़ों लोगों ने भीमताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतक का शव रखकर जाम लगाया. प्रदर्शन किया. 

Advertisement

स्थानीय लोग वन विभाग पर लापरवाही पर रखने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि लोगों का कहना है कि गुलदार के आतंक को देखते हुए कई बार उन्होंने गांव में वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए. 

आदमखोर जानवर के हमले में मारी गई युवती का शव लेकर भीमताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके प्रदर्शन किया. लोगों ने जानवर को पकड़ने की मांग की. वन विभाग की लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया. 

गांव समेत पूरे ब्लॉक में आदमखोर को पकड़ने के लिए पिजरें लगवाए जाए. ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. हुआ यूं कि भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार शाम 5 बजे खेत में चारा काट रही 18 वर्षीय निकिता शर्मा पुत्री विपिन चंद्र शर्मा को आदमखोर जानवर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. लोगों को ये कन्फ्यूजन है कि हमला तेंदुआ कर रहा है या बाघ.

Advertisement

इससे पहले भी दो बार हो चुकी ऐसी घटना

किशोरी का शव दो किमी दूर से बरामद हुआ. इससे पहले भी आदमखोर जानवर दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है. मंगलवार शाम घात लगाए आदमखोर जानवर ने अचानक निकिता पर हमला किया. उसे जंगल की ओर लेकर जाने लगा. परिजनों के हल्ला मचाने के बाद जानवर शव छोड़कर जंगल में चला गया. 

तेंदुआ है या बाघ... पता कर रहा है वन विभाग

अपनी टीम के साथ पहुंचे डीएफओ ने घटनास्थल का दौरा किया. इस हिंसक वन्यजीव के गुलदार या बाघ होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. कुछ ही दिन पहले तेंदुए को मुख्य वन संरक्षक द्वारा आदमखोर घोषित किए जाने पर हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था. जिसमें कोर्ट ने कहा था कि इस हिंसक जानवर को खदेड़ने, पिंजरे में पकड़ने या ट्रेंक्यूलाइज कर रैस्क्यू सेंटर भेजने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि जब तक मुख्य वन संरक्षण संतुष्ट होंगे तभी किसी हिंसक जानवर को मारने की अनुमति दी जाएगी.   

हो रही है जानवर की तलाश... बोले एसडीएम

एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि हिंसक जानवर की तलाश हो रही है. लोग घर में सुरक्षित रहें. अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल न जाएं, उसकी व्यवस्था गांव में ही करा दी गई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement