Advertisement

पहाड़ जैसी लहरें...इंग्लैंड में आया ऐसा तूफान लगा समुद्र पूरा शहर निगल लेगा, देखिए Video

ब्रिटेन में अटलांटिक तूफान नोआ (Storm Noa) की वजह से समुद्र में काफी ऊंची लहरें दिखाई दीं. इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विशालकाय लहरों को देखकर लगता है जैसे बर्फीले पहाड़ हों. लहरों को देखकर आखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन असल में ये लहरें हैं.

लहरे इतनी ऊंची हैं कि किनारे पर खड़े लोग बौने लग रहे हैं (Photo: Twitter) लहरे इतनी ऊंची हैं कि किनारे पर खड़े लोग बौने लग रहे हैं (Photo: Twitter)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

आपने बहुत से तूफानों की तस्वीरें देखी होंगी, समुद्र में आने वाली ऊंची लहरों को भी देखा होगा, लेकिन इस नज़ारे को देखकर दिल दहल जाएगा. ब्रिटेन में अटलांटिक तूफान नोआ (Storm Noa), 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज़ हवाओं और ऊंची लहरों के साथ केप कॉर्नवाल (Cape Cornwall) से टकराया.

इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें समुद्र से आ रही विशालकाय लहरें देखी जा सकती हैं, जिनके आगे चट्टान की दीवार के पास खड़े लोग बौने नज़र आ रहे हैं. लहरों को देखकर आखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है, यूं लग रहा है जैसे सामने ऊंचा पहाड़ हो. लेकिन असल में ये लहरें हैं.

Advertisement

 

दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में तटीय क्षेत्रों, खासकर डेवोन और कॉर्नवाल के सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के लिए हवाओं से जुड़ी येलो वेदर वार्निंग जारी की गई थी, साथ ही, मौसम विभाग ने लोगों को बिजली कटौती और यात्रा अवरोध होने की भी चेतावनी दी थी. 

नोआ तूफान की वजह से समुद्र में उठी ऊंची लहरें (Photo: AFP)

मंगलवार की रात रोशडेल इलाके में 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. कई दुर्घटनाएं होने की भी खबर है. यहां एक लॉरी उलट गई.

 

डेवॉन के स्पेंस कॉम्बे में पेड़ एक महिला की कार पर गिर पड़ा जिससे कार कुचल गई और महिला उसमें फंस गई. बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया. तूफान की से हैम्पशायर में खंभे गिरे जिससे एक महिला घायल हो गई. 

Advertisement
 तस्वीर को देखकर लहरों की ऊंचाई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है (Photo: Twitter/Gyll King)

मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे सप्ताह मौसम खराब रहने की उम्मीद है. अनुमान है कि तटीय इलाकों में 75 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. तेज़ हवाओं की वजह से मौसम विभाग ने यात्रा में अवरोध होने की भी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि सड़क, रेल, हवाई और फेरी से आना-जाना बाधित रह सकता है. 

येलो वार्निंग दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के ज़्यादातर हिस्से को कवर करती है, जो वेल्श तट के उत्तर तक फैली हुई है, साथ ही इंग्लैंड के दक्षिणी तट और केंट को कवर करती है. उत्तरी आयरलैंड इस वार्निंग में शामिल नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement